Punjab National Bank account में Aadhaar Card link कैसे करे. How to link aadhaar with pnb bank account online in Hindi
Aadhaar card को अपने Bank account के साथ लिंक करना अनिवार्य किया गया है. आप 31 मार्च २०१७ तक अपना aadhar card bank account के साथ link करा सकते है. पंजाब नेशनल बैंक account खातादारो को यह सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध करायी गयी है. आप घर बैठे आपके mobile/computer से यह काम online कर सकते है. यह article में how to link aadhaar with pnb bank account के बारे में बताया गया है.
Aadhaar card को pnb bank account लिंक करने के लिए जरुरी चीजे.
- आपके पास computer/Smart Phone और internet connection होना जरुरी है. (अगर नहीं है तो नजदीकी cyber cafe में जाकर यह काम कर सकते है)
- Aadhaar card नंबर आपके साथ रखे
- Mobile number जो aadhaar card के साथ जुदा है वह आपके पास होना जरुरी है. यही mobile नंबर आपको OTP verification प्राप्त होगा.
जरुर पढ़े – Aadhar Card Address change कैसे करे. पूरी जानकरी हिंदी में
How to link aadhaar with pnb bank account online in Hindi? Aadhaar card को pnb bank account से लिंक कैसे करे
Online तरीके से pnb bank account में अपना aadhaar card लिंक करने के लिए निचे दी गयी steps follow करे.
Step1: सबसे पहले pnb bank website को आपने mobile/computer में open करे.
Step2: Open हुए window में Update Aadhar के विकल्प पर click करे.
Step3: अब नए screen से Click here for OTP based aadhar seeding.
Step4: New screen पर pnb account number enter करे और continue button पर click करे.
Step5: अब आपके mobile पे account verification OTP प्राप्त होगा. यह OTP दर्ज करे, सही CAPTCHA enter करे और validate button पर click करे.
Step6: अगले screen पे aadhaar number दर्ज करे और continue button पर click करे.
Step7: अब आपके mobile पे aadhaar verification OTP प्राप्त होगा. यह OTP दर्ज करे, सही CAPTCHA enter करे और validate button पर click करे.
Step8: सही जानकारी मिलने के बाद नए screen पर आपको आपकी personal details दिखाई जायेगी और aadhaar card link हो जाने की पुष्टि की जायेगी.
जरुर पढ़े – Aadhaar card PDF password हमेशा के लिए remove कैसे करे?
यह 8 steps में आप आसानी से Aadhaar card को pnb bank account से लिंक करा सकते है. मुजे उम्मीद है की How to link aadhaar with pnb bank account online in Hindi का यह article helpful साबित हुआ होगा. इसी प्रकार की अन्य article के लिए geekhindi को दुबारा visit करना न भूले.
Interesting Post! thanks!