उज्ज्वला योजना में अपना नाम कैसे देखे? Ujjwala Yojana me naam kaise dekhe?

Ujjwala Yojana me naam kaise dekhe

प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) से सभी महिलाओं के लिए सिलिंडर मिलने की सुविधा की गई है. यह योजना का मुख्य उद्देश महिला सशक्तिकरण करना और चूल्हे से निकले धुवे से होने वाली बिमारियों को कम करना है. यह एलपीजी कनेक्शन सिर्फ महिला के नाम पर दिया जाएगा और जिनके पास BPL राशन कार्ड है उन्ही परिवार को मिलेगा. अगर आप इन सभी मानदंड को पूरा करते है तो आप उज्ज्वला योजना के लाभार्थी है. आपका नाम PMUY योजना मे है या नहीं यह आप online तरीके से पता कर सकते है. यह गाइड में हम Ujjwala Yojana me naam kaise dekhe इसकी बारे में step by step तरीके से विस्तार में जानेंगे.

उज्ज्वला योजना में अपना नाम देखने के लिए आवश्यक चीज़े.

  1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इंटरनेट सुविधा होनी ज़रुरी है.
  2. अगर आपने यह योजना के लिए आवेदन किया है तो application number आपके पास रखे.

Pradhan mantri ujjwala yojana के किए पात्रता निकष

  1. उज्ज्वला योजना में सिर्फ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जाएगा.
  2. BPL राशन कार्ड धारकों के महिला सदस्य को यह योजना का लाभ मिलेगा.
  3. SC/ST BPL धारक परिवारों को पहली पसंद दी जाएगी.
  4. आवेदक १८ साल से ऊपर होना चाहिए
  5. आवेदक के नाम पर इसके पहले कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए

उज्ज्वला योजना में अपना नाम कैसे देखे? Ujjwala Yojana me naam kaise dekhe?

आप तीनो गैस वितरक – भारत गैस , इंडेन गैस और एचपी गैस में अपना नाम देख सकते है.

१. भारत गैस में अपना नाम कैसे खोजे ? Ujjwala Yojana List 2020 in Bharat Gas

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में भारत गैस की वेबसाइट को खोले. – https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index

Step2: अब Homepage से Ujjwala Yojana List के आप्शन पर click करे.

Step3: अब नए पेज से अपने राज्य का चुनाव करे और अगले बॉक्स में से जिले का चुनाव करे.

Step4: अब आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी. यह लिस्ट से आप अपना नाम ढूंड सकते है.

Step5: Ujjwala Yojana List 2020 के अगले पेज में जाने के लिए पेज के निचे दिए गए नेविगेशन एरो का इस्तमाल करे.

ज़रुर पढ़े – LIC Premium Receipt online डाउनलोड कैसे करे

Indane Gas Ujjwala Yojana me naam kaise dekhe

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इंडेन गैस की वेबसाइट को खोले. –https://indane.co.in/

Step2: अब Homepage से Ujjwala Yojana List के आप्शन पर click करे.

Step3: अब नए पेज से अपने राज्य का चुनाव करे और अगले बॉक्स में से जिले का चुनाव करे.

Step4: अब आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी. यह लिस्ट से आप अपना नाम ढूंड सकते है.

Step5: Ujjwala Yojana List 2020 के अगले पेज में जाने के लिए पेज के निचे दिए गए नेविगेशन एरो का इस्तमाल करे.

ज़रुर पढ़ेEPF UAN name, gender and date of birth correction ऑनलाइन कैसे करे

HP गैस के लिए उज्ज्वला योजना में अपना नाम कैसे देखे

Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में इंडेन गैस की वेबसाइट को खोले. – https://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/LPGservices.aspx

Step2: अब Homepage से Ujjwala Yojana List के आप्शन पर click करे.

Step3: अब नए पेज से अपने राज्य का चुनाव करे और अगले बॉक्स में से जिले का चुनाव करे.

Step4: अब आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी. यह लिस्ट से आप अपना नाम ढूंढ सकते है.

Step5: Ujjwala Yojana List 2020 के अगले पेज में जाने के लिए पेज के नीचे दिए गए नेवीगेशन एरो का इस्तेमाल करे.

इसी तरह आप आसानी से सभी गैस वितरक के वेबसाइट पर अपना नाम उज्ज्वला योजना में है या नहीं यह पता कर सकते है.

Corona Lockdown के दौरान मोदी सरकार का बड़ा निर्णय, फ्री में मिलेगा गैस सिलिंडर

Corona के चलते भारत में लॉकडाउन शुरू है. इसी के चलते सरकार ने सभी उज्ज्वला योजना लाभार्थीयों को 3 महीनों तक मुफ्त में सिलिंडर मिलेगा.

इसके पाई आपको अपने वितरक को संपर्क कर के April 2020 से June 2020 तक मुफ्त में सिलिंडर प्राप्त कर सकते है.

ज़रुर पढ़ेराशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे? Ration Card online download kaise kare Hindi में पूरी जानकारी

सारांश

आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही घर बैठे Ujjwala Yojana List 2020 देख सकते है और अपना नाम लिस्ट में है या नहीं यह पता कर सकते है. अगर आपको यह गाइड में दी गई जानकारी Ujjwala Yojana me naam kaise dekhe इसके बारे में कोई भी आशंका, सवाल, सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  1. this amazing blog

  2. amazing information