Online Voter ID card download कैसे करे. Full guide हिंदी में.

voter id card download online

हर एक भारतीय को मतदान (voting) करने का अधिकार भारत के संविधान में दिया गया है. Voting करने के लिए आपके पास voter id card होना ज़रुरी है. अगर आपने voting के लिए आपका नाम दर्ज किया हो लेकिन आपके पास voter id card नहीं है तो यह card आप online download कर सकते है. यह article में Online Voter ID card download कैसे करते है इसके बारे में step by step guide दिया गया है.

अगर आपने अभी तक voter id card नहीं बनवाया है तो यह काम अब आप ऑनलाइन भी कर सकते है. voter id card online apply कैसे करे यह गाइड को पढ़ के आप आसानी से अपना voter id card बना सकते है.

Voter ID card download करने के लिए ज़रुरी दस्तावेज़

  1. आपका नाम पहले से ही वोटिंग लिस्ट में होना ज़रुरी है. अगर आपका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है तो ऑनलाइन तरीके से वोटिंग कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.
  2. आपके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर होना चाहिए जो नेट से कनेक्ट हो.
  3. अगर आपको वोटिंग कार्ड का नंबर पता है तो इसे यह नंबर वोटिंग कार्ड डाउनलोड करते समय आपके पास रखे
  4. Voter ID card download करते समय हिंदी या आपके मातृभाषा में आपका नाम टाइप करना होगा, इसके लिए आप वेबसाइट में दिए की बोर्ड का इस्तेमाल करे या फिर हिंदी में कैसे टाइप करे यह गाइड पढ़े और ज़रुरी टूल डाउनलोड कर ले.

ज़रुर पढ़े – ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

Voter ID card download कैसे करते है. How to download Voter ID card in Hindi

Voter ID download करने के लिए नीचे दी गई कुछ आसान steps को follow करे.

1. सबसे पहले National Voter’s Service Portal को आपने computer/smartphone में open करे.

2. अब open हुए Homepage से Search your name in Electoral Roll के option पर क्लिक करे.

click on search in electoral roll

3. अब नए पेज में आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी है. यहाँ पर दो तरीकों से आप Voter ID card download कर सकते है.

4. अगर आपके voter id card का नंबर पता है तो पहचान पात्र नंबर से खोज यह विकल्प चुने. यहाँ पर मतदाता पहचान-पत्र क्र और राज्य का नाम दर्ज करे, CAPTCHA कोड डाले और सर्च button पर क्लिक करे. अगले steps के लिए पॉइंट नंबर 6 पढ़े.

voter id card download by epic number

5. अगर आपके पास voter id number नहीं है तो मतदाता के नाम से खोज यह विकल्प चुने. यहाँ पर नीचे दी गई जानकारी सही सही दर्ज करे और SEARCH button पर click करे. ध्यान रहे, ‘* की गयी जानकारी दर्ज करना आवश्यक है. बाकी पूछी गई जानकारी अगर आपको पता है तो दर्ज कर सकते है.

    1. नाम/Name* – अपना पूरा नाम यहाँ दर्ज करे.
    2. पिता/पति का नाम/Father’s/Husband’s Name – अपने पिता/पति का नाम यहाँ type करे.
    3. लिंग / Gender* – अपने जेंडर के बारे में चयन करे.
    4. म्र / Age या जन्म तिथि / DOB – इन में से किसी एक option की जानकारी enter करे.
    5. राज्य / State * – आप जिस राज्य में रहते है वह राज्य के नाम का चयन करे.
    6. ज़िला / District – अपने जिले के नाम का चयन करे.
    7. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly Constituency – voting विधानसभा के नाम का चयन करे.
    8. CAPTCHA कोड – दिखाया गया ५ अंकों वाला Capthca कोड सही सही दर्ज करे.

voter id card download by name

6. अगले screen पर आपको आपका नाम search कर के दिखाया जायेगा. यहाँ View Details के option पर क्लिक करे.

click on view details to view voting card

7. अब आपके voter id की पूरी details screen पर दिखाई जाएगी. यहाँ पर download voter id card के option पर click करे.

click on print voter information to download voter id card

8. अब voter id card download हो जाएगा जो PDF format में होगा. इसे open करने के लिए आपको PDF viewer सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ेगी.

इसी तरह आप आसानी से 8 स्टेप्स में आपका voter id card download कर सकते है.

यह voter id आप print करा सकते है और voting के समय valid proof माना जाएगा. हांलाकि printed id card voting के सिवाए किसी अन्य काम के लिए ग्राह्य नहीं माना जाएगा.

ज़रुर पढ़े – Caste Validity Certificate Online application कैसे करे?

सारांश

हमें उम्मीद है की voter id card download का यह article से आपको मदद मिली होगी. इसी प्रकार के अन्य ज़रुरी articles के लिए geekhindi को दोबारा विजिट करना ना भूले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

3 Comments

  1. Suraj kumar says:

    At-basmatiya,po-sahur, ps- chanan , dist – lakh is arsing, state- bihar , pin number – 811310

  2. Krishna kunkal says:

    Bahut achha laga article padhkar.