UAN Mobile number change कैसे करे | UAN me mobile number kaise change kare?
UAN portal से आप अपना PF account manage कर सकते. PF balance देखना, KYC करना, online PF निकालना यह सभी काम आप UAN portal से कर सकते है. हमने पिछले गाइड में देखा था की यह सभी सेवाएँ इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना UAN activate करना ज़रुरी है. अगर किसी कारण आपका mobile number खो गया हो या बंद हो गया हो तो आप UAN पोर्टल से अपना नया number update कर सकते है. यह लेख में UAN Mobile number change कैसे करते है यह बताया गया है. UAN me mobile number kaise change kare की सभी जानकारी Hindi में आसान शब्दों में और विस्तार में बताई गई है.
Table of Contents
UAN mobile number change करने के लिए ज़रुरी चीजें
अपने UAN account mobile number change करने के लिए आपको नीचे दी गयी चीज़े ज़रुरी है –
- UAN activate होना ज़रुरी है. अगर आपने अभी भी अपना UAN active नहीं किया है तो यह गाइड से UAN activation कैसे करते है यह पढ़े.
- UAN number और password आपको पता होना ज़रुरी है. अगर आप password भूल गए है तो UAN mobile number update नहीं कर सकते है. जाने अपना UAN password reset कैसे करे?
ऊपर दी गई सभी चीज़े अगर आपने पूरी करने के बाद नीचे दिया गयी स्टेप्स पढ़े.
मोबाइल number UAN में अपडेट रखने का महत्व
- अपना मोबाइल number को UAN में अपडेट करने से आपको online pf निकलने की सुविधा मिलती है.
- password reset करते समय प्राप्त होने वाला OTP भी registered mobile number पे ही आता है. अगर मोबाइल नंबर अपडेट ना हो तो आप अपना UAN password reset नहीं कर सकते.
- आधार कार्ड को UAN से लिंक करते समय भी आपको OTP दर्ज करना पड़ता है.
ज़रुर पढ़े – PF Advance kaise nikale? PF advance कैसे निकाले हिंदी में जानकारी
UAN में अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट कैसे करते है? UAN me mobile number kaise change kare in Hindi
नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से यह काम कर सकते है.
- अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में UAN पोर्टल की वेबसाइट को ओपन करे – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in
- अब UAN और password दर्ज करे. CAPTCHA code सही सही दर्ज कर के Login बटन पर क्लिक करे.
- अब ओपन हो गए पेज से Manage option पर क्लिक करे.
- Sub-menu में से Contact Details option पर क्लिक करे.
- खुल गए पेज से Change mobile number के सामने दिए गए checkbox में tick करे.
- इसी पेज पर अब नया mobile number दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा. यहाँ पर अपना नया mobile number दर्ज करे.
- Re-enter mobile number ऑप्शन के सामने फिर से एक बार अपना नया mobile number सही सही दर्ज करे.
- अब Get Authorization PIN के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके नए mobile number पर SMS द्वारा एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP दिए गए बॉक्स में दर्ज करे.
- OTP सही होने की पुष्टि करे और Save changes बटन पर क्लिक करे.
- नया mobile number अब अपडेट हो गया है और इसी के बारे में आपको नए पेज में बताया जाएगा.
ज़रुर पढ़े – EPF UAN name, gender and date of birth correction ऑनलाइन कैसे करे?
सारांश –
UAN mobile number change करने के लिए आपको यह गाइड उपयोगी साबित होगा. यह आर्टिकल की मदद से आप कुछ ही मिनट में अपना mobile number बदल सकते है. अगर आपको UAN me mobile number kaise change kare इसके बारे में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में ज़रुर बताए.