Voter ID Address change कैसे करे
१८ साल सभी भारतीय नागरिक को संविधान ने मतदान का अधिकार दे दिया है. अगर आपकी उम्र १८ साल के ऊपर है तो आपके पास voter id card होना चाहिए. यह card एक पहचान कार्ड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आपने अगर voter id card बना लिया है लेकिन इसका एड्रेस गलत हो गया है तो आप इसे सही कर सकते है. यह लेख में हम देखेंगे की Voter ID Address change kaise kare. आप यह काम अपने फोन या कंप्यूटर से ऑनलाइन तरीके से कर सकते है.
Table of Contents
Voter ID Address change करने के लिए ज़रुरी चीज़े
- कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन शुरू हो.
- आप जो भी नया एड्रेस दर्ज करेंगे इसका प्रूफ आपको अपलोड करना है. जैसे Aadhar card, ration card etc.
- आपके voter id card का EPIC number अपने पास रखे. अगर voter card फ़िलहाल मौजूद नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते है. जाने voter id card download कैसे करे.
वोटिंग कार्ड पे पता बदलने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़. Documents required for Voter ID address change.
आपको अपने नए पते का डॉक्यूमेंट को फॉर्म भरने के समय अपलोड करना है. यह document की scan कॉपी अपने पास तैयार रखे. नीचे दिए गए लिस्ट से कोई भी एक दस्तावेज़ आप अपलोड कर सकते है.
- Passport
- Driving License
- Bank Passbook
- Ration Card
- Rent Agreement
- Water Bill
- Telephone Bill
- Electricity Bill
- Gas Connection Bill
- Letter received through Indian Post
ध्यान रखे की यह दस्तावेज़ में आपके नए पते का उल्लेख होना ज़रुरी है.
Voter ID address change करने की प्रक्रिया हिंदी में
आप नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के अपना पता बदल सकते है.
Step 1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में Voter ID address change form 8 की वेबसाइट को खोले – https://www.nvsp.in/Forms/Form8
Step 2: अब आपको वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. अगर आपके पास पहले से ही account है तो अपना username और password दर्ज करे और लॉग इन कर ले.
Step 3: अगर आपके पास account नहीं है तो register आप्शन पर क्लिक करे और Mobile Number, Voter ID number, Email ID सही-सही दर्ज करे. अब password सेट करे और रजिस्टर कर ले.
Step 4: लॉग इन होने के बाद आपके स्क्रीन पर voter id card address change करने का फॉर्म – “Form 8” खुल जाएगा.
Step 5: खुला हुआ फॉर्म ८ आपको सही सही भरना है जिसमे अपना नया address दर्ज करना है.
Section 1– पहले सेक्शन में राज्य, ज़िला, विधान सभा चुने.
Section 2- Name और Surname सही सही दर्ज करे. अपना नाम English और मातृभाषा दोनों में दर्ज करे. अपना नाम हिंदी में टाइप कैसे करे यह हमारे गाइड में पढ़े.
Section 3– अपने वोटिंग कार्ड से Part Number, Electoral Roll और Voting Card Number दर्ज करे.
Section 4– अब आपको कौन सी डिटेल्स सही करनी है यह चुने. आप address change के साथ साथ अपना नाम, फोटोग्राफ, date of birth, age आदि जानकारी भी सही कर सकते है. Voter ID address change करने के लिए Address के सामने के बटन पर click करे.
Section 5– फॉर्म के नीचे अब अपना address लिखे. पते में पोस्ट ऑफिस, पिन कोड ज़रुर दर्ज करे. अपना पता अपनी मातृभाषा में भी पता सही है इसकी जाँच करे. अगर सही ना हो तो खुद से type कर ले.
Section 6– अब आपके नए address proof की scan copy upload करनी है. जानिए मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करते है.
Section 7– Email ID और मोबाइल number सही सही दर्ज करे.
Section 8– अपनी जगह दर्ज करे और Captcha कोड सही सही दर्ज करने के बाद Submit बटन पर click करे.
Step 6: अब आपका फॉर्म भेज दिया गया है. आपको Reference ID screen पर दिखाया जाएगा. यह id आपके पास कही पर लिख कर रखे, इसे आप अपनी address change की स्थिति पता कर सकते है.
वोटिंग कार्ड पते में बदलाव की स्थिति कैसे जांचे. How to check Voter ID Address Change status online
आप voting card address change status online देख सकते है. आपको मिला हुआ reference id नंबर से आप यह कम कर सकते है.
1. nvsp.in पर अपने id और password से लॉग इन कर ले.
2. अब main menu में से Services आप्शन पर click करे. और drop-down menu से Track Status आप्शन को चुने.
3. अब नए स्क्रीन पर reference id दर्ज करे और track status बटन पर click करे.
4. इसी स्क्रीन पर अब आपको अपने address change की स्थिति देख सकते है.
सारांश –
आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही अपने वोटिंग कार्ड का पता बदल सकते है. हमने यह गाइड में देखा की कैसे आप online तरीके से Voter id address change कर सकते है. application भेजने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति भी जाँच कर सकते है.