SBI में मोबाईल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे? How to change mobile number in SBI Online
State Bank of India (SBI) भारत की सबसे बड़ी Public Sector बैंक है. भारत में सबसे ज्यादा खाता संख्या होने वाली यह बैंक ने अपने खातेदारों के लिए कई सारी online सुविधाएँ उपलब्ध कराई है. आप अपने एक Mobile Number Bank के से कई सारे काम कर सकते है. लेकिन क्या होगा जब आपका पुराना नंबर किसी कारण बंद हो गया या खो गया? या फिर आप अपना नया नंबर बैंक में रजिस्टर करवाना चाहते है. यह स्थिति में आप चाहेंगे की SBI में दिया हुआ registered नंबर change करे. अब आप यह काम Online कर सकते है. यह पोस्ट में SBI अकाउंट में मोबाईल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे (How to change mobile number in SBI) और इसके सभी तरीकों के बारे में विस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
अपने SBI account में अपना mobile नंबर कब और क्यों update करे? When and why to change mobile number in SBI in Hindi
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए कई सारी online सुविधाएँ उपलब्ध कराई है. Mobile number रजिस्टर करने से आप online shopping, transaction alerts, SMS banking जैसी अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है.
लेकिन ज्यादातर सेवाओं में आपको mobile number का रजिस्टर होना ज़रुरी होता है. इसी में अगर आपका registered नंबर खो गया तो आपके online काम रुक सकते है. इसी लिए अपना नया mobile नंबर sbi account में रजिस्टर करना ज़रुरी हो जाता है.
SBI अकाउंट में मोबाईल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे? How to change mobile number in SBI Online in Hindi
अपना mobile number update करने के लिए बैंक ने 3 रास्ते दिए है. यह सभी तरीकों को नीचे विस्तार में बताया गया है.
1. सबसे पहले online sbi से internet banking में login करे और main menu से My account and profile option पे click करे और नए window से Profile option का चुनाव करे.
2. अब अगले screen से Personal details/mobile option पर click करे.
3. अब अपना profile password type करे और submit करे. (ध्यान रखे profile password, login password से अलग होता है, 3 बार गलत password डालने पर आपका account 24 hrs के लिए लॉक हो सकता है.)
4. नए screen पर से आपको mobile number को change करने का option दिखा जाएगा. यहाँ से Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre) यह option पर click करे.
5. अब अपना नया mobile number 2 बार यहाँ type करे और Submit कर दे.
6. अगले screen पर आपको 3 तरीकों में से किसी 1 तरीके का चुनाव करने को कहा जायेगा. आपकी सुविधा के अनुसार किसी भी 1 method को select करे.
यह तीनों तरीके कुछ इस तरह होंगे.
- By OTP on both the Mobile Number
- IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM
- Approval through Contact Centre
अब हम यह तीनों तरीके विस्तार में जानेंगे.
ज़रुर पढ़े – LIC online payment कैसे करे
Method 1 – How to change mobile number in SBI By OTP on both the Mobile Number
कृपया ध्यान दे – यह method में आपके पास पुराना और नया ऐसे दोनों mobile number मौजूद होना ज़रुरी है. अगर आपके पास पुराना number मौजूद नहीं है तो आप method 2 और method 3 पढ़े.
Step1: “By OTP on both the Mobile Number” यह option का चुनाव करने के बाद अपना linked account number और Debit card को confirm करे.
Step2: अगले step में अपने debit की सभी details जैसे card number, expiry date, cardholder name, ATM PIN और CAPTCHA code दर्ज करे. और Proceed button पर click करे.
Step3: अगले screen पर payment gateway से 1 Rs. का transaction करना है. हालाँकि आपको इस का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यह transaction सिर्फ debit card confirm करने के लिए किया जाएगा.
Step4: Pay button पर click करते ही आपके नए और पुराने दोनों नंबर पर OTP और reference number प्राप्त होगा.
Step5: अब आपको दोनों नंबर से प्राप्त हुए OTP और reference नंबर को confirm करने के लिए 56767 पे message भेजना होगा. (यह message 4 घंटे के अंदर भेजे)
ACTIVATE <8 digit OTP value> <13 digit reference number> to 567676
E.g. ACTIVATE 12345678 UM12051500123
Validation पूरा होने के बाद आपका mobile number ATM, Branch और internet banking में update हो जाएगा. और आपका एस के बारे में SMS के जरिये बताया जायेगा.
ज़रुर पढ़े – CIF number kya hai? SBI CIF number कैसे पता करे?
Method 2 – How to change Mobile number in SBI by IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM
Step1: “IRATA: Internet Banking Request Approval through ATM” button option को select करने के बाद अपना linked account number और Debit card को confirm करे.
Step2: अब नए screen पर debit की सभी details जैसे card number, expiry date, cardholder name, ATM PIN और CAPTCHA code दर्ज करे. और Proceed button पर click करे.
Step3: अगले screen पर payment gateway से 1 Rs. का transaction करना है. हालांकि आपको इस का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यह transaction सिर्फ debit card confirm करने के लिए किया जाएगा.
Step4: Pay button पर click करने के बाद आपके screen पर आपका mobile number change request submit किये जाने का message दिखाई देगा और अगली step follow करने के लिए कहा जायेगा.
Step5: अब आपके नए mobile number पर Reference Number और 10 अंकों का IRATA reference number, SMS के जरिये प्राप्त होगा.
Step6: अब अपने नज़दीकी ATM machine में अपना atm card swipe करे और menu से Services tab को select करे और ATM PIN दर्ज करे.
Step7: Others tab से Internet Banking Request Approval के option को select करे.
Step8: screen पर पूछे जाने पर sms से प्राप्त हुआ 10 अंकों का IRATA reference नंबर यहाँ दर्ज करे.
Validation पूरा होने के बाद आपका mobile number ATM, Branch और internet banking में update हो जाएगा. और आपको इसी के बारे में SMS के जरिये बताया जायेगा. इसी तरह आसानी से आप how to change mobile number in SBI की प्रोसेस पुरी कर सकते है.
Method 3 – How to change Mobile number in SBI by Approval through Contact Centre
Step1: “Approval through Contact Centre” option को select करने के बाद अपना linked account number और Debit card को confirm करे.
Step2: अब नए screen पर debit की सभी details जैसे card number, expiry date, cardholder name, ATM PIN और CAPTCHA code दर्ज करे. और Proceed button पर click करे.
Step3: अगले screen पर payment gateway से 1 Rs. का transaction करना है. हालाकि आपको इस का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. यह transaction सिर्फ debit card confirm करने के लिए किया जाएगा.
Step4: Pay button पर click करने के बाद आपके screen पर आपका mobile number change request submit किये जाने का message दिखाई देगा और आपके नए mobile number पर reference number प्राप्त होगा.
Step5: अब 3 दिन के अंदर आपको आपके नए mobile पर sbi bank कर्मचारी की तरफ से कॉल आएगा. सबसे पहले आप उन्हें अपना referance number पूछे और सही है या नहीं यह जांचे. ( किसी fraud कॉल से बचने के लिए reference number की जाँच करना बेहद ज़रुरी है)
Step6: वह कर्मचारी आपको कुछ सवाल पूछेगा ( जैसे आपका new mobile नंबर क्या है?, आपका account number क्या है? आदि). सही जवाब देने पर आपकी mobile number change की request process की जायेगी.
सभी चीजों की पुष्टि होने के बाद आपका नया number Internet Banking, ATM और Branch में update हो जाएगा. How to change mobile number in SBI की यह मेथड से आप आसानी से अपना मोबाइल number ऑनलाइन अपडेट कर सकते है.
Video guide on how to change mobile number in SBI online
ज़रुर पढ़े – SBI ATM PIN Generation: नए SBI ATM Card का PIN Generate करने के तरीके
मुझे उम्मीद है की आपको How to change Mobile number in SBI का यह guide से मदद मिली होगी. इसी तरह की अन्य उपयोगी जानकारी के लिए geekhindi को दुबारा विजिट करना न भूले. आप हमारे weekly newsletter से सभी नए articles को अपने mail में पा सकते है. इसके लिए हमारे subscription form में आपका नाम और email ID जरुर दर्ज करे.
Sir main 3-4 baar try kr chuka hau pr nya no. Register nhi Ho rha h
Hi, aapko kya problem aa rahi hai?
Mobile phone no. Aad karna h
9033687088
Sir mera Mobile number band ho gya hai new number ko sms se kaise add kare please sir help kare.
Plz sir help
Mobile number update
sir.mera mobail nu.kho0gaya h lekin naya number jodna h lekin sbi online karta hu nahi hota h.a
New atm pin generate
thank sir
566110110005365
Sur Mein Mr Govind Kumar Mera Naam update Karana hai netbanking banate hain to OTP nahin aati hai is number par paise balance ATM Se Nikalte hain to message Aata Hai 7897832596
Hi, bank me ja kar apna mobile number firse register karwa le
Mere pa na to atm card he na ragistar mobil numbar fir kaise chenj hoga …helf me
Hi, aap bank me ja kar apna mobile number change kara sakte hai
Mobal namvr
Ramu Kumar sbi benk accont
मोबाईल नंबर रजिटर करना है
Vinod
Please fast