आधार कार्ड को UAN के साथ लिंक कैसे करे? Link UAN with Aadhar card in Hindi

Link UAN with Aadhar card in Hindi

EPF India ने Universal Account Number (UAN) के द्वारा PF से संबंधित कई काम आसान कर दिए है. आप अपना PF balance अब ऑनलाइन देख सकते है. इतना है नहीं , आप PF ऑनलाइन तरीके से निकाल सकते है. लेकिन हाल ही में EPF ने एक नया नियम लागू कर दिया है. आपको अब आधार कार्ड को UAN अकाउंट के साथ लिंक करना पड़ेगा. आज यह लेख में हमने आधार कार्ड को UAN account से लिंक कैसे करे (Link UAN with Aadhar card in Hindi) यह विस्तार में बताया गया है.

UAN से Aadhar card link करने के फायदे. Benefits of EPFO Aadhar link online

  1. Link UAN with Aadhar card की प्रक्रिया पूरी करने पर आप ऑनलाइन तरीके से PF निकाल सकते है.
  2. EPFO EKYC प्रोसेस आसान हो जाती है.
  3. मोबाइल App UMANG में आप अपना PF Balance check कर सकते है.
  4. Missed call देकर आप अपना PF balance जाँच सकते है.

आधार कार्ड को UAN के साथ लिंक कैसे करे? How to Link UAN with Aadhar card in Hindi

यह काम बेहद ही आसान है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से यह आप Link UAN with Aadhar card का यह कम हो जाते है. यम दोनों भी तरीके विस्तार में जानेंगे.

A] ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड को UAN से लिंक कैसे करे? Link UAN with Aadhar card through Online Portal

यह तरीके में आप अपने फ़ोन से भी अपना आधार कार्ड लिंक कर सकते है. नीचे दिए गए steps का अनुसरण कर के आप यह काम कर सकते है.

  1. Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन /कंप्यूटर में epfo ekyc की वेबसाइट ओपन करे.
  2. Step2: अब ओपन हो गए फॉर्म में आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी है. आपका आधार कार्ड और मोबाइल अपने पास रखे.
  3. Step3: पहले विकल्प में अपना UAN दर्ज करे. UAN number आपको आपके पेमेंट स्लिप में दर्ज किया हुआ मिल जायेगा.Link UAN with Aadhar card in Hindi
  4. Step4: अगले विकल्प में आपको आपके EPF registered मोबाइल number के आखरी ४ अंक दिखाए जायेंगे.
  5. Step5: अब Generate OTP बटन पर क्लिक करे और कुछ ही समय में आपके मोबाइल पर OTP कोड प्राप्त होगा.
  6. Step6: प्राप्त हुआ OTP को CONFIRM OTP विकल्प में सही सही दर्ज करे.
  7. Step7: अगले विकल्प में अपना Gender चुने.
  8. Step8: अब आगे अपना Aadhar number सही सही टाइप करे.
  9. Step9: आधार वेरिफिकेशन विकल्प में से Using Mobile/Email based OTP यह तरीका चुने.
  10. Step10: अब CAPTCHA कोड सही सही दर्ज करे और आखिरी में SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
  11. Step11: अगले स्क्रीन पर आपसे UAN number और Aadhar number दिखाया जायेगा. सही होने पर Proceed for Verification बटन पर क्लिक करे.
  12. Step13: अब स्क्रीन पर Aadhar verification करने के लिए फॉर्म आ जायेगा. यहाँ पर सबसे पहले आपको I agree के विकल्प को accept कर दे.
  13. Step14: अब SMS और EMAIL option का चुनाव करे और Generate OTP बटन पर क्लिक करे.Link UAN with Aadhar card in Hindi
  14. Step15: Aadhar registered मोबाइल पर अब OTP प्राप्त हो जाएगा. यह OTP फॉर्म में दिए गए box में सही सही दर्ज करे.
  15. Step16: अब Validate OTP बटन पर क्लिक करे और link UAN with Aadhar card की प्रक्रिया पूरी करे.

अगले स्क्रीन पर आपको आधार card और UAN नंबर लिंक हो जाने के बारे में बताया जायेगा. इसी तरह आपकी यह online तरीके से Aadhar to UAN link की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

ज़रुर पढ़े – UAN activation कैसे करे? UAN registration की पूरी जानकारी हिंदी में

B] ऑफलाइन तरीके से आधार कार्ड को UAN से लिंक कैसे करे? How to link UAN with Aadhar card through offline method?

अगर आपके पास इन्टरनेट नहीं है तो आप offline तरीके से आपका आधार कार्ड UAN से लिंक करा सकते है.

  1. Step1: Link UAN with Aadhar card का फॉर्म अपने नजदीकी EPF ऑफिस से प्राप्त करे.
  2. Step2: अब यह फॉर्म में अपना UAN number , Aadhar number, mobile number, DOB आदि सभी चीजे सही सही भरे.
  3. Step3: फॉर्म के साथ Adhar card की फोटो कॉपी जोड़े और फॉर्म नजदीकी EPF office में जमा करे.
  4. Step4: verification प्रक्रिया पूरी होने के बाद Link UAN with Aadhar card का काम हो जायेगा और इसके बारे में आपके mobile पर SMS प्राप्त हो जाएगा.

ज़रुर पढ़े – EPF UAN name, gender and date of birth correction ऑनलाइन कैसे करे

सारांश –

Link UAN with Aadhar card यह गाइड में आपने जाना की आधार कार्ड को UAN से लिंक करने के क्या क्या फायदे है. यह काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आसानी से कर सकते है. यह आर्टिकल में इसी के बारे में step by step जानकारी दी देने की हमने पूरी कोशिश की है.

अगर आपको epfo aadhar link online इसके बारे को किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में ज़रुर बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

4 Comments

  1. MUKESH BUARTI says:

    sir maine aadhaar me apna nam online change karwaya hai aur ab UAN me update karwana chahta hun koi tarika bataiye please .

  2. Lalbihari parha says:

    बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें अकाउंट नंबर
    3489XXXXXXX बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मोबाइल नंबर 626XXXXXXX
    मेरा नाम है Lalbihari parha

  3. Hello Lalbihari, yah kaam sirf aap kar sakte hai. bank branch me jaa kar aapka mobile number account ke sath link kare.