SBI प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करे | SBI Profile password reset kaise kare
की आपका SBI में account है? क्या आप SBI internet banking इस्तेमाल करते है? अगर हां तो आपको पता ही होगा की अपने प्रोफाइल से जुड़ी सेटिंग में बदलाव करने के लिए आपको प्रोफाइल password की जरुरत पड़ती है. अगर आप यह password भूल गए है तो बड़ी अ-सुविधा का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अब आप अपना भुला हुआ profile password reset कर सकते है और वो भी ऑनलाइन तरीके से. यह लेख में SBI Profile password reset kaise kare इसके बारे में Hindi में आसान शब्दों में और step by step तरीके से बताया गया है.
Table of Contents
SBI Profile Password Reset करने के लिए ज़रुरी चीज़े
- आपको sbi internet banking का password और username पता होना ज़रुरी है.
- SBI Profile password reset करते समय बैंक में register किया हुआ mobile number आपके पास रखे.
- profile password बनाते समय दिए गए Hint Question के जवाब आपको पता होना ज़रुरी है. अगर आपको यह जवाब पसंद नहीं है तो sbi profile password reset form download कर के आप अपना password reset कर सकते है.
- बैंक में register किया हुआ पता सही होना चाहिए. क्यों की अगर आप profile password form विकल्प के जरिए password बदलना चाहते है तो नया password आपके पते पर भेज दिया जाएगा.
SBI प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट कैसे करे | SBI profile password reset kaise kare in Hindi
नीचे दी गए स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपना password बदल सकते है या reset कर सकते है.
Step 1. अपने फ़ोन में onlinesbi की वेबसाइट को खोले – onlinesbi.com
Step 2. अब अपने user id और password से internet banking पर लॉग इन कर ले.
Step 3. खुल गए डैशबोर्ड से Accounts and Profile menu पर क्लिक करे.
Step 4. स्क्रीन पर दी गए विकल्पों में से Profile आप्शन पर क्लिक करे और अगले screen से Change Passwords आप्शन पर क्लिक करे.
Step 5. अब Forgot profile password पर क्लिक करे.
Step 6. अगले पेज पर अब आपको Hint Question चुनना है. आपका सवाल लिस्ट में से चुने और इसका जवाब सही सही दर्ज करे ( 3 बार जवाब गलत दर्ज करने पर आपका अकाउंट लॉक हो सकता है).
Step 7. अगले स्क्रीन पर आपका नया Profile Password दर्ज करे और reset बटन पर क्लिक करे.
ज़रूर पढ़े – SBI ATM card activation online कैसे करे?
Hint Question और Answer पता नहीं है तो क्या करे?
अगर आपको जवाब पता नहीं है या भूल गए है तो profile password reset form download कर के अपना पासवर्ड ब्रांच के जरिए reset कर सकते है.
Step 1. ऊपर दिए गए step 5 तक सभी स्टेप्स पूरी करे. अब इसी स्क्रीन पर Hint Question not set आप्शन पर क्लिक करे.
Step 2. अब अगले screen पर से अपने ब्रांच का code दर्ज करे. अगर ब्रांच code पता नहीं है तो Get Branch code पर क्लिक करे और अपने ब्रांच का code पता कर ले.
Step 3. Submit बटन पर क्लिक करते ही Reference number स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. इसी screen पर से SBI profile password reset form download करे और print करे.
Step 4. अब यह फॉर्म की प्रिंट में पूछी गई जानकारी सही सही दर्ज करे और signature करना ना भूले.
Step 5. यह फॉर्म अपने ब्रांच में जमा करे और कुछ ही दिन में अपना profile password reset हो जाएगा और नया profile password आपके पते पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा.
इसी तरह आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना profile password change कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – SBI bank से भेजा हुआ SBI ATM Card status को online ट्रैक कैसे करे
सारांश –
SBI प्रोफाइल पासवर्ड रिसेट करने के दो तरीके हमने देखे. इस में से सबसे आसान तरीका है Hint question का जवाब देकर नया password बना लेना. अगर आपको question का जवाब पता नहीं है तो आप sbi profile password reset form download कर के branch में जा कर अपना password reset कर सकते है. अगर आपको यह गाइड की मदद से अपना password बदल ने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.
Sar hamne reset profil password for mbrbnch mediyaa bhi takri set nhi hua