Top 7 Common battery myths 2017 in Hindi
नमस्कार दोस्तों, आप सभी के पास smartphone होगाही। smartphone के साथ आने वाली battery के बारे में हमारे मन में बहुत सारे संभ्रम होते है। आज इस पोस्ट में हम ऐसी ही कुछ battery myths के बारे में बताएंगे।
Table of Contents
Top 7 Common Battery Myths for smartphone
1) Overnight Battery Charging –
बैटरी को रातभर चार्ज करनेसे battery को कोई भी नुकसान नहीं होता। Latest smartphones में आने वाले battery Overcharge Protection के साथ आती है जिसमें battery 100% charge होने पर current flow stop हो जाता है।जिससे battery Charging stop हो जाती है।
2) Don’t use phone While Charging –
यह एक सबसे बड़ा myth है। phone को charging करते समय use करना बिलकुल safe है अगर आप phone का normal use करते है(calling या chatting, texting)। ध्यान में रखे charging करते समय games जैसे heavy task या multitasking ना करे जिससे फ़ोन का temperature safe temperature से ऊपर बढ़ जाएगा। जिससे फ़ोन unstable हो सकता है।
3) Don’t keep phone near Body –
यह बिलकुल झूठ है कि phone को body के पास रखने से हानिकारक radiation से शरीर को नुकसान होता है । सभी smartphones radiation test से गुजरकर ही market में लाये जाते है। और mobile signal जिस spectrum पे काम करती है वह frequencies मानवी शारीर को कोई हानि नहीं पोहचाती।
4) Don’t use phone in Petrol Pump –
यह latest myth है। Petrol pump mobile phone use ना करने के निर्देश हम अक्सर देखते है। लेकिन इसके पीछे का कारन अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। लोग यही सोचते है की फ़ोन से निकले वाले किरणों से petrol pump में store किये जाने वाले petrol/diesel को आग लग सकती है। लेकिन इस किरणों से किसी भी प्रकार की आग नहीं लग सकती। phone ना use करने का बोर्ड सिर्फ petrol pump पर शांति एवं शिस्त रहने के लिए लगाया जाता है।
Also Read –
3G phone me jio 4G internet kaise use kare?
हिंदी टाइपिंग कैसे करे? Hindi me kaise type kare? Phone aur computer ke liye
5) Fully Charge and Discharge the phone –
कई लोग phone को full charge करते है और फिर उसे पूरा discharge होने तक इस्तेमाल करते है। लेकिन ऐसे करने से phone की Battery को हानि पोहोचती है। phone के battery को आप कभी भी 20 percent से कम और 80 percent से ज्यादा मत रखे। Standard battery की operating range 20 to 80 percent होती है जिससे battery efficiently perform करती है और long battery life मिलती है।
6) Charge battery only with company charger
आप battery को किसी भी standard charger से charge कर सकते है। बस ध्यान में रखे की charger का output voltage और Mobile का input Voltage दोनों एक ही हो। Charger के साथ आने वाली USB cable भी standard हो तो दूसरा कोई भी charger आप आसानी से use कर सकते है।
7) Use Original charging cable for Charging and data transfer –
यह कुछ हद तक सही है। अगर आपका मोबाइल fast charging को support करता हो और आप कोई भी मामूली cable से charging करे तो fast charging का कोई मतलब नहीं बनेगा।
फिर भी अगर आप कोई भी original charging cable जो आपके फ़ोन के charging capacity जितना current झेल ले, वह cable आप आराम से इस्तेमाल कर सकते है।
आपको हमारा battery myths का यह गाइड कैसा लगा। comment के माध्यम से जरूर बताएं। अगर आपको इनके अलावा और कोई जानकारी पता है तो comment में जरूर लिखे हम इसे credit के साथ इस पोस्ट में शामिल करेंगे।
अगर आपको को कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें comment या contact us पेज के जरिये जरूर बताएं।