किसी भी वेबसाइट से वीडियो कैसे डाउनलोड करें फ्री में! Keepvid video downloader
नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी ऐसा Video downloader ढूंढ रहे है जो किसी भी वेबसाइट से वीडियो डाउनलोड कर सकते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।
आप keepvid video downloader से किसी भी website से video download कर सकते है। इतना ही नही, आप इस video downloader की app की मदद से अपने android phone में भी free video download कर सकते है।
Keepvid Video downloader कंप्यूटर में कैसे इस्तेमाल करे।
1. सबसे पहले आपको keepvid.com की वेबसाइट को अपने computer browser में ओपन करना है।
2. यहां से वीडियो डाउनलोड करने के दो तरीके है।
पहले तरीके में आपको जो वीडियो डाउनलोड करना है उसका download url keepvid के साइट में paste करना है और download बटन पर क्लिक करना है।
3. दूसरे तरीके में आप keepvid browser extension को download करके video downloader की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
4. Keepvid browser extension को download करने के लिए keepvid.com के होम पेज से आपको extension tab par क्लिक करे।
5. यहां से आपको 2 extensions को install करने है। सबसे पहले TamperMonkey नाम के extension को download कर के और install होने पर browser को restart कर ले।
6. अब दूसरा extension KeepVid Helper को भी download कर ले और install होने पर browser को restart कर दे।
आपकी settings अब पूरी हो गयी है। अब आप keepvid video downloader की मदद से किसी भी website से free video download कर सकते है।
Video download करने के लिए अब आपको कोई भी website से video play कर ले। जैसे ही video play होने लगेगा, वीडियो की एक corner पर आपको KV download का बटन दिखाई देगा।
इस डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपको वीडियो कौनसे से quality में download करना है इसके options आ जाएंगे। यहा से आप अपने HD video download कर सकते है। या फिर आप video to mp3 convert करके mp3 format में save कर सकते है।
Keepvid video downloader app को android में कैसे इस्तेमाल करे
Keepvid app की मदद से आप अपने android phone में किसी भी website से free video download कर सकते है।
1. अपने android phone के browser में आपको keepvid.com साइट को ओपन करे। यहां से keepvid video downloader app को download कर ले।
2. Download किए हुए keepvid app को अब install करे और पूछे जाने पर storage permission को allow कर दे।
3. अब app के main screen पर आपको supported websites की लिस्ट दिखाई देगी।
4. इनमें से किसी भी website पर क्लिक करके आप website में मौजूद किसी भी video को डाउनलोड कर सकते है।
जरुर पढ़े – bootable usb pendrive कैसे बनाते है? windows 7 को pendrive की मदद से कैसे install करे?
जरुर पढ़े – YouTube Go…अब मजे उड़ाओ देटा नहीं। क्या है Youtube Go? इस ऍप के क्या फायदे है?
मुझे उम्मीद है कि कैसे आप keepvid video downloader की मदद से किसी भी website से free video download कर सकेंगे। अगर आप किसी बेहतर तरीके को जानते हो तो हमे जरूर बताएं। हम उस तरीको को यह article में शामिल करने की कोशिश जरूर करेंगे।
Ab video download karna aasana ho gya hain. Es trick ki madad se mai kabhi bhi video download kar paunga. Thanks
muze khushi hai ki aapko yah post pasand aayi