आपके Website की loading speed कितनी है? यहाँ चेक करे फ्री में! Free website loading speed checking tools
नमस्कार दोस्तो, website loading speed का SEO में महत्वपूर्ण स्थान है। Google ने भी अपने SEO guideline में fast loading websites को कुछ importance दिया है। अपनी website अगर fast load हो रही है तो आपको organic traffic का भी फायदा मिल सकता है।
लेकिन यह loading speed हम कैसे चेक करें? इस गाइड में हम जानेंगे ऐसी कुछ websites के बारे में जो आपके website की loading speed बता देगा।
Table of Contents
Website loading speed क्यूँ जांचे? Why to check website loading speed in Hindi?
Website loading speed check करने से आपको पता चलेगा कि आपकी साइट किस कारण से slow load हो रही है।
इंसमेसे कई loading speed checking websites यह भी बता देगी की website के अलग अलग भाग लोड होने में कितना वक्त लगता है।
इससे आप slow load होने वाले भागों को optimize कर सकते है या इन्हें correct कर सकते है। यह websites आपको इन्हें कैसे optimize करे इसके बारे में बता देंगी।
वेबसाइट लोडिंग स्पीड जांच करने के लिए कुछ फ्री टूल्स। Free Website Loading speed checking tools in Hindi.
1. Google PageSpeed Insights
Google के द्वारा बनाई गई यह साइट में आपके website का performance score free में बता देगा। यह score 100 में से होगा। अगर आपकी site का performance score 85 से ज्यादा आता है तो google के मुताबिक यह एक बेहतरीन score है।
Website के desktop और mobile दोनों versions के लिए आपको अलग अलग score बताया जाएगा।
Pagespeed Insight आपको website किन कारणों से slow load हो रही है इनके बारे में बताएगा।
इसके साथ ही संभावित optimization के बारे में भी बताएगा। जिसमे leveraging browser caching, CSS and JavaScript minification, image optimization,server response time जैसे जिचो का समावेश है।
जरूर पढ़ें – Google AMP से अपने वेबसाइट की loading speed कैसे बढ़ाएं?
2. Pingdom Website Speed Test
Pingdom tool में वेबसाइट पूरी website कितने समय मे load होती है इसके बारे में detail में बता देगा। इसके साथ ही page size भी बता देगा।
Pingdom tool में content type के अनुसार कोनसे content type की size कितनी है, और यह कितने request में लोड होता है इसके बारे में detail में बता देगा। जैसे css files, js files , image files, HTML files आदि files कितने size की है और यह फाइल्स कितनी requests भेजती है यह बताएगा।
इससे हम यह जान सकते है कि किस कारण page slow load हो रहा है। जैसे अगर images ज्यादा size के है तो वो load होने में ज्यादा टाइम लेंगे। वही अगर हम इन images को optimize कर ले तो इनकी size कम हो जाएगी और website loading speed fast हो जाएगी।
Pingdom tool आपको यह भी बता देगी की किस domain के कारण वेबसाइट slow load हो रही है। अगर आप काफी सारे plugin use कर रहे है तो अलग अलग domain से request fetch करनी पड़ती है, इससे site loading speed काम हो जाती है। इसलिए कम plugin use करना ही फायदेमंद होगा।
3. GT Metrix
GT Metrix सबसे ज्यादा कस्तेमाल होने वाला tool है। यह tool आपको Pagespeed score और yslow score ऐसे दो प्रकार के score बता देगा।
यह दोनों scores अलग अलग test के आधार पर दिए जाएंगे। इसके अलावा आपको page fully load time, page size और page load होने में कितने request है यह भी बताया जाएगा।
GT Metrix की खास बात यह है कि ये tool website के अलग अलग optimization के तरीकों को test करके हर एक तरीके में आपके site का कितना score है यह बता देगा। और साथ ही साथ इसे आप कैसे बढ़ा सकते है इसके बारे में भी बताएगा।
इससे आपको साइट के कोनसे part पर ज्यादा ध्यान देना है यह पता चल जाएगा ताकि आपके साइट की loading speed बढ़ जाए।
ईन 3 free tools की मदद से आप आपके website की loading speed test कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह article पसंद आया होगा। क्या आप loading speed test करने के लिए कुछ अलग tool इस्तेमाल करते है? नीचे comment में हमे जरूर बताएं।
chhi jankari di hai apne
Thank you