UAN के बिना PF बैलेंस कैसे देखे? PF balance check without UAN number in Hindi
कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) संघटना के द्वारा अपना PF बैलेंस online check करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन इसे ही अपने pf में कितनी राशी जमा है, pf passbook, UAN activation आदि काम online तरीके से कर सकते है. Universal Account Number (UAN) के द्वारा आप PF से जुड़े सभी कम online कर सकते है. लेकिन क्या होगा अगर आपके पास UAN न हो या भूल गए हो और आपको pf balance check करना है? इस स्थिति में आप EPFO वेबसाइट से या UMANG App से भी अपना PF बैलेंस नहीं देख सकते है. यह लेख में हम जानेंगे की कैसे आप UAN के बिना PF बैलेंस check कर सकते है. लेख में “PF balance check without UAN number” के बारे में दी गई सभी जानकारी आसान शब्दों में step by step तरीके से बताई गई है.
Table of Contents
UAN के बिना PF बैलेंस check करने के लिए ज़रुरी चीज़े
- आपका मोबाइल नंबर PF account के साथ लिंक होना ज़रुरी है.
- मोबाइल सीम कार्ड में रीचार्ज होना ज़रुरी है ताकी आप SMS प्राप्त कर सके या मिस कॉल दे सके.
- UAN number active होना ज़रुरी है.
- आपके PF account में KYC की होनी ज़रुरी है. KYC में Aadhar, PAN या बैंक अकाउंट नंबर जुड़ा हो.
UAN के बिना PF बैलेंस देखने के तरीके –
UAN number के बिना आप अपना pf बैलेंस नीचे दिए गए तरीकों से कर सकते है –
- मिस कॉल दे कर
- SMS भेज कर
यह भी पढ़े – Online तरीके से अपना PF कैसे निकाले? Online PF Withdrawal Process, Rules, Status
तरीका 1 – मिस कॉल दे कर PF बैलेंस कैसे पता करे. PF balance check without UAN number by Missed Call
यह तरीके से अपना pf बैलेंस देखने के लिए आपका मोबाइल number UAN के साथ लिंक होना ज़रुरी है. जानिए अपना मोबाइल number UAN के साथ लिंक कैसे करे?
- अपने registered मोबाइल number में फ़ोन डायलर ओपन करे.
- अब नीचे दिए गए number पर कॉल लगाए. ध्यान रखे की कॉल करने के लिए आपके फ़ोन में बैलेंस हो.
UAN balance check by miss call – 011-22901406
- कॉल दो रिंग के बाद अपने आप कट हो जाएगा.
- अब कुछ ही समय आपके फ़ोन पर SMS के द्वारा PF balance की स्थिति प्राप्त हो जाएगा.
ज़रुर पढ़े – बैंक अकाउंट बैलेंस मिस कॉल दे कर कैसे देखे?
तरीका 2 – SMS भेजकर PF बैलेंस कैसे पता करे. PF balance check without UAN number by SMS
- अपने फ़ोन में SMS app को ओपन करे.
- new message में जाए और नीचे दी गए number पर SMS भेजे
UAN balance check by SMS – Send EPFOHO UANENG to 7738299899
- message भेजने के कुछ समय बाद आपको रिप्लाई sms प्राप्त होगा उसमे PF बैलेंस बताया जाएगा.
इसी तरह आप बिना UAN number के अपने फ़ोन से पफ बैलेंस पता के सकते है.
ज़रुर पढ़े – UAN में e nomination कैसे करे? E nomination in epf online kaise kare in Hindi