Idea to Idea balance Transfer कैसे करे
Idea balance transfer एक अच्छी सुविधा Idea ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराइ गयी है. यह सुविधा से आप अपने idea SIM का balance किसी भी दुसरे Idea mobile में transfer कर सकते है. यह आर्टिकल में इसी के बारे में जानकारी दी गयी है. हम जानेंगे की Idea to Idea balance transfer कैसे करते है और इसके नियम और शर्ते (terms and conditions) क्या है.
Table of Contents
Idea balance transfer के फायदे. benefits of Idea balance transfer in Hindi
Idea की balance transfer service आपको काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. अगर आप या आपका कोई रिश्तेदार emergency में है तो idea balance transfer से आपको मदद मिल सकेगी. इतना ही नही अगर आपके पास कोई unused SIM card है और उसका balance आपको किसी दुसरे Idea SIM में transfer करना है तो यह idea balance transfer आपके काम आ सकेगा.
Idea to Idea balance transfer कैसे करे? how to transfer idea balance to other Idea number in Hindi
निचे दी गयी आसान steps का अनुसरण कर के आप आसानी से दुसरे number पर अपना idea balance transfer कर सकेंगे या दुसरों से balance receive कर सकेंगे.
Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन में *191# number dial करे और Idea SIM से call लगाये.
Step2: अब आपके सामने एक popup मेनू खुलेगा. यहाँ से 2 number का option, Talktime transfer चुनने के लिए keypad से 2 number type करे और Send button दबाये.
Step3: अब नए मेनू में आपसे idea का number enter करने को पुचा जायेगा. यहाँ पर आपको जिसे पैसे भेजने है वह Idea number दर्ज करे और send button दबाये.
Step4: अब आपको कितने पैसों का balance transfer करना है वह पूछा जायेगा. वह amount यहाँ दर्ज करे और send button पर क्लिक करे.
अब आपको बताया जायेगा की आपका idea balance transfer हो गया हा. अब Ok button दबाके विंडो को क्लोज कर सकते है.
यह सभी steps आप एक ही number dial करके पूरी कर सकते है. Idea balance transfer करने के लिए अपने फ़ोन में निचे दिया गया number dial करे.
*151*<Mobile Number>*<Amount>#
उदहारण –
*151*9876543210*50#
यहाँ पर 9876543210 number को ५० रूपये transfer किये गए है. इसी तरह आप अपना number और amount दर्ज करे के ऊपर दिया गया code अपने dialpad में type करे और idea sim से call लगाये.
जरुर पढ़े – फ़ोन से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करे? How to scan document using Phone in Hindi
My Idea App से balance transfer कैसे करे
अब आप my idea app से भी idea to idea balance transfer कर सकते है.
Step1: सबसे पहले पाने फ़ोन में My Idea app डाउनलोड करे. Playstore यह app फ्री में उपलब्ध है.
Step2: अब अपना idea number दर्ज करे app में login कर ले.
Step3: मैं स्क्रीन से Shop tab पर क्लिक करे.
Step4: सबसे आखरी विकल्प, Share Everything को select करे.
Step5: अब जिस number पर idea balance transfer करना है वह number beneficiary में add के दे.
अब आप आसानी से app के जरिये balance transfer कर सकते है. ध्यान रहे की My idea app से balance transfer करने के लिए आपको अपने number पर Easy Share प्लान का रिचार्ज करना जरुरी है.
इसी लिए USSD code से balance transfer करना उचित है.
जरुर पढ़े – BHIM app क्या है? BHIM app को कैसे इस्तेमाल करते है?
Idea to idea balance transfer के नियम और शर्ते (terms and conditions) क्या है? and Conditions of Idea balance Transfer in Hindi
जबकि आप यह सुविधा आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन balance transfer करने से पहले निचे दी गयी कुछ शर्ते जरुर ध्यान में रखे.
- आपको service टैक्स की तौर पर 20% ज्यादा चार्ज लगेगा. याने की अगर आप 50 Rs भेजना चाहते है तो आपके balance से 60 Rs debit किये जायेंगे इसमें 10 Rs serivce टैक्स होगा . sender को 50 Rs. मिल जायेंगे.
- आप सिर्फ अपने ही circle के Idea number पर balance transfer कर सकेंगे. याने की अगर आप Idea के Maharashtra&Goa circle का SIM इस्तेमाल कर रहे है तो सिर्फ उस्सी circle के एनी sim पर balance transfer कर सकेंगे.
- जिसको आप balance भेजना चाह रहे है वह number कम से कम 30 दिन से Idea network में होना चाहिए.
- आप (sender) idea के कम से कम 3 महीने ग्राहक होने जरुरी है.
जरुर पढ़े – Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी
मुझे उम्मी है की Idea to Idea balance transfer की यह आर्टिकल से आपको फायदा हु अहोगा और idea का balance transfer करने में आपको अफ्लता मिली होगी. इसी तरह की अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए geekhindi को दुबारा visit करना न भूले.
bahut hi badhiya post share kiya hai sir aapne
बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया आपने इस महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद