SBI ATM PIN Generation: नए SBI ATM Card का PIN Generate करने के तरीके
State Bank of India (SBI) में अगर आपने नया account खोला है और चाहते है की अपने SBI ATM card का PIN generate करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी है. इसके पहले किसी भी नए ATM card का PIN जानने के लिए आपको SBI बैंक के ब्रांच में जाना पडता था और वहा से ATM pin लेना पड़ता था. लेकिन अब नए SBI Green Pin सिस्टम से SBI ATM PIN अब आप online तरीके से generate कर सकते है, इसके लिए अब आपको बैंक में जाने की जरुरत नहीं है.यह article में SBI ATM pin generation process और तरीकों को विस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
SBI ATM Pin generation कैसे करे. SBI card Pin create करने के तरीके
अपने SBI ATM card के Pin को generate करने के कई online तरीके बैंक ने उपलब्ध कराए है. यह सभी तरीके नीचे लिस्ट में बताए गए है.
- SBI ATM Pin generation through SBI internet banking
- SBI ATM card Pin generation through SMS
- SBI ATM Pin generation through IVRS(phone)
- SBI ATM Pin generation through ATM machine
ज़रुर पढ़े – SBI account में Aadhar card लिंक कैसे करे.
यह सभी तरीकों को हम विस्तार में जानेंगे
1. SBI ATM Pin generation through SBI Internet banking – internet banking के जरिए सबी एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन
अगर आपको SBI internet banking का login details पता है तो आप SBI ATM पिन generation आसानी से कर सकेंगे. नीचे दिए गए कुछ आसान steps को follow करे. New card में ATM pin generate करने से पहले आपको अपना नया card activate करना पड़ेगा.
a. SBI online website को अपने computer में open करे.
b. अपने internet banking की details enter करे और login करे.
c. अब main menu से e-services के option पर click करे.
d. अगले screen से left menu से ATM services के option पर click करे और screen पर दिखाए गए options से New ATM Card Activation पर click करे.
e. अपना नया ATM card नंबर दर्ज करे और activate button पर click करे. कुछ ही समय में आपका ATM card activate हो जाएगा.
f. इसी screen से अब left menu से ATM services के option पर click करे और screen पर दिखाए गए options से ATM pin generation पर click करे.
g. नए window में से “by One Time password” या “by profile password” में से किसी एक option का चुनाव करे.
h. अब नए screen पर ऊपर चुने गए option के मुताबिक़ OTP (mobile me SMS के द्वारा प्राप्त होगा) या अपना profile password दर्ज करे.
i. अब आपको ATM Pin के पहले दो अंक दर्ज करने है. अपने पसंद के कोई भी 2 अंक type करे.
j. अब आपको अगले 2 अंक आपके mobile में SMS के जरिए प्राप्त होंगे. यह 2 अंक बताए गए फील्ड में enter करे.
अब आपका 4 digit का ATM pin तैयार हो गया है. इसी तरह आप आसानी से कुछ ही मिनटों में internet banking के जरिए SBI ATM pin generate कर सकते है.
2. SBI ATM Pin Generation through SMS – phone से 1 SMS भेजकर SBI Pin create कैसे करे
अगर आपके पास internet मौजूद नहीं है और ATM pin generate करना चाहते है तो यह काम आप अपने phone से भी कर सकते है. SMS के जरिए आप यह काम कर सकते है.
a. अपने phone में आपको नीचे दिया गया SMS format type करने है.
PIN⏘<xxxx>⏘<yyyy>
यहाँ पर xxxx की जगह पर अपने debit/credit card के आखिरी 4 अंक type करे और yyyy के जगह पर अपने account नंबर के आखरी 4 अंक type करे.
यही कोड कुछ इस तरह होगा – PIN 1234 5678
b. अब यह कोड 567676 यह नंबर पर send करे. कृपया ध्यान दे की यह SMS के लिए अपने mobile ऑपरेटर के अनुसार चार्ज देना पड़ेगा. आम तौर पर यह चार्ज 3 rs. होता है.
c. अब आपको अपने phone पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP को आप किसी भी नज़दीकी ATM machine में इस्तेमाल कर के ATM Pin generate कर सकते है. यह OTP २४ घंटो के लिए वैध होगा.
d. यह OTP, ATM swipe करने के बाद दर्ज करे और बाद में pin change के option से अपना pin change करे.
3. SBI ATM Pin generation through IVRS – Phone Call लगाकर SBI ATM Pin कैसे generate करे
SBI ATM Pin generation के यह विकल्प से आप बिना internet के ATM pin बना सकते है.
a. Bank में registered mobile नंबर से 18004253800 या 1800112211 यह नंबर पर कॉल करे. यह numbers के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा.
b. पूछे जाने पर आपके 16 digit Debit Card नंबर को दर्ज करे.
c. अगले step में अपना account number दर्ज करे.
d. अब आपके phone में OTP प्राप्त होगा . यह OTP को किसी भी sbi ATM में use कर के अपना pin generate करे. यह OTP २४ घंटो के लिए वैध होगा.
e. यह OTP, ATM swipe करने के बाद दर्ज करे और बाद में pin change के option से अपना pin change करे.
4. SBI ATM के जरिए PIN generate कैसे करे
SBI ATM के जरिए आप pin बना सकते है. किसी भी नज़दीकी ATM machine के ज़रिए आप यह काम आसानी से कर सकेंगे.
a. OTP प्राप्त होने के बाद किसी भी नज़दीकी sbi ATM में जाए.
b. अपना ATM card swipe करे और screen से ATM pin generation पर touch करे.
c. अब अपना account नंबर type करे और अगले step में registered mobile नंबर दर्ज करे.
d. अगले screen से confirm option पर click करने के बाद आपके mobile में OTP प्राप्त होगा.
e. अब फिर से अपना ATM card swipe करे और banking option पर click करे.
f. अगले screen से किसी भी एक भाषा का चुनाव करे. और ATM keyboard से किसी भी 2 digit अंक को enter करे. और यह अंक screen पर दिख रहे है तो Yes पर click करे.
g. अब अपने step d में प्राप्त हुए OTP को यहाँ दर्ज करे.
h. next screen पर आपको menu दिखाया जायेगा , यह पर pin change के option पर click करे और अपना पिन change करे.
इसी तरह आप ATM machine के जरिए SBI ATM pin generation process पूरी कर सकते है.
सारांश –
अपने नए ATM card का PIN generate करने के लिए SBI ने अब नयी Green PIN Generation system लागू की है. यह process से आप internet banking, SMS,call और ATM machine ऐसे कुल 4 तरीके से ATM card पीन generate कर सकते है. यह चारों विकल्पों से internet banking का तरीका सबसे आसान है. लेकिन अगर आपके पास internet नहीं है तो बाकी 3 विकल्प से भी आप SBI ATM pin generation का process पूरा कर सकते है. हालाँकि ब्रांच में विजिट कर के आप offline तरीके से भी अपना PIN जान सकते है.
ज़रूर पढ़े – EPF passbook download कैसे करे? UAN passbook online कैसे देखे
मुझे उम्मीद है की आपको यह guide से मदद मिली होगी और आप SBI ATM pin generation से अपना pin बना लिया होगा. सबी एटीएम पिन जनरेशन ऑनलाइन के बारे में आपको किसी भी प्रकार की सहायता के लिए नीचे कमेंट करने ना भूले.
bahut hi badiya jankari share ki hai aapme
Sir Please Adsence Auto Ads Ke Bare Me Batiye Pls Aur Jalsi Post Kare
ok
Bhai thank u is trick batane ke liye
Pyramid Kumar%gyan singh vill.bharota post Dakota tanda meerut up pin no. 250223
S/o Gyan singh, village Bharota, post sakoti tanda, Meerut,Uttar Pradesh,250223
अगर एक बार में ओटीपी से पिन 24 घंटों मे न हो पाएँ तो क्या कर्ण चाहिए दुबारा क्या दुबारा प्रयास किया जा सकता है एक हफ्ते में ।
उत्तर मेरे मेल में देने की कृपा करें ।
atm card pin
SIR MUZHE YOUR CREDENTIALS NOT FOUND IN DATABASE ,PI.PROVIDE VALID CREDENTIALS AYSA SMS AATA HAIMAI KYA KARU
Dear sir
Mere pass SBI Bank Ka chif card
Use chalu Karna he
Please help
Hi,
kripya guide me diye steps ka anusaran kar ke aap apna chip wala card activate kar sakte hai
Hello mujhe number chenj Karna hair
ज्ञानसिहं जमरे
Mera new atm aaya hai usaka cod nhi mila hai kya kre to cod mil jaye
aap khud se code bana sakte hai…upar diye gaye guide se aap atm pin generation kar sakte hai.
बहुत ही अच्छी जानकारी
Bdiya hai sir generate krne ka tareeka
SMS se otp milne ke bad ATM machine me card dalkar kya krna hai
9552445737
बहुत बहुत अच्छी जानकारी मिली आपके द्वारा बहुत बहुत धन्यवाद आपका।
Atm pin new apply
Pin ganaret
पुराने sbi atm कार्ड बिना चिप वाले का पिन कैसे बनाए
क्रिपया आप नया चिप वाला डेबिट कार्ड मंगवा ले क्यों की पुराना डेबिट कार्ड अब काम नहीं करेगा।