SBI ATM Card Block kaise kare Hindi me
क्या आपका ATM card खो गया है? क्या आपका एटीएम कार्ड चोरी हो गया है? तो फिर आपको तुरंत अपना SBI ATM Card block कर देना चाहिए. यह लेख में आप को SBI ATM card block kaise kare (SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे) यह विस्तार में बताया गया है. यह गाइड पढ़ के आप तुरंत आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकेंगे. सलाह है की card खो जाने के बाद तुरंत ही अपना card block करना चाहिए ताकि आपका नुकसान ना हो.
Table of Contents
SBI ATM Card Block कैसे करे. How to block SBI ATM card immediately in Hindi.
आपका SBI card खो गया हो तो वह block करने के लिए आप निचे दिए गए 4 तरीके इस्तेमाल कर सकते है.
1. Call कर के SBI ATM Card block कैसे करे
अपना Card खो जाने पर या चोरी होने पर सबसे तुरंत तरीका है अपने फ़ोन से कॉल कर के कस्टमर केयर से बात कर के अपना कार्ड ब्लाक करना. SBI ATM card block kaise kare के यह गाइड में यह option सब से आसान है.
अपने फ़ोन में निचे दिया गया number डायल करे और IVRS के menu में से card block का विकल्प चुने , अपना अकाउंट number दर्ज करे और card block करे दे.
SBI ATM Card Block number –
1800112211
18004253800
यह दोनों भी number toll-free है और कोई भी कॉल चार्ज नहीं लगेगा.
[irp posts=”27015″ name=”SBI में मोबाईल नंबर को ऑनलाइन अपडेट कैसे करे? How to change mobile number in SBI Online”]2. SMS भेज के अपना SBI ATM card block कैसे करे
अब आप message भेज कर भी card block कर सकते है. निचे दिए गए number पे message भेज सकते है.
SBI Card block SMS number – 567676
SMS Format – BLOCK(space) Last 4 DIGIT of ATM
e.g – BLOCK 6060 और 567676 पर भेज दे
ध्यान रखे की bank में आपका mobile number register होना जरुरी है. message भेजने के लिए SMS charges लागू है.
3. SBI anywhere app से ATM card block kaise kare
अपने smartphone से SBI app के जरिये तुरंत अपना ATM card block कर सकते है. card block करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स पढ़े –
Step1: अपने फ़ोन से SBI Anywhere App ओपन करे और लॉग इन कर ले
Step2: Main screen से Services के screen option पर tap करे.
Step3: menu में से Debit Card Hotlisting के विकल्प को चुने.
Step4: Drop down list से अपना account चुने और Debit card number को select करे.
Step5: इसी screen में से Debit Card block करने का reason ( lost या stolen) यह option चुने और Submit बटन पर tap करे.
submit करते ही आपका Debit card block हो जायेगा और आपके फ़ोन पर message आ जायेगा.
4. Internet Banking से SBI ATM card block kaise kare
अगर आप internet banking इस्तेमाल करते है to आप तुरंत अपने ATM card को block कर सकते है.
Step1: अपने computer या phone के browser में SBI Net banking की website https://www.onlineSBI.com/ को ओपन करे.
Step2: होम dashboard में से top menu में से E-Services के option पर क्लिक करे.
Step3: अब drop-down लिस्ट से ATM Services के विकल्प पर क्लिक करे.
Step4: Open हो गए screen पर से Block ATM card के option को चुने.
Step5: अब आपके account की details और ATM card की details दिखाई देगी. अगरआपके पास एक से ज्यादा एटीएम कार्ड है तो जो card block करना है वह select करे.
Step6: अब card block करने का reason चुने और submit कर दे.
अब आपका card block हो जायेगा.
[irp posts=”26322″ name=”IRCTC Registration कैसे करते है ? step by step full guide हिंदी में!”]Summary:
SBI ATM card block kaise kare यह गाइड में बताया गया है की आपका ATM card block होने के बाद कैसे आप तुरंत और फ़ास्ट तरीके से उससे block कर सकते है. यह लेख में 4 ऐसे तरीकों के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से आप तुरंत किसी भी समय आपका SBI ATM card block कर सकेंगे.
उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा और SBI ATM card block kaise kare इसके बारे में पता चल गया होगा. आपने सवाल, सुझाव आप नीचे कमेंट में बता सकते है.