How to do SPEED POST TRACKING. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग से कूरियर को कैसे ट्रैक करे.
भारत सरकार द्वारा संचालित भारतीय डाक याने की इंडिया स्पीड पोस्ट एक महत्वपूर्ण संचार का साधन है. सद्य स्तिथि के Digital world में आज भी हम इंडिया स्पीड पोस्ट का इस्तेमाल करते ही है. आज भी सरकारी कागजाद, बैंक के कागजाद और अन्य कई सेवाओं को अपने पते पर पाने के लिए इंडिया स्पीड पोस्ट का ही सहारा लिया जाता है. ऐसे में अगर आपको कोई Speed Post का कूरियर आने वाला है और आपको इसका status पता करना है तो आप यह post की मदद से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग (Speed Post Tracking) कैसे करते है यह जान सकते है.
Table of Contents
Speed Post Courier Track करने के लिए जरुरी चीजे
- आपके पास computer या smartphone होना जरुरी है. और एमे intenret कनेक्शन शुरू होना जरुरी है.
- आपके पास आपके India Post से मिलने वाली/ भेजे गए कूरियर का Tracking number पता होना जरुरी है.
Speed Post tracking number कहा से पता करे
जब आप अपना कूरियर भेजते है या आने वाले कूरियर को post office में booking हो जाती है तब एक online unique number generate होता है. यह number को ही Speed Post tracking number कहा जता है. यह number generate होने के बाद आपको tracking number SMS और email के जरिये प्राप्त हो जाते है. यह number को consignment number या docket number भी कहा जाता है.
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने का तरीका. India Speed post tracking step by step guide in Hindi
भारतीय डाक (Speed Post) से भेजा गया/आने वाला पार्सल आप India Post के वेबसाइट से online ट्रैक कर सकते है. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर के ज़रिये स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने के लिए निचे दी गयी step by step procedure को पढ़े.
- Step1: सबसे पहले India Post official website पर जाए और स्पीड पोस्ट ट्रैक के option पर क्लिक करे.
- Step2: अगले स्क्रीन पर अब अपना स्पीड ट्रैकिंग नंबर सही सही दर्ज करे.
- Step3: इसी स्क्रीन से आपको CAPTCHA code भी दर्ज करना है जो की आपको इमेज में दिखाया जाएगा. सभी अंक/अक्षर सही सही दर्ज करे.
- Step4: दोनों भी डिटेल्स भरने के बाद Search button पर क्लिक करे.
- Step5: अगले स्क्रीन पर आपको आपके speed post courier की स्तिथि और भेजें जाने से लेकर सदय स्तिथि तक सभी डिटेल्स एक टेबल के रूप में दिखाई जायेगी.
- Step6: बताई गयी डिटेल्स में आपको पार्सल भेजे जाने की तिथि, कहा से भेजा है, किंसी date पर भेजा है, अगला office कोनसा है, location क्या है यह सारी चीजे दिखाई जायेंगी.
इन 6 steps से आप आसानी से आप स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कर सकते है.
जरुर पढ़े – IRCTC Registration कैसे करते है ? step by step full guide हिंदी में!
मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करते है और speed post से अपने कूरियर की सदय स्तिथि कैसे पता करते है इसके बारे में मदद मिली होगी. इसी प्रकार के एनी उपयोगी जानकारी के लिए geekhindi को visit करना न भूले.
bhut acchi jankari di hai aapne
dhanneyvad