Paytm payments bank में account open कैसे करे
#Digital_India के योगदान में Paytm का एक बड़ा सहयोग – Paytm Payments Bank. एक ऐसी बैंक जहा खाता खोलने के लिए आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं बल्कि बैंक आपके घर आएगी. जी हां, सही सुना आपने , अब आप घर बैठे अपना Bank account फ्री में open कर सकते है. आज के यह post में हम paytm payments बैंक क्या (Paytm payments bank kya hai) है और Paytm payments bank में account open कैसे करे यह विस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
Paytm payments bank kya hai? What is Paytm payments bank in Hindi?
आपको paytm पता ही होगा. यह एक virtual money wallet है जिसे आप किसी भी Paytm user को कुछ ही क्षण में पैसे भेज सकते है. हालही में paytm ने अपने नए बैंक की स्थापना की है जिसे paytm payment bank से जाना जता है. यह एक virtual saving account बैंक है जिस में आप अपना saving account खोल सकते है.
यह Bank को RBI की तरफ से मान्यता दी गयी है इसके वजह से आप saving account में मिलने वाली सभी सुविधाएँ मिलती है. Paytm Payments Bank में account open करने के लिए आपको कही पर भी जाने की जरुरत नहीं. आपक घर बैठे ही कुछ मिनटों में आपना खाता खोल सकते है.
Paytm Payments Bank में खाता खोलने के लिए जरुरी documents
Paytm saving account खोलने के लिए आपको निचे दिए गए documents का सिर्फ number दर्ज करना पड़ता है.
- Aadhar Card
- Valid Mobile Number (Aadhar card से जुदा हुआ)
Paytm payments bank account open कैसे करे – step by step procedure
निचे कुछ steps दिखाए गए है, वह steps से आप आसानी से Paytm payments bank account open कर सकते है.
- Step1: सबसे पहले आपको Paytm app अपने फ़ोन में install करे और login करे.
- Step2: अब homepage से Bank के icon पर क्लिक करे
- अब आपको Paytm payments Bank के कुछ features बताये जायेंगे. यहाँ पर open your saving account button पर क्लिक करे.
- अब Paytm Bank के लिए PIN number set करे और अगले स्क्रीन से PIN को दुबारा type करे और सही होने की पुष्टि करे.
- अगले स्क्रीन पर आपको nominee add करने को कहा पूछा जायेगा. अगर आपको nominee add करना है तो I want to add nominee now पर क्लिक करे और सभी डिटेल्स भरे. अगर आपको nominee add नहीं करना है तो दूसरा option select करे और Proceed button पर क्लिक करे.
- अगले स्क्रीन पर आपको Aadhar Card number और आपका Aadhar card पर लिखा हुआ नाम दर्ज करना है. दोनों डिटेल्स भरने पर I agree के सामने tick करे और Proceed button पर क्लिक करे.
- अब आपके mobile number पर Aadhar verification OTP प्राप्त होगा. यह OTP दिए गए बॉक्स में type करे और Aadhar number verify करे.
- अगले स्क्रीन से आपको physical KYC करने के विकल्प दिखाई देंगे.
1. At your nearby KYC Point – सबसे फेले location permission को allow करे. यहाँ पर आपको आपके नजदीकी Paytm KYC Point का नाम और address की list दिखाई जाएगी. आप अपने नजदीकी Paytm KYC point में जा कर Fingerprint verification पूरा कर सकते है.
2. At your Doorstep – यह विकल्प से Paytm executive आपके पे आ कर आपका Finger Print Verification पूरा करेंगे. आपको बस आपना address सही सही भरना है, कुछ ही दिन में आपके घर पर आ कर Paytm KYC पूरा होगा. - KYC पूरा होते ही आपको अपना account number और IFSC code के बारे में SMS के द्वारा बताया जायेगा.
जरुर पढ़े – BHIM app क्या है? BHIM app को कैसे इस्तेमाल करते है?
Paytm Payments Bank के द्वारा दी जाने वाली सुविधाए
जैसे ही आपका saving account ओपन हो जाता है, आपको saving account की सभी सेवाएँ paytm के द्वारा दी जाती है. यह सभी सेवाएं निचे विस्तार में बताई गयी है.
- Digital Debit Card – Paytm Payments Bank में आपको एक virtual Rupay card मिल जाएगा जिससे आप online shopping, online payment जैसे Bill payment, movie ticket, cab booking आदि कर पाएंगे.
- BHIM UPI – आप अपना paytm account को BHIM UPI से लिंक कर सकते है जिससे आप किसी भी समय जल्दी पैसे भेज सकते है. अपना UPI ID create करने के लिए Bank tab से UPI option पर क्लिक करे और बैंक account को जोड़कर अपना VPA बना ले.
- Saving Account – आपको account number और IFSC code के साथ अपना saving account मिलेगा जिसे RBI द्वारा मान्यता दी गयी है और पूरी तरह सुरक्षित है. आप अपना account details दे कर NEFT द्वारा पैसे प्राप्त कर सकते है.
- Cheque Book – आपको account के साथ चेक बुक भी मिलेगा. लेकिन paytm के अनुसार यह सुविधा अभी उपलध नहीं है और जल्दी ही उपलब्ध करायी जायेगी.
- Physical Debit Card – अन्य बैंक की तरह ही आपको Paytm Payments Bank के साथ debit card मिलेगा जो की Rupay card है. आप यह card paytm app से आर्डर कर सकते है जिसके लिए आपको 125 Rs. देने होंगे.
Paytm Payments bank Interest Rate कितना है?
Paytm bank एक saving बैंक है जो जीरो balance पर भी चलता है. यह बैंक में आपको 4% का interest rate मिलता है. आप यह बैंक से unlimited online transactions भी कर सकते है जो किसी और bank में नहीं कर सकते.
Paytm Payments Bank IFSC Codes
payments बैंक में account खोलने के बाद आपको paytm app के bank tab में आपके saving account से जुडी सभी डिटेल्स बतायी जायेगी. इसी section में आपको अपना account number , IFSC number आदि दिखाया जायेगा. अगर आपको किसी कारण bank branch और IFSC नही मिल रहे तो आप के लिए सभी paytm payments bank की सभी branch की details निचे दी गयी है.
IFSC Code | PYTM0123456 |
Bank | PAYTM PAYMENTS BANK LTD |
Address | B-121, Sector-5, Noida-201301 |
District | GAUTAMBUDDHNAGAR |
State | UTTAR PRADESH |
Branch | NOIDA |
Phone number | 8800742626 |
Branch Code | 123456 |
जरुर पढ़े – Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी
मुझे उम्मीद है की आपको Paytm Payments Bank kya hai इसके बारे में जानकारी मिली होगी और आप आसानी से Paytm Payments Bank में खाता खोल सके होंगे. आपके सवाल, सुझाव comment के जरिये जरुर बताये.
cass return nahi ho raha kaise hoga.mobile recharg karne par
Hello Rajesh, agar aapko cashback mila hai to wah amount aap bank me nahi bhej sakte. lekin agar aapne paytm me paise add kiye hai ya kisi ne aapko bheje hai to aap add to bank ke option se vah paise bank me bhej sakte hai