डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर क्यूँ Fail होते है?

best data recovery software

डिजिटली डेटा स्टोरेज आजकल एक आम बात है, हम सभी अपना डेटा डिजिटली स्टोर करते है, जैसे की Pen Drive  या फिर Laptop, computer, external hard drive इत्यादि में | ये   ड़िजिटल  स्टोरेज devices डेटा स्टोर करने के लिए हमे एक आसान विकल्प देती, लेकिन डेटा लॉस भी common issue है| आजकल यूजर्स डेटा लॉस के बारे में  बहुत अवेयर है और यह भी अच्छे से जानते है की कौनसा Software या services उनके डेटा को  रिकवर करने में हेल्पफुल हो सकता है |

आज हम डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर के बारे में बात करते है| डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर deleted, formatted, corrupted आदि cases में 100 % तक डेटा रिकवर कर सकता है | लेकिन क्या आप यह जाते है की कुछ situations ऐसी है जिनसे डेटा रिकवर करने में सॉफ्टवेयर फेल हो जाते है | For example यदि डेटा ओवरराईट हो जाये, और user नया डेटा उस ड्राइव पे स्टोर करे जहां से डेटा लॉस हुआ है |

यह कुछ scenario’s है जिनमे कोई भी Data recovery software काम नहीं करता| आइये ऐसे कुछ और scenario’s के बारे में बात करते है:

1. Full Formatting:

अगर यूजर operating system को Full Format करता है, तो ऐसा करने से user अपना सारा डेटा erase कर देता है | इस case में कोई भी प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर आपका डेटा रिकवर करने में मदद नहीं कर सकता |

यूज़र अगर Quick Format करे, तो Operating system एक नया फाइल सिस्टम क्रिएट करता है और एक एग्जिस्टिंग फाइल सिस्टम को इरेस कर देता है | ऐसा करने से प्रीवियस फाइल सिस्टम का डिस्क वॉल्यूम लॉस्ट हो जाता है| इस केस में  डेटा आपके डिस्क में होता है लेकिन inaccessible होता|  यह inaccessible डेटा आप एक प्रोफेशनल Data Recovery Software से रिकवर कर सकते है |

2. Bad Sectors:

जब आपकी स्टोरेज ड्राइव के कुछ sectors inaccessible या overwrite ना हो रहे हो तो यह एक संकेत है की आपकी storage device physically damaged है | एक Physically damaged Hard Drive से कोई भी software data recover नहीं कर सकता | हार्ड ड्राइव पे scratches या platter पे abrasions इत्यादि bad sectors होने के प्रमुख़ कारण होते है |

जब कोई भी software bad sector इनफेस्टेड hard drive स्कैन करता है, सॉफ्टवेर बैड  सेक्टर होने के कारण स्टक हो जाता है, जिससे रिकवरी process fail  हो जाता है | इस समस्या से बचने का उपाय है की आप एक इमेज क्रियेट करे ड्राइव की और डेटा रिकवर करे प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सॉफ्टवेर  से| Stellar Windows Data Recovery Software इसमें आपकी मदद  कर सकता है |

3. Check Disk Functionality-

Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का एक inbuilt फ़ीचर है “Check Disk Functionality” जो BAD सेक्टर्स डिटेक्ट कर सकता है | यह फंक्शनलिटी आप कमांड प्रॉम्ट (एडमीन) पे जाके “chkdsk” इंप्लिमेंट कर सकते है |

जब आपकी फाइल एक ऐसे सेक्टर पे स्टोर्ड है जिसको “Check Disk Functionality” ने बैड  सेक्टर मार्क किया है, तो इस फाइल सेक्टर को रिमैप  किया जाता है ऐसा होने से आपका डेटा loss होता है, जिससे आपकी existing files corrupt होती है | इस केस में Data Recovery Software Fail  हो जाता है |

हम यह रेकमेंड करते है की यूज़र ” check disk utility” का प्रयोग करने से पहले, स्टेलर विंडोस डेटा रिकवरी सॉफ्टवेर उपयोग करे, यह सॉफ्टवेर बैड  सेक्टर्स को रीड  करने  की कोशिश करता है और  डेटा रिकवर कर देता  है | डेटा रिकवर होने के बाद आप यह “check disk” यूटिलिटी  प्रयोग कर सकते|

4. Data Erasure Software-

यह सॉफ्टवेयर किसी भी स्टोरेज मीडिया devices जैसे की “Hard Drives”, “Memory Card” या “mobile phone” से पूर्णतः डेटा डिलीट करता है | यदि User ने अपनी हार्ड ड्राइव erase कर दी तो, कोई भी डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर, डेटा रिकवर नहीं कर सकता |

Users यह ध्यान रखे Data erasure software का प्रयोग आप recycle, reselling के लिए कर सकते है | यह software आपके data को refurbished हार्ड ड्राइव से लीक होने से बचता है |

5. Drive Storage

अक्सर users यह गलती करते है, कि  जिस ड्राइव से data recovery हो रही होती है, उस ड्राइव पे ही recovered डेटा सेव कर देते है | Same drive location पर data save करने से data overwrite हो जाता है और रिकवरी फेल हो जाती है|

इसलिए हम यह recommend करते है की users recovered data के लिए additional स्टोरज ड्राइव  उपयोग करे |  Advance recovery software same drive पे data save करने  से restrict करता है, और 100% data recovery की guarantee देता है |

इस ब्लॉग में हमने users को वो कारण बातये है जिनकी वजह से डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर फेल हो जाता है | ऊपर बातये गए situations से बचे तो data recovery आसानी से होगी|

Stellar Windows Data Recovery Software – एक भरोसेमंद सॉफ्टवेयर है जो विभिन्न data loss situations, उदाहरण के लिए “Shift-Delete”, “Recycle Bin रिकवरी”, formatting, file corruption, inaccessible ड्राइव से आपका रिकवर कर सकता है |

आप यह सॉफ्टवेयर stellar data recovery की साइट से डाउनलोड कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

3 Comments

  1. nice

  2. sanjay kumar says:

    ab samjha aaya aesa kyo hota hai , thank u for this article

  3. acha blog hai… kafi achi information share kiye hai…