Voter ID Online Registration कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी
मतदान करना सभी भारतीय नागरिक का हक़ है. भारतीय संविधान ने यह हक़ घटना में हमें दिया है. मतदान (Voting) करने के लिए आपको voter ID की जरुरत पड़ती है. इसके साथ ही आपका नाम voting list में मौजूद होना जरुरी होता है. अगर आपने अभी तक अपना voter id नहीं बनवाया है तो यह article आपके लिए उपयोगी है. यह गाइड में Voter ID Online Registration कैसे करते है यह विस्तार में बताया गया है.
India voting website से आसानी से online voting ID card बनवा सकते है, इसके लिए बस आपके पास जरुरी दस्तावेज (documents), internet connection और computer का जरुरी ज्ञान होना चाहिए. अगर आपके पास computer नहीं है तो यह काम आप अपने smartphone में भी कर सकते है.
Table of Contents
Voter ID Online Registration करने के लिए जरुरी documents की लिस्ट. Documents required to get a voter ID card online in Hindi
List of age proof document (कोई भी एक)
- Aadhar Card
- PAN card
- Driving License
- Birth Certificate
- Indian Passport
List of residence proof document (कोई भी एक)
- Bank Pass Book
- Ration Card
- Passport
- Driving License
- Income Tax document
- Latest rent agreement
- Latest Water / Telephone / Electricity / Gas Connection Bill
ऊपर दिए गए documents की scan copy बनाकर आपके पास ready रखे.
किसी भी document को phone में कैसे scan करे – अपने phone में कोई भी स्कैनर app download करे, अपने document को सफ़ेद background रख कर फोटो निकाले. document का सही तरह से क्रॉप करे और बनाया गया image jpg format में save करे.
Voting के लिए पात्रता निकष. Voter ID Card Eligibility criteria in Hindi
18 साल के ऊपर के सभी भारतीय नागरिक voter id card /voting के लिए पात्र है. हालाकी कुछ स्तिथि में फ्रॉड करने के कारन पाबंदी लगायी गयी है तो आप Voter ID Card online Apply / voting करने के लिए अपात्र है.
Voter ID Online Registration कैसे करे. Step By Step process for Voter card Online apply
Step1: सबसे पहले अपने computer या smartphone से voting portal http://www.nvsp.in की वेबसाइट को ओपन करे.
Step2: अब Homepage से पहला विकल्प Apply online for new registration को click करे.
Step3: नए विंडो में अब Voter ID Form 6 खुल जायेगा. यह form आपको को सही सही भरना है. Voter id form 6 को आप फ़िलहाल 3 भाषाओँ में भर सकते है. हिंदी, इंग्लिश और मलयालम. यह form में * किये गए सभी विकल्प अनिवार्य है.
Step4: नए voter id card के लिए form के पहले section से ‘As a first time voter’ का विकल्प चुने.
Step5: Mandatory Particulars : यह सेक्शन में Name, Name of relative, Age /date of birth, gender आदि चीजे सही सही भरनी है. आपको name के फील्ड में English भाषा में और अपने मातृभाषा में लिखना है. मातृभाषा में नाम लिखने के लिए आपको form में ही keyboard दिया जाएगा. अगर यह keyboard कुछ कारन काम नहीं कर रहा है तो आप Hindi में कैसे टाइप करे यह आर्टिकल को पढ के अपना नाम टाइप कर सकते है.
Step6: Current Aadress/वर्तमान पता : यह सेक्शन में अपना वर्तमान पता दर्ज करे जहा पर आपको मतदान करना है. अपना pincode और post office का नाम सही से दर्ज करे.
Step7: Permanent Address/स्थायी पता : यह सेक्शन में अपना स्थाई पता दर्ज करे .अपना pincode और post office का नाम सही से दर्ज करे. यहाँ पर अपने रिश्तेदार / पडोसी का EPIC number भी आप दर्ज कर सकते है.
Step8: Optional Perticualrs/वैकल्पिक विशिष्टियां : अपना email id, mobile number, आदि चीजे आप चाहते तो दर्ज कर सकते है.
Step9: Document Upload/दस्तावेज अपलोड करे : यहाँ पार आपको ऊपर दिए गए गए document के लिस्ट के अनुसार वैध document की scan copy अपलोड करनी है. साथ ही अपना passport size color photograph भी अपलोड करे.
Step10: Declaration/ घोषणा : यहाँ पर अपना पहले कही भी मेरा voter id card बनाया नहीं गया है इसकी पुष्टि करे और अपना गाँव, राज्य आदि चुने.
Step11: Submit/भेजे button पर click करते ही आपका form सबमिट हो जाएगा और आपको एक reference Id मिल जाएगा.
जरुर पढ़े – Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी
Voter ID track status कैसे करे. How to track Voter ID card status online in Hindi
- Voter ID Card online Apply करने के बाद आपको tracking id/ reference id मिल जता है.
- nvsp के portal से आखरी option Track application status पर click करे.
- ओपन हो गए window में अपना reference id दर्ज करे और track status पर click करे
- आपको स्क्रीन पर application status दिखाया जाएगा.
Voter ID Online Registration करने के लिए कितने charges लगते है.
Voter id card बनवाने के लिए आपको कोई charges देने की जरुरत नहीं है. आप Free में अपना voter id card बना सकते है. हलाकि अगर आप cyber cafe में जा कर यह काम करते है तो आपको cyber cafe में internet/print/scan करने के लिए पैसे देने होंगे.
Voter ID Online Registration करने पर कितने दिन में card मिल जाएगा
यह process में कम से कम ३० दिन का समय लग सकता है. आपको अपना voter id card post के जरिये आपके पते पर मिल जाएगा. हलाकि अगर ३० दिन बाद भी आपको voter id card नहीं मिलता है तो अपने reference number से इससे track भी कर सकते है और status पता कर सकते है.
जरुर पढ़े – IRCTC Registration कैसे करते है ? step by step full guide हिंदी में!
अपना नाम Voter लिस्ट में है या नहीं यह कैसे check करे
इलेक्शन के दौरान कई लोगों को अपना नाम लिस्ट में है या नहीं यह पता नहीं होता और इसके वजह से वह मतदान नहीं कर पाते. अपना नाम लदान लिस्ट में मौजूद है या नहीं यह आप nvsp.in यह website से online जाँच सकते है. आप अपने name address के जरिये या voter id card के number के ज़रिये अपना नाम कौनसे से asssembly में है यह पता कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए यह गाइड पढ़े –
वोटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजे? How to check my name in voter list Hindi
Voter ID Card download कैसे करे
Voter ID Card Online Apply करने पर भी किसी कारण अगर आपको voter id card आपके पते पर नहीं मिल पाया तो voting करने के लिए आप voter id card को online download कर सकते है और voting के दौरान इस्तेममाल कर सकते है. यह विस्तार में जानने के लिए यह गाइड पढ़े.
जरुर पढ़े – VoterID card download कैसे करे?
सारांश –
आप घर बैठे अपना voter id card online बनवा सकते है. इसके लिए आपको कुछ जरुरी document की scan copy और फोटो की scan copy की जरुरत पड़ती है. आपको ३० दिन के अन्दर अपने पते पर voter id card मिल जाएगा. आप अपने online application को track भी कर सकते है और application status पता कर सकते है. साथ ही आप अपना voter id card download भी कर सकते है.
मुझे उम्मीद है की आपको Voter ID Online Registration कैसे करे यह गाइड से मदद मिली होगी. आपके सवाल और सुझाव हमें comment में या contact form से जरुर बताये.
Vinod Kumar gautam
Vinod
nice
nice he ……
very nice
98 thakurpada nagla sultan khankheda bayana bharatpur