PF Advance kaise nikale? PF advance कैसे निकाले हिंदी में जानकारी

pf advance kaise nikale

EPF का लाभ सभी नौकरीपेशा व्यक्ति को दिया जाता है. हर महीने में हमारे वेतन से कुछ रकम को भविष्य निधि के रूप में भारत सरकार द्वारा जमा किया जाता है और रिटायरमेंट या संकट/अवसर के समय पर आप अपना pf withdraw कर सकते है. पिछले guide में हमने देखा था की कैसे आप जॉब छोड़ने के बाद अपना pf निकाल सकते है. आज के यह गाइड में हम देखेंगे की बिना जॉब छोड़े pf advance online कैसे निकाले. (PF Advance kaise nikale?). पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार में pf कैसे निकाले यह बताया गया है.

PF advance online Apply करने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. यह काम ऑनलाइन तरीके से होता है, इसलिए आपको अपना UAN number activate करना ज़रुरी है. जानिए कैसे करते है UAN activation.
  2. UAN account में KYC करनी ज़रुरी है. जानिए PF KYC कैसे करते है.
  3. अपना Aadhar card और Bank account, IFSC number को UAN account में वेरीफाई करना ज़रुरी है.
  4. PF account खोलते समय दिया गया Registered mobile number को pf advance निकालते समय अपने पास मौजूद रखे.

PF Advance Limit कितनी है?

आप PF Advance फॉर्म भरते समय पता होना ज़रुरी है की आपको कितनी रकम मिल सकती है.

PF निकालने का कारण

कम से कम नौकरी का समय

PF Limit

नया घर या घर में सुधार ६० महीने जमा रकम के ९०%
शादी ८४ महीने जमा रकम के ५०%
बीमारी कोई पाबंदी नहीं तनखा के ६ गुना या जमा रकम जो भी कम हो वह मिल जाएगी

ऑनलाइन तरीके से PF advance कैसे निकाले? PF advance kaise nikale hindi me?

आप यह काम अपने mobile से या कंप्यूटर से आसानी से कर सकते है. नीचे दी गयी स्टेप्स का अनुसरण करके आप अपना pf advance online process कर सकते है.

  1. Step1: सबसे पहले UAN की official website को अपने smartphone/computer में ओपन करे. https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
  2. Step2: अब ओपन हो गए पेज में अपना UAN number और password दर्ज कर के लॉग इन कर ले. अगर आप password भूल गए है तो uan password reset कैसे करते है यह गाइड पढ़े.
  3. Step3: लॉग इन करते ही, आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल जाएगा. यहाँ के main menu में से Online Services option पर क्लिक करे.select claim option
  4. Step4: अब ओपन हो गए Sub-menu से Claim आप्शन पर क्लिक करे.
  5. Step5: आपके सामने अब नया पेज खुल जाएगा. यह पेज में आपकी personal details, KYC details, और Service डिटेल्स दिखाई जाएगी. यहाँ पर आपके account number के आखिरी चार/4 अंक दर्ज करे और Verify button पर क्लिक करे.enter last four digits of account number and click on verify
  6. Step6: अब नए popup विंडो में Certificate of Undertaking खुल जायेगा. यहाँ पर Yes button पर क्लिक करे.pf withdraw certificate of undertaking
  7. Step7: अब फॉर्म के नीचे Proceed for Online claim बटन पर क्लिक करे.click on proceed for online claim
  8. Step8: नए पेज में आपका mobile number, PAN details आदि जानकारी दिखाई जाएगी. यहाँ से I want to apply for आप्शन के सामने से PF ADVANCE (FORM-31) का विकल्प चुने.select pf advancee form 31
  9. Step9: इसी पेज पर निचे अब नया pf advance form खुल जायेगा. यहाँ पर pf advance निकलने का उद्देश्य,  कितनी रकम निकालनी है, और आपका पूरा एड्रेस सही सही दर्ज करे. सभी डिटेल्स फॉर्म में भरने के बाद Get Aadhar OTP button पर क्लिक करे.pf withdraw reason and amount required
  10. Step10: आपके aadhar card में register किया हुआ mobile number पर अब एक OTP code प्राप्त होगा. यह OTP वेबसाइट के पेज पर दिए गए जगह में दर्ज करे और Validate OTP and Submit Claim Form button पर क्लिक करे.enter otp for pf advance process
  11. Step11: बटन पर क्लिक करते ही आपका pf advance फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको इसी के बारे में बताया जायेगा. यहाँ से आप अपना ऑनलाइन फॉर्म देख सकते है और इसे अपने फ़ोन/कंप्यूटर में save कर सकते है.pf advance application submitted, click to view pdf

Advance PF claim status kaise dekhe? Online PF advance Claim status कैसे देखे Hindi में

फॉर्म भरने के बाद आप अपने pf का status भी ऑनलाइन देख सकते है.

  1. UAN लॉग इन करने के बाद , main पेज से online services पर क्लिक करे.
  2. अब ओपन हो गए sub-menu से Track Claim Status पर क्लिक करे.track pf claim status
  3. पेज पर अब, कब फॉर्म सबमिट किया है, और फ़िलहाल फॉर्म की स्थिति क्या है यह देख सकते है.

PF advance फॉर्म भरने के बाद कितने दिन में PF के पैसे आपको मिलेंगे?

यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण यह प्रक्रिया काफी तेज़ हो गयी है. pf advance application देने के बाद 15 दिन में आपके खाते में PF के पैसे जमा हो जायेंगे.

सारांश –

pf advance kaise nikale यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप ऑनलाइन तरीके से बिना नौकरी छोड़े अपना PF निकाल सकते है. अगर आपको यह किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.