सिर्फ नाम से समग्र आई डी कैसे पता करे? Samagra id search by name in Hindi

Samagra id search by name in Hindi

मध्यप्रदेश का सभी नागरिक को समग्र आई डी मिल जाता है. यह ID कई सारे सरकारी कामों के लिए ज़रुरी होता है. अगर आप MP के रहिवासी है तो आपके लिए यह पोस्ट पढ़ना बेहद ज़रुरी है. आज के यह लेख में सिर्फ नाम से समग्र आई डी कैसे खोजें इसके बारे में बताया है.  (Samagra id search by name in Hindi).

Samagra ID के फायदे क्या है?

  1. समग्र से सभी मध्य प्रदेश नागरिकों को पत्र होने पर सही सरकारी योजना का लाभ मिलेगा.
  2. सरकारी योजना का दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए Samagra ID का उपयोग किया जाता है.
  3. सभी पात्र लाभधारकों को सही समय पर उनका लाभ मिलने में समग्र उपयोगी आता है.
  4. राष्तट्रीयकृत बैंकों में बचत खाता खोलने के लिए समग्र आई डी इस्तेमाल किया जा सकता है.
  5. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अब किसी भी office में चक्कर लगाने की जरुरत नहीं. MP के नागरिक अब घर बैठे Samagra पोर्टल से आसानी से आवेदन कर सकते है.

सिर्फ नाम से समग्र आई डी कैसे खोजें? Samagra id search by name in Hindi

यह काम ऑनलाइन तरीके से आसानी से हो जाता है. नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण कर के आप अपना Samagra id search कर सकते है.

  1. Step 1: अपने फ़ोन में / कंप्यूटर में samagra portal के वेबसाइट को ओपन करे – http://samagra.gov.in
  2. Step 2: ओपन हो गए पेज से दूसरा  विकल्प को चुने.- परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आई दी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  3. Step 3: अब नए पेज में एक फॉर्म ओपन हो जाएगा. यह फॉर्म में कुछ जानकारी आपको भरनी है.samagra id search by name
    • जिला – आप कोंसे जिले के रहिवासी है यह drop-down लिस्ट से चुने.
    • स्थानीय निकाय ( नगरपालिका, नगरपरिषद या पंचायत) – अपना निकाय चुने.
    • लिंग – आपका लिंग , male या female यह चुने.
    • नाम – अपने पहले नाम के पहले तीन अक्षर इंग्लिश में दर्ज करे.
    • अन्य जानकरी – यह सेक्शन में आप चाहे तो अपना सरनेम, ग्राम पंचायत / ज़ोन , ग्राम / वार्ड यह चुन सकते है.
  1. Step 4: सभी जानकारी सही सही दर्ज करने की पुष्टि करे और फॉर्म के आखरी में दिया गया CAPTCHA code सही सही दर्ज करे.
  2. Step 5: खोजे बटन दबाकर अपनी Samagra id search करे.
  3. Step 6: इसी पेज के आखरी में अब आपको कई सारे नाम दिखाई देंगे. इसमें से आप आपका नाम खोजे.
  4. Step 7: आपके नाम के सामने आपका Samagra ID , परिवार आई डी आदि सभी डिटेल्स दिखाई देगी.

अपनी समग्र आई डी अब आपको पता चल गयी है, इसे आपके पास कही पर लिख के रखे.

ज़रुर पढ़े – UAN activation कैसे करे? UAN registration की पूरी जानकारी हिंदी में

मोबाइल नंबर के द्वारा समग्र आई डी कैसे खोजे? Samagra ID search by mobile number

अपने mobile number के जरिये आप अपना Samagra id ढूंड सकते है.

  1. Step 1: Samagra id search पोर्टल को अपने फ़ोन में ओपन करे – http://samagra.gov.in/
  2. Step 2: अब ओपन हो गए पेज से पहला आप्शन चुने – अपने मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आई डी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  3. Step 3: अगले screeन पर एक फॉर्म ओपन हो जायेगा. यहाँ पर पूछी गयी जानकारी सही सही दर्ज करे.samagra id search by mobile
    • Mobile Number – ओना mobile number यह आदर्ज करे.Age Group – अपनी आयु ग्रुप चुने.
    • First Two letters of Your Name: अपने नाम के पहले दो अक्षर इंग्लिश में लिखे.
    • CAPTCHA – screen पर दिया गया captcha code सही सही दर्ज करे.
  4. Step 4: सभी जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करे.

आपका Samagra id search हो जाएगी और screen पर दिख जाएगी.

ज़रुर पढ़े – मोबाइल में Driving Licence Download कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

ऑफ लाइन तरीके से Samagra ID पता करने का तरीका –

अपना समग्र id आप ऑफ लाइन तरीके से भी पता कर सकते है.

अगर आपने अपने परिवार का राशन कार्ड बनवा लिया है तो इसमें सभी सदस्य के समग्र आई डी लिखे होते है.

  1. अपना राशन कार्ड खोले और पुस्तिका के आखिरी में दिए गए family members के पन्ने को खोले.
  2. इसमें हर एक सदस्य के नाम के सामने आपको समग्र आई डी लिखा हुआ दिखाई देगा.

FAQ on समग्र आईडी नाम से सर्च करें

नाम से समग्र आईडी कैसे देखें?

आप अपने मोबाइल नंबर से भी अपना समग्र आईडी अब देख सकते है|

आधार नंबर से आईडी कैसे निकाले?

आप अपने मोबाइल नंबर से या राशन कार्ड से अपना और परिवार का समग्र आईडी देख सकते है|

सारांश

Samagra id search के यह गाइड में हमने देख की कैसे आप अपने नाम से अपना समग्र आई डी पता कर सकते है. आप यह काम अपने mobile number के जरिए और ऑफ लाइन तरीके से भी कर सकते है. अगर आपको यह गाइड पसंद आया हो तो अपने मित्र और परिवार के साथ ज़रुर शेयर करे.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  1. Rinku jatav समग्र इड

  2. Nice