How to do Blogger SEO? Blogger SEO कैसे करते है?
नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक ब्लॉगर है तो SEO के बारे में जानते ही होंगे। अपने ब्लॉग पे Search Engine Optimization (SEO) करना बहुत ही ज़रुरी होता है। इस guide में हम Google Blogger SEO क्यूँ और कैसे करते है इसके बारे में जानेंगे।
Table of Contents
How to do Blogger SEO? Blogger SEO कैसे करते है?
Blogger SEO में आपको On Page SEO और Off Page SEO जैसी दोनो SEO strategy का इस्तेमाल करना होगा।
#Blogger On Page SEO
1) Use Heading Tags –
अपने पोस्ट में Heading tags का इस्तेमाल करे। Heading tags से post के मुख्य heading, main points,post का शीर्षक आदि भागों को search engine को समझने में आसानी होती है। heading tags के बारे में और जानने के लिए और इसे कैसे पोस्ट लिखते वक्त कैसे इस्तेमाल करते है यह जानने के लिए what is heading tags and how to use them? इस गाइड को पढ़ना ना भूले।
2) Keyword research –
अपने ब्लॉग में लिखे जाने वाले post में keywords का होना बेहद जरूरी है। Keyword से post की ranking बढ़ने में मदद होती है। पोस्ट लिखने से पहले post के topic के अनुसार की most searched keywords का पता लगाए और इसे अपने पोस्ट में शामिल करें। keyword research करने के लिए कई सारे free और paid tools available है। free tools में आप google keyword planner, keywordtool.io, keywords everywhere जैसे websites का आप इस्तेमाल कर सकते है।
3) Use Images in the Post –
post में images का इस्तेमाल करे। अक्सर यह माना जाता है कि पढ़ने से बेहतर देखने से आदमी की जल्दी समझ मे आ जाता है। अगर आप आपकी पोस्ट में टॉपिक के अनुसार descriptive images का इस्तेमाल करते है तो visitors आपके साइट पर देर तक बने रहेंगे, इससे Bounce rate कम होने में मदद मिलेगी। ये भी ध्यान रखे की images copyright free हो या फिर खुद ही इमेजेज डिज़ाइन करे। डिज़ाइन करने के लिए Canva जैसे टूल का उपयोग कर सकते है.
4) Use Call to Action –
अपने पोस्ट में Call to Action का इस्तेमाल करे। Subscribe to our blog, Sharing is Caring, Join Us, Fill free to contact us जैसे catchy actions से visitor को engage रखने में मदद होती है। इससे bounce rate कम होने का फायदा मिलता है।
#Blogger Off-Page SEO
1) Submit sitemap to search Engines –
अपने blog का sitemap generate कराके इसे google, bing, yahoo जैसे search engines में submit करना जरूरी होता है। blogger blog के लिए sitemap कैसे generate और submit करते है यह जानने के लिए Sitemap क्या है?अपने ब्लॉग को गूगल में कैसे सबमिट करें? यह guide को पढ़ना ना भूले। अब आप bing पर sitemap submit करने पर 3000 रुपयों का website advertise balance पा सकते है।
2) Use robot.txt –
Robot.txt से blog पर लिखे जाने वाले post, pages, categories, tags जैसी चीजे search engine को समझ ने आसानी होती है।
3) Generate Backlinks –
website या blog की backlinks होना सबसे जरूरी बात होती है। बगैर backlinks के search engine की ranking में आना impossible है। अगर आप अपने post को search ranking में सबसे ऊपर पाना चाहते है तो site के backlinks generate करना बेहद जरूरी है।
Blogger SEO की यह चीजे आप फ़ॉलो करे तो आने वाले दिनों में आपकी साइट पर अच्छी खासी organic traffic आएगी जिसे आपके blogging career में आपको फायदा होगा।
सारांश –
हमे उम्मीद है कि आपको हमारा How to do Blogger SEO guide पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुजाव हो तो comment के जिरिये जरूर बताएं।
Very very nice and helpfull website bhai….high quality backlink ka post likhe
Hello Nityananda,
Thanks for vising, High quality backlink ka post jarur bana diya jayega