आधार कार्ड को बैंक, मोबाइल,पेटीएम, डिजिटल वालेट से कैसे हटाये? How to Unlink Aadhar from Bank, Mobile, Paytm
दिनांक 26 सितंबर 2018 को भारत हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है. यह फैसले के मुताबिक अब आधार कार्ड को bank, mobile और अन्य कोई भी डिजिटल वालेट में लिंक करना अनिवार्य नहीं है. हाई कोर्ट की यह फैसले से कई ग्राहकों को रहत की सांस मिली है. लेकिन जिन्होंने अपना आधार कार्ड पहले से ही लिंक कराया है उन्हें अब पछतावा हो रहा है. हलाकि ख़ुशी की बात ये भी है की अब आप अपना लिंक किया हुआ आधार नंबर दुबारा से हटा सकते है. यह पोस्ट में इसी के बारे में सभी जानकारी आपको मिल जाएगी. लेख में Aadhar Card को Bank, Mobile, Paytm, Digital Wallet से unlink कैसे करे (How to Unlink Aadhar from bank,mobile,paytm in Hindi) यह विस्तार में बताया गया है.
हाई कोर्ट का विधान –
“The Aadhaar number holder may, at any time, revoke consent given to a KUA ((KYC user agency) for storing his e-KYC data or for sharing it with third parties, and upon such revocation, the KUA shall delete the e-KYC data and cease any further sharing”
हिंदी में अनुवाद –
” धार card धारक किसी भी समय अपनी आधार कार्ड की जानकारी को हटाने की मांग कर सकता है, और ऐसा करते ही KUA को यह डाटा अपने स्टोरेज से हटाना होगा.”
इसी के चलते अगर आप कहते है की अपना आधार कार्ड डाटा को आप हटाना चाहते है आप को यह आधिकार अब दिया गया है.
Table of Contents
आधार कार्ड को बैंक, मोबाइल,पेटीएम, डिजिटल वालेट से कैसे हटाये? How to unlink Aadhar from Bank, Mobile and Digital Wallet in Hindi?
आप अब अपना आधार बेहद ही आसानी से unlink कर सकते है. निचे दिए गए जगहों से आप अपना आधार कार्ड कैसे हटा सकते है यह अब हम विस्तार में जानेंगे.
ध्यान रखे की फिलहाल कोई भी bank, mobile operator , paytm ने किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सिस्टम नहीं बनायी है जिससे आप ऑनलाइन aadhar unlink कर सके. फिलहाल अब आप उनके customer care या email के जरिये ही यह काम करना पड़ेगा. भविष्य में अगर ऐसे कोई ऑनलाइन सिस्टम निकल जाई to यह पोस्ट जरुर अपडेट कर दी जायेगी.
1. Bank account से आधार कार्ड कैसे हटाये? How to unlink Aadhar from Bank Account in Hindi
अगर आपने अपना aadhar card number bank account के साथ link किया है तो आप इसे अपने मर्जी से किसी भी समय unlink कर सकते है
1. सबसे पहले अपने bank के ब्रांच में जाये और उनसे aadhar card unlink from bank account का फॉर्म मांगे.
2. अब वह फॉर्म में सभी details सही सही भरे. अपना आधार number , bank account number आदि दर्ज करे.
3. साथ में अपने aadhar card की photo copy जोड़े और फॉर्म bank में जमा करे
4. अब कुछ ही दिन में आपका Aadhar card unlink कर दिया जायेगा और bank के पास आपकी आधार की कोई भी details नहीं रहेंगी.
हालांकि अगर आप अपना aadhar card bank account से unlink करते है to आपको KYC के एनी documents bank में जमा करने होंगे.
Aadhar unlink करने के बाद आप इन में से किसी भी डॉक्यूमेंट को bank में देकर अपना KYC करा सकते है –
- PAN Card
- Driving Licence
- Ration Card
- NREGA card
2. Aadhar card को paytm से कैसे हटाये? Unlink Aadhar from Paytm wallet in Hindi
Paytm ने भी paytm wallet इस्तेमाल करने के लिए Aadhar Card link करना अनिवार्य किया था. हमने aadhar card को paytm में लिंक कैसे करते है यह बताया भी था लेकिन अब इसकी कोई जरुरत नहीं है. अब आप paytm को बिना आधार कार्ड वेरीफाई किये भी इस्तेमाल कर सकते है. आपने पहले से ही अपना आधार number paytm में दे रखा है तो अब आप इससे आसानी से unlink भी कर सकते है, ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे.
1. सबसे पहले Paytm के customer care number से उन्हें कॉल करे. Paytm Custome care number – 01204456456
2. Paytm passcode से कॉल वेरीफाई करे.
3. IVRS के सूचनाओ के अनुसार भाषा, KYC और फिर agent से बोलने का option चुने और executive से कॉल कनेक्ट करे.
4. अब उन्हें अपना Aadhar unlink from paytm के बारे में बताये
5. वह आपसे DOB, mobile numberआदि details की पूछताछ करेंगे और आपकी Identity verify करेंगे.
6. आपकी aadhar unlink की request अब दर्ज की जाएगी.
7. कुछ ही समय में आपको एक ईमेल आएगा जिसमे आपसे अपना आधार card का photo जोड़कर रिप्लाई करना है.
8. आधार photo भेजने के ७२ घंटो के अनादर आपको रिप्लाई आएगा जिसमे Aadhar Card unlink from Paytm की प्रक्रिया पूरी हो जाने की पुष्टि की जाएगी.
इसी तरह आप आसानी से अपना aadhar card paytm से unlink कर सकते है.
3. आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से अनलिंक कैसे करे? How to unlink aadhar card from Mobile Number in Hindi
Mobile companies ने भी अपने ग्राहंकों को अपना आधार कार्ड लिंक करने ले किये कॉल मेसेज कर कर के परेशान कर दिया था. हम में कई लोगो ने दर के मारे अपना Aadhar card लिंक किया भी किया होगा. लेकिन अब आप इसे mobile number से हटा सकते है.
1. अपने mobile ऑपरेटर के customer care number पर contact करे.
2. अब उनको अपना aadhar card unlink from mobile number के बारे में बताये.
3. आपसे अपना नाम, पता आदि पूछा जायेगा.
4. अब आपको कुछ ही दिन में आधार अनलिंक किया जाने का मेसेज आ जायेगा.
[irp posts=”27594″ name=”SBI ATM Card Block kaise kare Hindi me”]4. Digital Wallet से अपना आधार कार्ड अनलिंक कैसे करे. How to unlink aadhar card from Digital Wallets in Hindi
अगर आप को भी डिजिटल वॉलेट जैसे (Paytm, freecharge,mobikwik, PhonePe, SBI buddy ,आदि) इस्तेमाल कर रहे है जिसमे आपका आधार नंबर वेरीफाई किया हो तो आप इसे हटा सकते है.
1. आपको जो भी डिजिटल वॉलेट से aadhar unlink करना है उनके customer care को कॉल करे.
2. अब उनके executive को Aadhar card unlink from Digital Wallet के बारे में बताये.
3. अब उनकी तरफ से आपके ईमेल आईडी पे उनका मेल आएगा जिसमे आपसे आधार अनलिंक करने के बारे में बताया जायेगा.
4. अब वह ईमेल को आप अपने आधार कार्ड के फोटो को attach कर के reply कर दे
5. अब ७२ घंटे के अन्दर आपका aadhar card unlink हो जाएगा.
कुछ Digital wallets के customer care numbers –
- Freecharge Customer Care Number – 08033037133
- Mobikwik Customer care Number – 09466446644
- SBI Buddy Customer Care Number – 1800112211
- PhonePe Customer Care Number – 01246789345
Summary –
हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब bank account खोलने के लिए आधार जरुरी नहीं है. आप अपना लिंक किया हुआ आधार भी account से आप चाहे तो हटा सकते है. यह लेख में How to Unlink Aadhar from bank,mobile,paytm के बारे में विस्तार में हमने जाना है. उम्मीद है की आप यह article से अपना आधार unlink करने में सफल ही गए होंगे. आपके सवाल , सुझाव निचे comment में जरुर बताये.