Udyog Aadhar Kya hai? Udyog Aadhar registration kaise kare?
भारत सर्कार हमेशा से ही उद्योग के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते आ रहा है. Udyog Aadhar से अब अपना business register करना आसन हो गया है. यह आर्टिकल में उद्योग आधार क्या है और udyog aadhar registration कैसे करते है यह विस्तार में बताया गया है.
Udyog aadhar में आप अपना small scale business भी register कर सकते है जिससे आपको आने वाले समय में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. Udyog Aadhar registration आप online तरीके से कुछ ही समय में पूरा कर सकते है.
Table of Contents
Udyog Aadhar registration क्या है?
MSME (Micro, Small, Medium Enterpise) भारत में सबसे महतवपूर्ण aadhar स्तंभ है जो डायरेक्ट rural भागों में indutrialization और विकास करने में सहायता करता है. सभी बड़े business भी MSME पर काफी हद तक depend करते है. इसी कारन भारत सर्कार हमेशा से MSME को बढ़ावा देती आ रही है. देखा जाये तो सभी MSME (Micro, Small, Medium Enterpise) को रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होता है. साल २०१५ से पहले business रजिस्ट्रेशन करने के लिए state governemnt के under आपको EM1 और EM2 (entreprnaur Memorance) form भरना पड़ता था जो बेहद ही कठिन process थी. तारीख 18-09-2015 से अब यह सभी काम UAM (Udyog Aadhar Memorance) feature से सिर्फ one-page form भर कर आसान कर दिया है.
सभी MSME अब online तरीके से अपना Udyog Aadhar Registration free में कर सकेंगे. उद्योग आधार पंजीकरण की प्रक्रिया aadhar card से जुडी हुई है जिससे verification भी जल्दी हो जाता है और आपको 12 digit का UAM number मिलेगा.
Udyog Aadhar Registration करना क्यों जरुरी है
उद्योग आधार पंजीकरण करने पर आपको कई साडी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. जैसे PMEGP, MUDRA योजना, ब्याज सब्सिडी पात्रता प्रमाण पत्र (ISEC), घरेलू बाजार संवर्धन योजना (DMPS), प्रदर्शन और क्रेडिट रेटिंग योजना (PCRP), विपणन सहायता योजना (MAS) जैसी कही योजनाओ के तहत सरकार द्वारा Subsidy Benefits और Capital Assistance ले सकते है.
Udyog Aadhar registration के फायदे
- Zero registration Fees – यह सुविधा पूरी तरह से online है , याने की आपको कोई भी प्रकार की फीस देने की जरुरत नहीं.
- Online Simple Process – Online तरीके से सिर्फ one-page form भरके आप Udyog registration पूरा कर सकते है.
- File more than one UAM – अगर आपके 1 से ज्यादा business है तो आप एक ही account में एक से ज्यादा UAM के लिए register कर सकते है.
- Minimal Documents – आपको सिर्फ कुछ ही documents की जरुरत पड़ेगी जो बेचिता EM1/2 से बेहतर है.
- Easy Verification – self-declaration और Aadhar card के e-KYC के द्वारा आपका Udyog registration बेहद ही आसानी से वेरीफाई किया जाता है.
- सरकारी लाभ – Udyog Aadhar रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको कई सारी सरकारी योजनाओं से अलग आलग लाभ मिल सकते है जो आपके उद्योग के लिए उपयोगी साबित होगी.
उद्योग आधार पंजीकरण करने के लिए जरुरी दस्तावेज. Documents required for udyog Aadhar registration
UAM प्राप्त करने के लिए आपको कुछ ही द्चुमेंट की जरुरत पड़ती है
- Aadhar Card – online process में Aadhar number के जरिये काफी जल्दी verification हो जाता है.
- Mobile number – aadhar linked mobile number साथ में रखे ताकि OTP से काम आसन हो जायेगा.
- पुराना MSME registration number – अगर आपने पुराने तरीके से MSME रजिस्ट्रेशन किया है तो आप इसे UAM बनाते समय दर्ज करना जरुरी है.
- PAN card, Ration card, Voter id card, Passport आदि.
- bank account की डिटेल्स.
- Employee संख्या.
- UAN और EPFO details (आगर लागु हो तो).
- TAN number.
उद्योग आधार पंजीकरण कैसे करते है? How to do Udyog Aadhar registration in Hindi step by step
- सबसे पहले Udyog aadhar registration की वेबसाइट पर जाये.
- अब स्क्रीन पर दिखाए गए form में aadhar number और अपना नाम दर्ज करे और Validate button पर क्लिक करे.
- अब आने aadhar registered mobile number पर OTP प्राप्त होगा. use दिए गए जगह पर type करे और verify कर ले.
- अगले स्क्रीन पर आपको form का नया section दिखाया जायेगा वहा पर निचे दी गयी जानकारी सही सही दर्ज करे.
- Social Category – अपनी Category (General, Scheduled Caste, Scheduled Tribe or Other Backward Castes (OBC) दर्ज करे.
- Gender – अपन gender M or F select करे.
- Physically Handicapped – अगर आप physically challenged है तो यह option select करे.
- Name of Enterprise – अपने udyog का नाम सही सही दर्ज करे.
- Type of Organization – अपने संघटन का प्रकार का चयन करे.
- PAN Number – अगर आपका business Co-Operative, Private Limited, Public Limited and Limited Liability Partnership ltd में आता है तो आपको PAN card देना जरुरी है. अन्य प्रकार के लिए PAN number देना जरुरी नहीं.
- Location of Plant – अपने plant के ठिकान दर्ज करे. अगर आपके एक से ज्यादा plant है तो “add plant” button पर क्लिक करके दुसरे plant का address दर्ज कर सकते है.
- Official Address – अपने plant का official aadress यहाँ सही सही और पूरा दर्ज करे.
- Date of Commencement – अपने udyog के शुरुवात की जाने की date यहाँ दर्ज करे.
- Previous Registration Details(if any) – अगर आपने पुराणी तरीके से Udyog registration किया है तो EM1/2 का registration number यहाँ दर्ज करना जरुरी है.
- Bank Details – अपने बैंक की डिटेल्स यहाँ दर्ज करे. account number के साथ बैंक की branch name, IFSC code भी दर्ज करे.
- Major Activity – “Manufacturing” or “Service” में से अपने Udyog का प्रकार चुने.
- National Industry Classification Code(NIC Code) – यहाँ पर NIC number दर्ज करे. अगर आपको NIC number पता नहीं तो form में ही 3 step का code चयन option से code search करे.
- Person employed – अपने enterprise में किटें log काम e है यह type करे.
- lnvestment in Plant & Machinery / Equipment – आपने अपने udyog के लिए कितनी इन्वेस्तेम्त की है यह जरुरर दर्ज करे.
- District Indusrty Center (DIC) – अपने plant के ठिकान के अनुसार अपने नजदीक का DIC select करे.
- Submit – सभी चीजे सही सही दर्ज करने के बाद अब submit button पर क्लिक करे.
- अब फिरसे अपने फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा जिसे दिए गए box में दर्ज करे.
- अब CAPTCHA code सही सही दर्ज करे और SUBMIT button पर क्लिक करे.
इसी तरह सिर्फ 1 पन्ने का फॉर्म भर कर आप udyog aadhar registration पूरा कर सकते है. आप अपना UAM form print कर सकते है.
Udyog Aadhar Correction कैसे करे?
अगर आप form भरते समय कुछ चीजे गलत दर्ज की है या फिर समय के साथ आपको कुछ डिटेल्स update करनी है तो आप udyog aadhar correction option से UAM form edit कर सकते है.
अपना form edit करने के लिए होम udyog aadhar के official site के homepage “update udyog aadhar” option पर क्लिक करे. या फिर यह लिंक आर जाए. https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UA_EntrepreneurLogin.aspx
Udyog Aadhar complaint
अगर registration के दौरान या अन्य किसी भी तरह की तक्रार के लिए आप Udyog Aadhar Complaint feature से अपनी समस्या भेज सकते है.
https://udyogaadhaar.gov.in/UA/Complaint_regtister.aspx यह लिंक से आप complaint दर्ज कर सकते है जहा Aadhaar Number, आपका नाम, mobile number, ईमेल id, उअर अपने शिकायत शोर्ट में लिखे.
अंत में CAPTCHA code दर्ज करे और Submit button पर क्लिक करे.
जरुर पढ़े – pmegp scheme की पूरी जानकारी हिंदी में.
Udyog Aadhar helpline number
आप अपने फ़ोन से टोल फ्री number से उद्योग आधार के संबधित जानकारी प्राप्त कर सकते है. 18001806763 यह number भारत के किसी भी mobile से फ्री में call कर सकते है.
मुजे उम्मीद है की आपको udyog aadhar kya hai और udyog aadhar registration कैसे करते है यह पता चल गया होगा. किसी भी प्रकार की समस्या और सुझाव के लिए निचे comment करना न भूले.
Nice information.. I’m visited from indiblogger for hindi content.. Also Nice Blog.
dear sir mene udhyog adhar banbaya tha use mughe un regidter karvana hmughe kaya karna hoga
dear sir mughe udhyog aadhar un registration karvana hai to mai kaya karo jo udhoyog unregistration ho jaye
Hello Roma, upar diye gaye steps ko padh ke aap udyog aadhar registration kar sakte hai.
udyog adhar is great iniciative thanks for sharing this useful information with us.
thanks you for providing such type of information and keep posting for udyog aadhar
thank u very much for giving such a nice information and very easy and simple process
मेरा उधोग आधार रजिस्ट्रेशन नंबर हो गया था लेकिन मुझे याद नहीं है उसकी रजिस्ट्रेशन का प्रिट कैसे निकाले
मेरी फर्म का नाम है
KMRS Overseas