इन 9 steps में page speed को 90% तक बढ़ाये! जानिए कैसे

page speed optimization

नमस्कार दोस्तों, अगर आप ब्लॉगर है तो आपके लिए यह पोस्ट बेहद important है। आपने website के loading speed को increase करना अब important हो गया है। google में अच्छी तरह से rank करने के लिए fast page speed अब एक SEO factor बन गया है। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कैसे आप आपके WordPress website के page speed को बढ़ा सकते है।

आम तौर पर जब भी यूजर आपके साइट के लिंक पर क्लिक करता है तो ज्यादा से ज्यादा 5 seconds तक wait कर सकता है। हालांकि experts के मुताबिक अगर आपकी साइट 1.5 seconds के अंदर load हो जाये तो इसे फ़ास्ट मान लिया जाता है। इसलिए website loading seed याने की page speed increase करना किसी भी blogger का एहम लक्ष्य होता है।

Page Speed increase करने के फायदे

  1. Website की loading speed अच्छी होने से SERP याने search ranking बढ़ जाती है।
  2. अच्छी Page speed के कारण आपकी bounce rate कम हो जाएगी।
  3. Page speed अच्छी होने से page CTR बढ़ने में मदद होगी।
  4. Page speed अच्छी होने के कारण visitors website पर ज्यादा time spend करेंगे। जिससे page views बढ़ने में मदद होगी।
  5. इसी तरह Search ranking बढ़ने से Alexa ranking increase होने में मदद मिलेगी।

Page speed test tools

Page speed और website performance को google page speed insight , gt metrix, pingdom tools जैसी free websites से जान सकते है।

जरूर पढ़ें – अपने वेबसाइट की page speed जाने फ्री में! free page speed test tools

Pages peed बढ़ाने के तरीके

1) अच्छी Hosting use करे

page speed optimization

इन 9 steps में page speed को 90% तक बढ़ाये! जानिए कैसे 1

page speed को हानि पहुचने वाली सबसे बड़ी चीज है होस्टिंग। इसीलिए अपनी website के लिए hosting को चुनते समय सोच समझ कर decision ले। सस्ती वाली hosting , discount में दी गायी hosting के चक्कर मे ना पड़े।

जीसी भी कंपनी की hosting आप purchase करना चाहते है उसके performance, service के बारे में अपने दोस्तों, experts, या बड़े bloggers से जरूर जान ले। अगर आप कुछ ज्यादा पैसे खर्च करने को तैयार है तो VPS hosting का option चुने। fast loading वेबसाइट के लिए VPS hosting एक अच्छा सुझाव होगा।

2) Simple और Light weight Theme use करे

WordPress site में heavy और काफी सारे feature के साथ आने वाली themes को use करने पर page speed कम हो सकता है। इसीलिए light weight theme का use करे।

आप ribbon free theme या schema free theme use कर सकते है। यह themes बेहद ही fast, responsive और light weight है।

3) कम से कम Plugins use करे

WordPress में कई सारे plugins available है। नए bloggers अपने blog को ज्यादा effective बनाने के लिए बेहद सारे plugins install कर लेते है। लेकिन इससे external resources भी बढ़ जाते है।जिससे website loading speed कम हो जाती है।

क्या आप जानते है? कई सारे features को आप plugin के बिना ही theme code में छोटा-मोटा edit करके भी पा सकते है।

4) Image Optimization

 

page speed optimization

High quality images को पोस्ट में use करने से data transfer बढ़ जाता है। जिससे page speed कम हो जाती है।

इन images को optimize करने से images की size ( bytes या MB size) कम हो जाती है लेकिन इससे image quality में कोई फर्क नही पड़ता। इसी तरह page speed increase हो जाती है। image optimization करने के लिए यह पोस्ट पढ़ना ना भूले।

जरूर पढ़ें – website में image optimization कैसे करे?

5) Enable Caching

जब भी user आपके website को open करता है तब website content आपके hosting server से यूजर के browser तक transfer हो जाता है। अब बात ये है कि जब user आपके साइट को दोबारा ओपन करता है तो होस्टिंग से सभी content दुबारा transfer हो जाता है। जिससे website की loading speed कम हो जाती है।

इस समस्या को सुलझाने के लिए chaching service का इस्तेमाल करते है।

Chaching service को enable करने से website content web browser में chache हो जाती है। जिससे होता ये है कि website content user के browser में save हो जाता है। अब अगर visitor आपकी website को जब दोबारा open करता है तो site का unchanged data hosting server के बजाए browser से ही load हो जाती है।

जरूर पढ़ेंw3 total caching + Cloudflare के इस्तेमाल से WordPress website को फ़ास्ट कैसे बनाये?

6) CDN service use करे

 

 

page speed optimization

Content Delivery Network (CDN) की मदद से blog content को user तक transfer करने का time कम हो जाता है। CDN service के अलग अलग servers में blog content को store किया जाता है ,जिसे user के नजदीक के server से transfer किया जाता है। जसि प्रकार transfer time (ping) कम होता है।

WordPress के लिए paid और free CDN service available है। WordPress के लिए सबसे trusted CDN service “Cloudflare” को आप फ्री में use कर सकते है।

जरूर पढ़ेंCloudflare से free SSL certificate कैसे प्राप्त करे?

7) Google Fonts को localize करे

 

page speed optimization

अपने blog को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कई bloggers google fonts का इस्तेमाल करते है।यहाँ तक कई heavy themes में google fonts का feature मौजूद होता है। fonts.google.com एक फ्री साइट है जिससे आप हजारो fonts free download कर सकते है।

लेकिन google fonts का एक disadvantage ये भी है कि यह fonts google server से load हो जाती है, जो page speed को बेहद ही कम हो जाती है।

केवल google fonts की वजह से page speed तकरीबन 15% कम हो जाती है।

Google fonts slow loading problem को सॉल्व करने के लिए , fonts को localize कर सकते है। इसका मतलब आप google fonts आपके hosting server में save कर सकते है

8) Mobile Version के लिए AMP का इस्तेमाल करे

 

page speed optimization

Google के latest report के मुताबिक तकरीबन 50% searches mobile phones से होती है। इसलिए आपने blog को responsive और fast बनाना जरूरी हो गया है।

2016 में google ने mobile version को optimize करने के लिए Accelerated Mobile Pages (AMP) feature को release किया AMP से blog 1 second से कम समय मे ओपन हो जाता है। इतना ही AMP से blog की search ranking काफी बढ़ जाती है।

WordPress में AMP कोे configure करने के लिए Geek Hindi की पोस्ट पढ़ना ना भूले।

जरूर पढ़ें – WordPress में AMP को कैसे configure करे?

9) कम Ad units लगाए

google AdSense या अन्य ad network का इस्तेमाल करके एक page पर ज्यादा Ad units लगाने पर page speed पर काफी असर पड़ता है। इसिलए एक पेज पर 5 से ज्यादा ad units ना लगाए।

मुझे विश्वास है कि इन 9 steps को follow करने के बाद page speed में काफी सुधार आएगा। हर स्टेप को detail में जानने के लिए स्टेप के नीचे दिए गए लिंक को पढ़ना न भूले। अगर आपको किसी भी प्रकार की सवाल या समस्या है तो comment या contact उस के जरिए जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

10 Comments

  1. Really This is Very Good Article Bhai , मेरी बेब्साइट की Speed अब सच में पहले से बहुत अच्छी हो गई है Thanks Bhai

  2. हेल्लो नितिन, मुझे ख़ुशी है की w3 total cache और cloudflare क मदद से आपकी साईट की speed बढ़ गयी है.

  3. Gktrickshindi says:

    Thanks bhai apka article bahut hi accha haithanks

  4. Thanks sir ji
    NYC Post sir ji

  5. OnlineGkTrick says:

    मैंने आपके trick का इस्तेमाल किया और मेरी साईट की स्पीड सचमुच २ गुनी हो गयी ….thankyou sir

  6. onlinegktrick.com says:

    thanks sir

  7. Arpit Gupta says:

    NYC information sir ji and beautiful Website
    thanks

  8. Bahut useful jankari. Mere liye bahut hi fayademand. Thanks.

  9. Nice post