Domicile Certificate Online कैसे निकाले. अधिवास प्रमाणपत्र की पूरी जानकारी हिंदी में

Domicile Certificate online apply

Domicile certificate को Residential certificate भी कहा जाता है. यह document college admission के दौरान या किसी सरकारी काम के लिए ज़रुरी होता है. यह आर्टिकल में Domicile Certificate Online कैसे बनाए यह विस्तार में बताया गया है. अगर आप पालक या छात्र है और कॉलेज में admission लेना चाहते है तो यह गाइड से आपको online domicile certificate apply करने की सभी जानकारी मिल जाएगी.

Domicile Certificate kya hai? Domicile certificate Meaning in Hindi

अधिवास प्रमाणपत्र याने की Domicile Certificate एक ऐसा document है जिससे आप 15 साल से किसी एक ही राज्य में रह रहे है  इसका प्रमाण देता है. यह certificate में आपका Name, Address, Age और Nationality सहित आप यह पते पर १५ साल से  अधिक निवास कर रहे है यह बताया जाता है. इसे Residential certificate या अधिवास प्रमाणपत्र भी किया जाता है.

College admission के दौरान selection process में domicile certificate की जरुरत पड़ती है. अगर आप engineering, medical विभाग में admission लेते समय CAP round के दौरान आपको domicile certificate माँगा जाता है.

लेकिन कई logo को इसके बारे में पता नहीं होता और सही समय में उनका domicile certificate नहीं बन पाता. Online Domicile certificate apply करने की process से यह काम आप घर बैठे और जल्दी कर सकते है.

Required documents – Domicile Certificate Online निकालने के लिए ज़रुरी Documents

नीचे दिए गए टेबल में ज़रुरी documents की लिस्ट दी गयी है. हर एक column से कोई भी एक document ज़रुरी है. आप domicile certificate form भरने से पहले सभी ज़रुरी documents scan कर के रखे.

 Identity Proof

 Address Proof

 Other Document

 Age Proof (In Case of Minor)

Residence Proof

 Mandatory Documents

PAN Card Passport Water Bill SFC Certificate Residence Proof by Talathi Self-Declaration
Passport Water Bill Ration Card Bonafide Certificate Residence Proof by Gram Sevak
RSBY Card Ration Card Rent Receipt School Leaving Certificate Residence Proof by Bill Collector
Aadhaar Card Aadhaar Card Voter List Fee Fathers Domicile Certificate
Voter ID Card Voter ID Card Telephone Bill Extract from primary school entry
Driving License Telephone Bill Electricity Bill
Photo of Applicant Driving License Marriage certificate
Signature of Applicant Electricity Bill Property Tax Receipt
Identity card issued by Govt or Semi Govt organisations Property Tax Receipt Extracts of 7/12 and 8 A/ Rent Receipt
Extracts of 7/12 and 8 A/ Rent Receipt Residence Proof of Husband

ज़रुर पढ़े – LIC online payment कैसे करे

Domicile Certificate Online Apply कैसे करे? How to apply Domicile Certificate Online

Residential certificate online apply करने के लिए नीचे दी गयी steps follow करे.

  1. STAGE 1: आपको अपने राज्य के government portal पर जाना है. जैसे महाराष्ट्र के लिए aaplesarkar.mahaonline.gov.in, केरला के लिए edistrict.kerala.gov.in, Karnataka के लिए http://www.karnataka.gov.in, Delhi के लिए edistrict.delhigovt.nic.in.
  2. यह गाइड में हम महाराष्ट्र के mahaonline portal पर online domicile certificate apply कैसे करे यह जानेंगे. यह process अन्य राज्यों के portal के लिए कम अधिक प्रमाण में एक जैसी ही होगी.
  3. सबसे पहले AapleSarkar MahaOnline portal ओपन करे और register icon पर click करे.
    Domicile Certificate online apply
  4. अपने Aadhar card और mobile number के जारी portal पर रजिस्ट्रेशन process पूरी करे और user id, password ध्यान में रखे.
  5. अब login सेक्शन में User ID, Password और District दर्ज करे और login करे.
    Domicile Certificate online apply
  6. ओपन हो गए डैशबोर्ड के left साइड से Revenue Services के विकल्प का चुनाव करे.
    Domicile Certificate online apply
  7. स्क्रीन पर दिखाए गए लिस्ट में से age, nationality and domicile के option पर click करे.
  8. अगले स्क्रीन पर आपको Domicile Certificate Required Documents की list दिखाई जाएगी. यहाँ पर Page के bottom से Continue button पर click करे.
  9. अब आपके सामने एक form खुल जाएगा जिससे आपको सही सही पूरी तरह से भरना है.
  10. यह form में applicant details, beneficiary details, address details, Education Details, self-declaration form आदि सभी चीज़े दर्ज करे.
  11. यहाँ पर आपको domicile certificate क्यों निकलना चाहते है इसका reason देना होगा. जैसे for college admission purpose, for railway recruitment purpose आदि.
  12. सभी options complete होने के बाद I Accept button पर tick करे और Save button पर click करे.
  13. अब आपको बताया जायेगा की आप form Save करने पर कुछ भी details एडिट नहीं कर सकते. अब आप फिर से सभी details की जाँच करे और Save button पर click करे.
  14. STAGE 2: domicile certificate online apply करने के अगले stage में आपको Photograph और सभी ज़रुरी documents अपलोड करनी है. फोटो अपलोड करने से पहले स्क्रीन पर बताए गयी requirement को ज़रुर पढ़े और इसी तरह image फाइल बनाए.
    Domicile Certificate online apply
  15.  Identity Proof, Proof of Address, Other Documents, Age Proof (In Case of Minor), Residence Proof, Self Declaration, यह सभी sections में से कोई भी एक document की scan copy अपलोड करे. आप यहाँ पर DigiLocker के जरिए भी document import कर सकते है.
  16. सभी documents अपलोड करने के बाद Upload Documents पर click करे और अगले सत्गे में जाए.
  17. STAGE 3: अगले stage में आपको payment करना है . आप डेबिट card, क्रेडिट card या internet banking के जरिए online payment कर सकते है.

आपकी domicile certificate online apply करने की सभी process अब पूरी हो चुकी है. यह document generate होने में 15 दिन का समय लगेगा. 15 दिन बाद आप website पर login कर के domicile certificate download कर सकते है.

किसी कारण आपका domicile certificate form रिजेक्ट होता है तो dashboard से आप यह देख सकते है और correction कर के फिसरे Appeal कर सकते है.

यदि आप किसी कारण online domicile certificate नहीं निकल पा रहे है तो यह काम आप offline भी कर सकते है. यह तरीके में आपको अपने एरिया के नज़दीकी नागरी सुविधा केंद्र में जाना पड़ेगा. offline Process की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.

जरुर पढ़े – Driving Licence Online Apply कैसे करे

Offline तरीके से Domicile certificate कैसे निकाले

  1. अपने नजदीकी नागरी सुविधा केंद्र/ ई सेवा केंद्र/ सेतु में ऊपर दिए गए documents के साथ जाये.
  2. ऊपर दिए गए documents के साथ साथ आपको Affidivite certificate court fee stamp भी लगेगा.
  3. जरुरी charges payment करे और पूछे जाने पर signature आदि चीजे करे.
  4. अब कुछ दिन बाद आपको इन्तेजार करने के बाद फिरसे वह केंद्र पर जाए और domicile certificate प्राप्त करे.

जरुर पढ़े
>  Distance mba in India

 Distance mba in Delhi

Domicile Certificate FAQ. (बार बार पूछे जाने सवाल और उसके जवाब)

  1. Domicile Certificate Charges कितने है?

    Domicile certificate online apply करने के लिए कुछ charges देने पड़ते है. हर राज्य के लिए यह charges अलग अलग हो सकते है. महाराष्ट्र के लिए यह charges 50 Rs.

  2. Domicile Certificate मिलने में कितना टाइम लगता है?

    लगबघ 14 से 15 दिन में आपको domicile certificate मिल जाता है. अलग अलग राज्य के लिए यह समय बदल सकता है.

  3. Affidavite के लिए कितना चार्ज लगता है?

    offline domicile apply करने के लिए आपको Affidavite की जरुरत पड़ती है. यह document के लिए 60 Rs. से लेकर 100 Rs. का खर्चा आता है.

  4. बनाया गया offline/online Domicile Certificate Original है या नहीं ये कैसे जांचे?

    सर्कार ने portal से बनाया हुआ online कोई भी document की सत्यता जांचने के लिए सिस्टम बनायीं है. Verify your Certificate सेक्शन से अपने document में दिए गए barcode के numbers को दर्ज करे. सिस्टम में यह barcode verify हो जाने पर आपको यह document Original है या नहीं यह बताया जायेगा.

  5. documents और फोटो अपलोड करने में Error आ रहा है

    portal में आपको document का format और size कितनी होनु चाहिए यह बताया जाएगा. अगर आपके पास अलग format या ज्यादा size की scan image है तो आप इससे online image editor से required format में बदल सकते है और size कम कर सकते है.

  6. Online Domicile Certificate Track कैसे करे?

    certificate track करने के लिए portal के Track Your Application सेक्शन से अपना application ID दर्ज कर के track कर सकते है.

  7. 18 साल से कम उम्र के छात्र को domicile certificate कैसे बनाये

    अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है(Benificiary) तो आप अपने पिता या पालक (Applicant) के नाम से Residential Certificate बना सकते है. यह वक्त आपको Age certificate document अपलोड करना जरुरी होता है.

  8. Self-declaration form कैसे भरे?

    form भरते समय आपको Self-Declaration form की pdf फाइल download करने का option मिलेगा. यह फाइल को आप अपने computer में दोउनलोड करे और प्रिंट निकाले. अब यह form आप पाने हाथ से लिखकर भर दे और बाद में इसकी scan copy portal में अपलोड करे.

सारांश –

Domicile Certificate Online Apply करके आप बड़े ही आसानी से और जल्दी पा सकते है. यह document college addmission के दौरान या सरकारी नोकरी के दौरान उपयोगी आता है. आप offline तरीके से भी अपना residential certificate या अधिवास प्रमाण पात्र बना सकते है.

जरुर पढ़े – Online Voter ID card download कैसे करे. Full guide हिंदी में.

अपने सवाल और सुझाव आप हमें comment के जरिये बता सकते है. इसी तरह की अन्य उपयोगी जानकारी अपने Email में पाने के लिए दिए गए form में अपना email id औरName दर्ज करना न भूले.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

17 Comments

  1. nice sir pae muje banana he to uasake liya ke karana he hindi me bataae

  2. Hi, agar aapko domecile certificate bananaa hai to upar diya gaya article padhe aur online apply kare.

  3. Me Other state se hu or Meri husband mp se h . Mujhe mp me 3years ho gye .Kya mujhe domicile certificate mil skta h mp ka.

  4. rohit kumar singh says:

    mai gujrat se hu mera one se ninth ka marksheet kho gya hai aur baki sare docoment hai mere pass to kase domicile cirtificate banaye ans den plz bhaut arrgent hi mere liye

  5. VINAY RAMSHANKAR SHUKLA says:

    मुझे महाराष्ट्र में रहते हुए 17 साल हो गए है ,मेरा जन्म दूसरे स्टेट में हुआ है और वहीं पढ़ाई भी किया, क्या मेरा भी डोमिसाइल सर्टिफिकेट बन सकता है

  6. ji ha, 15 saal se upar agar aap kisi bhi rajya me lagatar rehte hai aapko vah rajya ka deecile mil sakta hai. Lekin aapko 15 saal ka residential proof dena jaruri hai.

  7. Amol godse says:

    Domicile certificate …एकदा काढलेला domicile certificate किती वर्षयापर्यंत चालेल सर ?…. please answer sir

  8. Hello Amol,
    एकदा काढलेला domicile certificate lifetime चालेल.

  9. Moreshwar says:

    Aadhar kard ,reshan kard light bil, grampanchayt dakhala,

  10. Anu Anoop says:

    बेहतरीन जानकारी ,

    काफी अच्छे से अपनी बात को आपने समझाया है !!

  11. Mere pas domicile certificate nahi hain mujhe talathi form bharna hain kya main without domicile form nahi bhar sakti hu?

  12. Vishal Patwa says:

    सर क्या आप बता सकते हैं क्या सेल्फ डिक्लेरेशन डोमिसाइल के लिए कहा से लाए।
    मुझे आपके जवाब का इंतजार रहेगा। धन्यवाद

  13. Keshav kamboj says:

    Keshav

  14. Sir domacil me nam glt hai kya kre dobara bna skte hai kya

  15. aap apna naam tehsil office me jaa kar correct kar sakte hai

  16. Jaswant jalwal says:

    Mujhe Domicile ban vani h

  17. Hi,
    How to obtain residence certificate