मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये | Mobile net ko computer me kaise chalaye
जिओ के आने से भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ता की संख्या बढ़ गई है. हम से कई लोग अपने फ़ोन से ही इंटरनेट चलाते है. लेकिन कई बार हमे कंप्यूटर में internet की जरुरत पड़ती है और हम सोचते है की मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये ????. आज के यह गाइड में हम इसी के बारे में जानेंगे. लेख में Mobile net ko computer me kaise chalaye इसके बारे में आसान शब्दों में और विस्तार में बताया गया है.
Table of Contents
मोबाइल से कंप्यूटर में नेट चलाने के लिए ज़रुरी चीज़े
- अपने फ़ोन में इंटरनेट प्लान को active कर ले और internet connection ON करे.
- अगर लैपटॉप है तो चार्जिंग कर ले.
- अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आपको USB cable की जरुरत पड़ेगी.
- अपने फ़ोन के चार्जिंग कर ले.
ज़रूर पढ़े – Computer को format कैसे करते है? windows 7 को reinstall कैसे करते है?
मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये? Mobile Net ko Computer me kaise chalaye
यह विभाग में हम देखेंगे की आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर में फ़ोन से इंटरनेट कैसे चलाये.
विकल्प 1 – यूएसबी टेथरिंग से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में नेट शुरू करे.
2. अब अपने फ़ोन में USB cable या data cable लगाये.
3. यह cable का अब कंप्यूटर के USB port में लगाये.
4. अब फ़ोन के सेटिंग्स में जाये और Connections आप्शन पर क्लिक करे.
5. अब Mobile Hotspot and Tethering के आप्शन पर tap करे.
6. यहाँ से आपको USB Tethering (यूएसबी टेथरिंग) के आप्शन को Enable करे.
7. अब आपके कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन जुड़ना शुरू हो जायेगा.
8. प्रक्रिया पूरी होते ही आपको internet connection पूरा होने के बारे में पता चल जाएगा.
9. अब आप computer के browser में जा कर internet चला सकते है.
विकल्प 2 – Wifi receiver से डेस्कटॉप कंप्यूटर में फ़ोन का नेट कैसे चलाए? wifi receiver se Mobile net ko computer me kaise chalaye
अगर आपको यूएसबी टेथरिंग का विकल्प से नेट नहीं चल रहा है तो आप wifi receiver से बिना usb cable से internet चला सकते है.
1. सबसे पहले आपको एक wifi receiver खरीदना होगा. एक अच्छी रेंज वाला wifi receiver 500 रुपयों तक आ जाएगा. आप चाहे तो यह लिंक से एक अच्छा सा receiver खरीद सकते है – TP link wifi receiver , Price 500 Rs.
2. अब यह receiver को कंप्यूटर के USB port में लगाये और साथ आए सॉफ्टवेयर को सही से install कर ले.
3. अब आपके फ़ोन में Settings में जाए और Connections के विकल्प पर tap करे.
4. अगले screen पर और menu विकल्प दिए जायेंगे. यहाँ से Mobile Hotspot and Tethering के विकल्प पर tap करे.
5. अब अपने Mobile Hotspot को Enable करे.
ज़रूर पढ़े – Google Pay क्या है | Google Pay kya hai | Google Pay App की पूरी details हिंदी में
मोबाइल से लैपटॉप में नेट कैसे चलाये? Mobile Net ko Laptop me kaise chalaye
यह विभाग में हम देखेंगे की आपके लैपटॉप में मोबाइल का नेट कैसे चलाये.
1. अपने फ़ोन में नेट को ON कर ले.
2. अब फ़ोन के सेटिंग में जाये और Connections के विकल्प पर tap करे.
3. अगले screen पर और menu विकल्प दिए जायेंगे. यहाँ से Mobile Hotspot and Tethering के विकल्प पर tap करे.
4. अब अपने Mobile Hotspot को Enable करे.
5. अब लैपटॉप के सेटिंग्स में जाये और Wifi आप्शन को शुरू करे.
6. अब आपका लैपटॉप WIFI सिग्नल को scan करेगा और मौजूद connection की लिस्ट दिखेगा.
7. यहाँ से आपके फ़ोन से शुरू किये गए हॉटस्पॉट का नाम चुने और अगर आपने password लगाया है तो वह password सही सही दर्ज करे.
8. कुछ ही क्षण में आपका लैपटॉप internet से connect हो जायेगा.
9. अब आप आसानी से अपने लैपटॉप में internet चला सकते है.
ज़रूर पढ़े – Whatsapp को computer में कैसे इस्तेमाल करे? How to use WhatsApp for pc in Hindi?
सारांश –
अब आप अपने फ़ोन के नेट को कंप्यूटर में आसानी से चला सकते है. यह लेख में मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये (Mobile net ko computer me kaise chalaye) इसके बारे में बताई गई सभी जानकारी आपको समझ आई होगी इसका हमें विश्वास है. अगर आपको Mobile net ko computer me kaise chalaye के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताये.