1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है? 1 Unit par kitna ration milta hai in Hindi

1 unit par kitna ration milta hai

क्या आपने कभी अपने राशन कार्ड पर कितने यूनिट है यह देखा है? क्या आपने कभी अपने यूनिट के हिसाब से कितना राशन मिलता है इसकी कभी जाँच की है? अगर नहीं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है. यह गाइड से आपको पता चलेगा की 1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है  और राशन दुकानवाला आपके यूनिट के हिसाब से सही राशन देता है या नहीं. गाइड में हम 1 unit par kitna ration milta hai इसके बारे में step by step तरीके से सभी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

राशन कितना मिलता है यह जानने के लिए लगने वाली जरूरी चीज़े.

  1. अपने राशन कार्ड का नंबर अपने पास रखे. अपने राशन कार्ड का नंबर आप राशन कार्ड को online download कर के पता कर सकते है.
  2. अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.

जरूर पढ़े – राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

आपके राशन कार्ड में कितना राशन मिलता है पूरी जानकारी हिंदी में. 1 यूनिट पर कितना राशन मिलता है? 1 unit par kitna ration milta hai in Hindi.

नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर के आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में आपको कितना राशन मिलेगा यह देख सकते है.

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर में PDS Portal of India के वेबसाइट को खोले – https://nfsa.gov.in/portal/ration_card_state_portals_aa
  2. अब खुल गए पेज से अपने राज्य को चुने.
  3. अब menu में से PDS Beneficiaries Register आप्शन पर click करे और sub-menu में से Ration Card Details के आप्शन पर click करे.click on ration card details
  4. अब नए विंडो में एक नया पेज खुलेगा. वह पेज पर सभी राज्य की सूची दी गई है जिनके online PDS portal पर आप 1 unit par kitna ration milta hai यह पता कर सकते है.
  5. दिए राज्य के लिस्ट में से अपने राज्य का नाम पर click करे. फ़िलहाल हम महाराष्ट्र राज्य के लिए कितना राशन मिलेगा यह देखेंगे.
  6. आप यह लिंक पर click कर के भी डायरेक्ट महाराष्ट्र PDS के portal पर जा सकते है. – http://mahaepos.gov.in/SRC_Trans_Int.jsp
  7. खुल गए पेज में अपने राशन कार्ड number दर्ज करे और Submit बटन पर click करे.ration card per unit ration
  8. अब नए पेज पर आपके राशन कार्ड की पूरी डिटेल्स दिखाई जाएगी. यहाँ पर आपके परिवार के सदस्य के नाम , राशन कार्ड के यूनिट और आपके राशन कार्ड पर कितना राशन मिलेगा यह दिखाई देगा.ration details and per unit quota
  9. इसी स्क्रीन पर नीचे आपको आपके राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है यह दिखाया जाएगा.
  10. पिछले कुछ महीनों में सिस्टम में आपके राशन कार्ड पर कितने राशन की एंट्री की है यह भी दिखाया जायेगा.previous month ration details

इसी प्रकार आप आसान स्टेप्स में 1 unit par kitna ration milta hai यह देख सकते है.

जरूर पढ़ेUAN activation कैसे करे? UAN registration की पूरी जानकारी हिंदी में

इसी के साथ आप अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से कई सारे सरकारी काम घर बैठे कर सकते है. जैसे –

१. आधार कार्ड में सुधार करना

२. ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड

३. अपना PF बैलेंस ऑनलाइन देखना

४. अपने गाड़ी का RC बुक ऑनलाइन डाउनलोड करना

५. राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

६. PF बैलेंस घर बैठे कैसे निकाले ऑनलाइन तरीके से

सारांश

आप अपने राशन कार्ड पर कितना राशन मिलता है यह online पता कर सकती है और आपका राशन दुकानदार आपको सही से राशन दे रहा है या नहीं यह पता लगा सकते है. यह लेख में 1 unit par kitna ration milta hai in Hindi इसके बारे में हमने आसान 8 स्टेप्स में देखा. अगर आपको यह लेख में बताई गई जानकारी के बारे में कोई भी सवाल, सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Sunil Sharma says:

    Hamare 2 ration card he 1 mummy k Naam se or 1 Meri wife k name se jisne Dono ki family add he to Hume bataye hame Kitne ration milega