एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन SIM को जिओ में पोर्ट कैसे करे? kisi bhi sim ko Jio me port kaise kare?

Jio me port kaise kare

Jio me port kaise kare in Hindi:- Jio एक भारत का सबसे बड़ा mobile network service provider है. 2016 में शुरू हो गई यह कंपनी ने बहुत ही कम समय में India में ऐसा परिवर्तन लाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था. हम सीधे 1 GB/month से 1GB/Day पर आ गए है. और यह सब बदलाव Jio की वजह से हो हाय है. पहले हम कई सारे रूपये सिर्फ कॉल करने के लिए खर्च करते थे और internet data तो इतना महंगा था की कई लोग जैसे तैसे 500 MB , 1 GB में पूरा महिना काटते थे. लेकिन अब जिओ के चलते उतने ही रुपयों में हमें free calls, और 30 से 50 गुना ज्यादा internet data मिल जाता है. आज के यह लेख में हम किसी मी SIM को Jio में पोर्ट कैसे करे यह विस्तार में जानेंगे. (Jio me port kaise kare in Hindi)

Airtel, Vodafone, Idea का 35 Rs. का ज़बरदस्ती का रिचार्ज!

हलाकि बाकी कंपनियों ने Jio से मुकाबला करने में लगी हुई है लेकिन उनका इतना नुक्सान हो रहा की वे नुक्सान कम करने के लिए ग्राहकों से ज़बरदस्ती रिचार्ज करवा रहे है. यह 35 rs का रिचार्ज हर महीने करना पड़ता है और उसका कोई भी खासा उपयोग नहीं होता. जो लोग अपना पुराना SIM bank में, gas cylinder book करने के लिए, या अन्य कई सारे सरकारी, प्राइवेट सर्विसेज में register कराये है जो अपना number बंद ना हो इस दर के मरे यह 35 rs का रिचार्ज कर लेते है. और हांलाकि हर एक दुसरे के पास अपने dual SIM फ़ोन में दूसरा card जिओ का होता है जो internet और कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Jio में port करने के फायदे. Benefits of Port to Jio in Hindi

अगर आपका मुख्य (primary) SIM idea, Airtel, Vodafone हो तो आपको एक बार सोच लेना चाहिए. क्यों न आप अपना number जिओ में पोर्ट कर ले और आपका 35 रुपयों का रिचार्ज बचेगा ही और जो रिचार्ज आप secondary jio सीम में करते है वह रिचार्ज उसमे न करके अपने प्राइमरी SIM में कर सकते है. इससे आपका फायदा ही होगा और अपने Hybrid SIM tray में आप दूसरा jio निकाल के उस जगह Memory card लगा सकते है और अपने फ़ोन की मेमोरी बढ़ा सकते है.

  • सबसे बड़ा नेटवर्क – जिससे आपको हर जगह अच्छा network मिलेगा
  • Fast Internet – 4G internet जो किसी भी अन्य network से ज्यादा फ़ास्ट होगा.
  • Unlimited Voice Calling – कितने भी कॉल करे, कोई चार्ज नहीं , क्यों की Jio कालिंग VOLTE के ऊपर होती है.
  • सस्ते रिचार्ज प्लान्स – रिचार्ज करने के कई विकल्प जो किसी दूसरे network में नहीं मीलेंगे.
  • Free TV, कॉलर Tune, Jio Apps – Jio TV free में देखे. अन्य कई सारे प्रीमियम Apps और services free में पाए.
  • Free missed call alert.

किसी भी SIM को जिओ में पोर्ट कैसे करे? How to port to Jio in Hindi? kisi bhi sim ko Jio me port kaise kare?

यह प्रोसेस काफी आसान है और बहुत जल्द हो जाती है. Aadhar Card या अन्य किसी भी Identity Card और Address Proof के साथ आप how to port to Jio का यह काम Jio Store में या अपने नजदीकी mobile शॉप में कर सकते है.

A. Porting Request करे –

Step 1: सबसे पहले अपने नज़दीकी जिओ स्टोर में या किसी भी mobile शॉप में जाए और उन्हें Port to Jio के बारे में बताए.

Step 2: अब उनके बताने के बाद अपने फ़ोन में SMS App ओपन करे और PORT type कर के 1900 यह number पर भेज दे.

Step 3: अब कुछ ही क्षण में आपको 1901 यह number से एक रिप्लाई आ जायेगा जिसमे UPC code आपको प्राप्त हो जाएगा. ध्यान रहे की यह Unique Porting Code (UPC) सिर्फ 4 घंटे के लिए वैध होगा. इसी लिए शॉप में विजिट करने के बाद ही UPC code generate करे.
UPC code to port to jio

Step 4: अब यह UPC code शॉप executive को दे.

Step 5: अब Shop executive आपका नया Jio SIM की डिटेल्स, UPC code और आपके दस्तावेज़ को MNP app में दर्ज करेंगे.

Step 6: पूछे जाने पर अपना address, और ID proof की original copy shopkeeper को दे.

Step 7: अगले स्टेप में फ़ोन से ही MNP to Jio के लिए आपका photo निकाला जायेगा. (अब पासपोर्ट साइज़ photo की जरुरत नहीं पड़ती)

Step 8: अब अपना alternate number  बता दे(कोई भी आपका दूसरा number या घर वालो का number)

Step 9: कुछ समय में आपके alternate number पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP सही सही shopkeeper को बता दे.

OTP verification to port to jio

Step 10: OTP वेरीफाई होने के बाद आपका port to jio की request आपके मौजूदा operator के पास चला जायेगा.

B. Idea, Vodafone, Airtel के पास आपका Porting request चला जाएगा और approve हो जाएगा

Port to jio request के बाद अगले दिन या दो दिन में आपको मौजूदा ऑपरेटर से कॉल आएगा और आप क्यों पोर्ट करना चाहते है यह पूछेंगे. आपका प्रॉब्लम उन्हे बता दे और कृपया जल्दी request approve करने को बोले.

यह जरुर पढ़े – Idea to Idea balance Transfer कैसे करे

C. Porting रात के समय हो जाएगा

आपका port to jio का request approve हो जाने के बाद आपके alternate mobile number पर पोर्ट आउट की date और समय बताया जाएगा.

यह समय अक्सर रात को आता है ताकि काम के समय आपको कोई परेशानी न हो.

D. नया Jio SIM Activate करे

  1. SMS में बताए गए समय के बीच में आपका पुराना number का network range चला जाएगा.
  2. इसी समय alternate number पर SMS के जरिए verification code प्राप्त होगा.
    एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन SIM को जिओ में पोर्ट कैसे करे? kisi bhi sim ko Jio me port kaise kare? 1
  3. अब अपना नया जिओ सीम फ़ोन के SIM slot 1 में इन्सर्ट करे.
  4. नए जिओ सीम पर network range आ जाने पर 1977 पर कॉल करे और पूछे जाने पर sms में दिया गया code enter करे.
    jio televerification code after successful porting
  5. code सही होने पर आपका verification पूरा हो जाने के बारे में बताया जायेगा और कॉल cut हो जायेगा

E. Jio recharge करे

जिओ सीम शुरू हो जाने के बाद आपको 3 दिन के अन्दर रिचार्ज करना होगा.

1. अगर आप अपना जिओ सिम smartphone में इस्तेमाल करना चाहते है तो prime membership का 99 का रिचार्ज करे और कोई भी एक प्लान का रिचार्ज करे. जैसे अगर आपको 84 दिन का रिचार्ज करना है तो 399 rs और 99 rs ऐसे मिलकर 498 rs का रिचार्ज करे.

2. लेकिन अगर आप यह SIM जिओ फ़ोन में इस्तेमाल करना चाहते है तो कोई भी जिओ फ़ोन रिचार्ज प्लान से एक रिचार्ज कर ले. जैसे 49 rs per month.

रिचार्ज पूरा करते ही अब आप अपना वही number से calls करने के लिए ready है. और इसी प्रकार how to port to jio की यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

इन आसान स्टेप्स से Jio me port kaise kare का यह काम आसानी से कर सकते है.

ज़रूर पढ़े – Airtel Smartbyte की मदद से Airtel Broadband data usage कैसे चेक करे

सारांश

अपना कोई भी SIM आप आसानी से जिओ में पोर्ट कर सकते है. Jio me port kaise kare यह गाइड में इसी के बारे में विस्तार में बताया गया है. आप यह गाइड को फॉलो कर के Idea to jio, Airtel to Jio, Vodafone to Jio या अन्य किसी भी SIM को पोर्ट कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.