WhatsApp Payments क्या है? whatsApp की मदद से पैसे भेजे
Facebook द्वारा संचालित Whatsapp, दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Instant messaging app है. भारत में भी Whatsapp चलने वालों की संख्या कई ज्यादा है. Digital India की सहायता में अब Whatsapp भी अपने कदम जमा रहा है. अब आप Whatsapp की मदद से payment कर सकेंगे. यह की article में Whatsapp payments क्या है? Whatsapp में bank account link कैसे करे? Whatsapp के जरिए payment transfer कैसे करे? इसके बारे में विस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
Whatsapp Payments क्या है. What is Whatsapp Payments in Hindi
हाल ही में Whatsapp ने अपने सिस्टम में Peer-to-peer (P2P) सिस्टम का समावेश किया है. इसके चलते अब आप Whatsapp app से ही किसी भी व्यक्ति को payment भेज सकते है प्राप्त कर सकते है.
Whatsapp Payments में UPI (Unified Payments Interface) का सपोर्ट लिया गया है, और ICICI बैंक के द्वारा संचालित किया गया है.
सध्य स्थिति में Whatsapp ने India में 10 लाख Whatsapp users के साथ payment service की testing start कर दी है. और कुछ ही दिन में सभी users के लिए Whatsapp Payments का option मिल जाएगा.
Whatsapp Payments features in Hindi
- आपको किसी भी प्रकार को कोई भी चार्ज पे नहीं करना पड़ेगा.
- UPI सपोर्ट के चलते Whatsapp payments से आप किसी भी समय transaction कर सकेंगे.
- Whatsapp payment में आपको भी तरह की बैंक details ,जैसे account number, IFSC नंबर की जरुरत नहीं है, आपको सिर्फ sender का Whatsapp number पता होना ज़रुरी है.
- इस के अलावा आप किसी भी UPI Id पे payment भेज सकते है. इस में सामने वाले का Whatsapp नंबर भी लेने की जरुरत नहीं पड़ती.
Whatsapp payment feature अपने phone में तुरंत कैसे पाए
फ़िलहाल यह फ़ीचर beta users के लिए उपलब्ध है. लेकिन अब आप यह फ़ीचर अपने Whatsapp में तुरंत पा सकते है. इसके लिए नीचे दी गयी steps को फोलो करे.
- सबसे पहले play store से Whatsapp app को update करे.
- आपको ऐसे दोस्त की जरुरत पड़ेगी जो Whatsapp beta tester है, और उसे Whatsapp payment का फ़ीचर मिल चुका है.
- अब वह दोस्त के साथ अपना Whatsapp नंबर share करे.
- अब दोस्त को कहे की आपके नंबर की chat window open करे और attachment option पर click करे.
- अब use payment option दिखाई देगा, वहां पर click करे.
- अब स्क्रीन पर error message दिखाई देगा, वहाँ click करे.
- अब आप अपने phone में Whatsapp open करे और 3-dot menu से settings option पर click करे. वहाँ पर आपको Whatsapp payment का option दिख जाएगा.
इसी तरह आप दोस्त की मदद से अपने Whatsapp में payment option enable कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – Whatsapp को इस्तेमाल करे बिना फ़ोन नंबर के. Virtual Number for Whatsapp!!
Whatsapp payments कैसे set करे. How to link bank account for Whatsapp payment in Hindi
Whatsapp payment set करना बहुत आसान है. आपको नीचे दिए कुछ steps follow करने है.
ध्यान में रखे की Whatsapp payments set करने के लिए आपका Whatsapp number और Bank में registered mobile number same होना ज़रुरी है. अन्य था आप Whatsapp में बैंक account add नहीं कर पाएंगे.
- Whatsapp open करे और टॉप में दिए गए 3-dot menu से पर settings option पर click करे.
- Open हो गए screen पर अब payments option पर click करे.
- अब आपको payments setting का page दिख जाएगा. यहाँ से add bank account पर click करे.(आप एक से ज्यादा अकाउंट भी add कर सकते है.)
- दिखाई गए लिस्ट से अपनी बैंक का चुनाव करे.
- bank name पे click करते ही automatically आपका नाम, account नंबर के आखिरी 4 अंक screen पर दिखाई दिए जायेंगे.
- account नंबर पर click करते ही, बैंक account Whatsapp में add हो जायेगा.
आसान 6 steps में आप Whatsapp में बैंक account लिंक करा सकते है.
ज़रुर पढ़े – Whatsapp Business के बारे में पढ़े
Whatsapp से payment कसे करे? How to use Whatsapp payments to send money in Hindi
- जिसे payment भेजना है वह फ़्रेंड/रिश्तेदार का Whatsapp नंबर अपने phone में save करे और app में chat open करे.
- अब attachment option पर click करे.( pin symbol)
Open हो गए menu से दूसरा विकल्प, payment पर click करे.
- अब amount दर्ज करे और चाहे तो Note भी लिख सकते. और Send button पर click करे.
- अगले Step में आपको UPI PIN enter करने को पूछा जायेगा. ENTER UPI PIN button पर click करे और 6 digit/4 digit का पिन enter करे.
- लेकिन अगर आप चुने हुए बैंक के लिए पहली बार UPI इस्तेमाल कर रहे है तो और आपको UPI PIN नहीं मिला है तो DON’T KNOW UPI PIN पर click करे. यहाँ पर अपना debit card verify करे, आखिरी 6 digits, expiry date दर्ज करे और SMS में प्राप्त हुए OTP को दर्ज करे. अब UPI PIN set करने को कहा जाएगा. दो बार अपने पसंद का upi id set करे.
- PIN enter करते ही payment भेज दिया जाएगा.
Payment का यह तरीका 7 आसान steps में पूरा कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – Whatsapp business App क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
Whatsapp payment के बारे में कुछ जरुरी सवाल और जवाब. Frequently asked questions (FAQ’s) about Whatsapp payment
A. Whatsapp में बनाया गया UPI id कहा देखे?
– Whatsapp UPI id देखने के लिए settings – payment में जाए और बैंक के नाम पर click करे. आपको UPI id दिखाई जाएगा. हांलाकि हम अपनी पसंद का id नहीं बना सकते.
B. Whatsapp में बिना नंबर के पैसे भेज सकते है क्या?
– जी हां, आप sender के Whatsapp नंबर बिना उसके किसी भी अन्य UPI id पे पैसे भेज सकते है. इस स्थिति में आपको उसका सिर्फ UPI id पता होना ज़रुरी होता है. किसी भी UPI ID पे payment भेजने के लिए settings से payments option पर click करे और ↑ Send Payment पर click करे, और सबसे पहले option Send to पर click करे.
C. Bank Link करने के लिए कोई SMS charge लगता है क्या?
– Bank link करते समय आपको कोई SMS चार्ज नहीं देना पड़ता. Tez, PhonePe जैसे अन्य UPI apps में आपको SMS चार्ज लगता है.
D. Whatsapp payment के दौरान कोई समस्या आ गयी या payment Failed होने पर कहा contact करे?
– आपको को App में Help का option मिल जाता है. वहाँ से आप अपने प्रोब्लेम के बारे में Whatsapp को बता सकते है. App के settings से payments tab पर click करे और ? Help option पर click करे. वहाँ से आप पाने प्रोब्लेम को type करे. आप यहाँ पर screen shot भी add कर सकते है.
– ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp faq पढ़े.
- ज्यादा जानकारी के लिए Whatsapp faq पढ़े." } }] }
ज़रूर पढ़े – SBI अकाउंट में मोबाईल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे?
मुझे उम्मीद है की आपको Whatsapp payments के बारे में पता चल गया होगा. इसी तरह के अन्य articles के लिए geekhindi को visit करना न भूले.
Very useful post. thanks for share