Voter ID Online Registration कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी

voter id card online apply procedure in hindi

मतदान करना सभी भारतीय नागरिक का हक़ है. भारतीय संविधान ने यह हक़ घटना में हमें दिया है. मतदान (Voting) करने के लिए आपको voter ID की जरुरत पड़ती है. इसके साथ ही आपका नाम voting list में मौजूद होना जरुरी होता है. अगर आपने अभी तक अपना voter id नहीं बनवाया है तो यह article आपके लिए उपयोगी है. यह गाइड में Voter ID Online Registration कैसे करते है यह विस्तार में बताया गया है.

India voting website से आसानी से online voting ID card बनवा सकते है, इसके लिए बस आपके पास जरुरी दस्तावेज (documents), internet connection और computer का जरुरी ज्ञान होना चाहिए. अगर आपके पास computer नहीं है तो यह काम आप अपने smartphone में भी कर सकते है.

Voter ID Online Registration करने के लिए जरुरी documents की लिस्ट. Documents required to get a voter ID card online in Hindi

अपना नाम Voter लिस्ट में है या नहीं यह कैसे check करे

इलेक्शन के दौरान कई लोगों को अपना नाम लिस्ट में है या नहीं यह पता नहीं होता और इसके वजह से वह मतदान नहीं कर पाते. अपना नाम लदान लिस्ट में मौजूद है या नहीं यह आप nvsp.in यह website से online जाँच सकते है. आप अपने name address के जरिये या voter id card के number के ज़रिये अपना नाम कौनसे से asssembly में है यह पता कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए यह गाइड पढ़े –

वोटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजे? How to check my name in voter list Hindi

Voter ID Card download कैसे करे

Voter ID Card Online Apply करने पर भी किसी कारण अगर आपको voter id card आपके पते पर नहीं मिल पाया तो voting करने के लिए आप voter id card को online download कर सकते है और voting के दौरान इस्तेममाल कर सकते है. यह विस्तार में जानने के लिए  यह गाइड पढ़े.

जरुर पढ़े – VoterID card download कैसे करे?

सारांश –

आप घर बैठे अपना voter id card online बनवा सकते है. इसके लिए आपको कुछ जरुरी document की scan copy और फोटो की scan copy की जरुरत पड़ती है. आपको ३० दिन के अन्दर अपने पते पर voter id card मिल जाएगा. आप अपने online application को track भी कर सकते है और application status पता कर सकते है. साथ ही आप अपना voter id card download भी कर सकते है.

मुझे उम्मीद है की आपको Voter ID Online Registration कैसे करे यह गाइड से मदद मिली होगी. आपके सवाल और सुझाव हमें comment में या contact form से जरुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

6 Comments

  1. Vinod Kumar gautam says:

    Vinod Kumar gautam

  2. Vinod Kumar gautam says:

    Vinod

  3. rohit kumar says:

    nice

  4. rohit kumar says:

    nice he ……

  5. sandeep kumar says:

    very nice

  6. Anil singh says:

    98 thakurpada nagla sultan khankheda bayana bharatpur