टाटा स्काई मेक माय पैक खुद से कैसे बनाए | tata sky make my pack kaise chune

टाटा स्काई मेक माय पैक खुद से कैसे बनाए | tata sky make my pack kaise chune 1

TRAI के नए नियमों के अनुसार अब आप अपना TV channel plan खुद बना सकते है. अब आपको उन्ही चैनल के पैसे देने है जो आप देखना चाहते है. यह नियम के अनुसार कई लोगो को राहत मिली है और अपने tv का बिल कम हो गया है. भारत में जितने भी tv service providers है उन्होंने ने अपने वेबसाइट में और app के जरिए अपना अपना channel खुद बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई है.

अगर आपके पास Tata Sky की connection है तो यह गाइड में हमने tata sky make my pack कैसे बनाए (Tata sky make my pack kaise chune) यह बताया है. आप यह प्लान घर बैठे खुद से कर सकेंगे और उसके लिए कोई भी customer service को कॉल लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

टाटा स्काई मेक माय पैक खुद से बनाने के लिए ज़रुरी चीज़े | Important things required for Tata sky make my pack

  1. Smartphone/Computer जिस में internet connection मौजूद हो.
  2. Tata Sky customer id आपको पता होना चाहिए.
  3. टाटा स्काई में register किया हुआ mobile number आपके साथ मौजूद होना चाहिए.
  4. आपका कितना बजट है और आपको कौन कौन से channel की जरुरत है उसकी एक लिस्ट पहले से बना ले.

ज़रूर पढ़ेजिओ में पोर्ट कैसे करे?

माय टाटा स्काई पैक सिलेक्ट कैसे करे | Tata sky make my pack kaise chune

Step 1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में टाटा स्काई १२३ pack बनाए की वेबसाइट को खोले – https://packselection.tatasky.com/PRRedirect/PRWebMQ

Step 2. अब खुल गए पेज पर अब आपका subscriber id या registered mobile number दर्ज करे. Submit बटन पर क्लिक कर के अगले screen पर जाए.

enter tata sky subscriber id or registered mobile number

Step 3. अब आपको 3 step में अपना माय टाटा स्काई प्लान सिलेक्ट करना है. पेज पर दिखाए गए विकल्प से All channels and packs पर क्लिक करे.

click on all packs and channels

Step 4. नए पेज पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे. यहाँ से आप पाने पसंद के channel, ब्रॉडकास्टर ने बनाए हुए स्पेशल pack या टाटा sky के curated pack में से अपना pack बना सकते है.select your channel, packs or budle packs

Step 5. कम बिल आने के लिए हमारी सलाह है की आपको जो channel चाहिए वही select करे और ज्यादा से ज्यादा Free to Air channel को चुने.

ज़रूर पढ़े – Idea to Idea balance Transfer कैसे करे

Step 6. आप ब्रॉडकास्टर ने बनाए स्पेशल पैक से भी कम कीमत में ज्यादा channel चुन सकते है. जैसे अगर स्टार के दो चैनल अगर आपको 50 रुपयों में मिल रहे है तो स्पेशल पैक से आप 5 या 6 channel को 50 में देख सकते है. ( 50 रूपये सिर्फ उदाहरण के लिए लिया है, वास्तविक में यह कीमत अलग हो सकती है).

Step 7. सभी चैनल चुनने के बाद Save and Proceed बटन पर क्लिक करे.

tata sky pack selection

Step 8. अगले screen पर आपको आपके pack की Summary दिखाई जाएगी. यहाँ पर आपका monthly bill और आपने कौन-कौन से channel /pack चुने है यह दिखाई देगा.

tata sky pack summary

Step 9. सभी जानकारी और अगर आपको यह monthly bill सही लग रहा है तो Confirm बटन पर क्लिक करे. अगर आपको pack में कुछ बदलाव करने है तो Back बटन पर क्लिक करे और अपने बदलाव करे.

confirm tata sky make my pack

Step 10. Confirm बटन दबाते ही आपका Tata Sky Make My Pack की request submit हो जाएगी. कुछ ही समय में आप pack active हो जाएगा.

tata sky pack change completed

इसी तरह आप 3 आसान स्टेप में आप tata sky make my pack kaise chune की यह process पूरी हो जाएगी.

ज़रूर पढ़े – Google Pay क्या है? Google Pay App की पूरी details हिंदी में

सारांश

यह आर्टिकल में आप अपने टाटा स्काई में मनपसंद चैनल कैसे चुने इसके बारे में आपको पता चल गया होगा. अगर आपको tata sky make my pack kaise chune इसके बारे में कोई भी आशंका या समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.