How to verify blog with Google? अपने ब्लॉग को गूगल में कैसे वेरीफाई करे?
अपने ब्लॉग को google में verify करना जरूरी होता है। Google webmaster में आपके साइट का url verify करने पर google को यह पता चलता है कि यह blog आपका ही है। इस गाइड में हम verify blog with google के बारे में जानेंगे।
How to verify blog with Google? अपने ब्लॉग को गूगल में कैसे वेरीफाई करे?
#1 सबसे पहले आपको google search console की साइट पर जाके अपने google account से लॉगिन करना है।
#2 लॉगिन करने पर आपको welcome screen दिखाई देगा। यहां पर आपको आपके site का url address type करना है (जैसे https://geekhindi.com/). अब ADD A PROPERTY पर क्लिक करे।
#3 अगले screen पर आपको domain verify करने की methods की list दिखाई देगी। आप alternate methods पर click करके सारी methods को देख सकते है।
#4 इस list में से Domain Name Provider का तरीका सबसे आसान होता है। इस option पर क्लिक करके अपना domain name provider चुनिए ( godaddy, host gator,blue host,etc) और VERIFY बटन पर क्लिक करे।
#5 नई window में अपने domain provider का login id और password डाले और Secure Login पर क्लिक करे।
#6 अब गूगल verify करने की process को शुरू करेगा और कुछ देर बाद आपका blog/website verify हो जाएगी।
#7 अगर आप किसी कारण Doamain Name Provider की method से verify नही करा पा रहे तो Google Analytics method से आप सिर्फ tracking code की मदद से blog को verify कर सकते से। इसके पहले Google Analytics में tracking code generate करने के गाइड को जरूर पढ़ें।
#8 इसके लिए आपको Insert Headers and Footers के WordPress plugin को install करे और Analytics का tracking code को copy करके plugin के <head> section में पेस्ट करे।
#9 tracking code को head section में insert करने के बाद google search console में Verify button पर क्लिक करे।
जरुर पढ़े…….
> Blogger kya hai? Blogger pe blog kaise banate hai?
> Adsense approval tricks for website in Hindi. Fastly Approve adsense account in Hindi
ऊपर दिए गए दो method में से किसी भी एक मेथड को इस्तेमाल करके आप अपने blog या website को google webmaster में verify कर सकते है।
हमे उम्मीद है कि how to verify blog in google की guide पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे comment के जरिये जरूर बताएं।
thanks for sharing
aapka blog padkar hame bahut aacha laga m aapka har blog padta rahta hu
aapka jo bhi blog aata h m usko roj padta hu