Error UAN password not available समस्या को कैसे सुलझाए?
UAN portal से हम अपना PF balance फ्री में देख सकते है. इसके साथ ही हम ऑनलाइन PF निकाल सकते है और अपना UAN card भी डाउनलोड कर सकते है. हलाकि कई बार epfindia.com की साईट पर हमें Error! UAN password not available का एरर आ जता है जबकि हमारा पासवर्ड सही होता है. आज के यह लेह में हम जानेंगे की Error UAN password not available के यह समस्या को कैसे solve करे.
Table of Contents
Error UAN password not available समस्या को कैसे सुलझाये?
यह समस्या वेबसाइट के डेटाबेस में bug होने के कारण आ जाती है. यह समस्या कई बार परेशान करने वाली होती है और users सोचते है की कही हमारा अकाउंट लॉक तो नहीं हुआ. लेकिन बता दे की अगर आप अपना पासवर्ड सही सही याद कर रहे है तो आपका अकाउंट बैन नहीं हुआ और आप अपना UAN Passbook download कर सकते है.
यह समस्या कब आती है?
आपने unifiedportal-mem.epfindia.gov.in साईट पर UAN registration करने के बाद आपको UAN password मिल जाता है. लेकिन UAN पासबुक देखने के लिए आपको https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp यह पेज पर जाना पड़ता है. लेकिन यहाँ पर लॉग इन करते समय सही पासवर्ड को भी गलत बताया जाता है और Error! UAN password not available यह एरर आ जाता है. यह एरर के कारण आप किसी भी तरीके से आपका UAN passbook download नहीं कर सकते.
1. आपका UAN Password और UAN number सही है या नहीं यह जांचे
अगर आप अपना UAN password भूल गए होते है या गलत पासवर्ड दर्ज कर रहे तो यह Error UAN password not available की समस्या आपका पीछा नहीं छोड़े गी. सबसे पहले आप सही पासवर्ड दर्ज करे है यह जांचे.
अगर आप अपना UAN password भूल गए है तो नीचे दिए steps से reset करे –
- Step1: सबसे पहले अपने फ़ोन में MEMBER e-SEWA login page को फ़ोन/कंप्यूटर के ब्राउज़र में ओपन करे.
- Step2: अब लॉग इन फॉर्म के नीचे दिए गए Forgot password option पर क्लिक करे.
- Step3: अब अगले स्क्रीन पर आपको UAN number और CAPTCHA कोड दर्ज करना है. सभी जानकारी सही सही दर्ज करने पर SUBMIT बटन पर क्लिक करे.
- Step4: अगले स्क्रीन पर आपसे आपका रजिस्टर्ड number के पहले २ अंक और आखिरी के २ अंक दिखाए जायेंगे. सही होने पर receive OTP बटन पर क्लिक करे.
- Step5: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल number पर OTP प्राप्त हो जायेगा , इससे दिए गए जगह पर सही सही दर्ज करे और Verify बटन पर क्लिक करे.
- Step6: next स्क्रीन पर आपको नया password सेट करने को पुचा जायेगा. अपने पसंद का नया पस्वोर्ड दो बार दर्ज करे. ध्यान रहे की password में २ अंक, २ स्पेशल करैक्टर, १ कैपिटल लैटर का इस्तेमाल होना जरुरी है.
- Step7: अगले स्क्रीन पर आपसे आपका UAN password reset हो जाने का मैसेज दिया जायेगा और लॉग इन बटन पर क्लिक कर के आप नए password से लॉग इन कर सकते है.
अब यह नए password से आप UAN passbook के वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते है और Error! UAN password not available की समस्या solve हो जाएगी.
लेकिन अगर भी आपको Error! UAN password not available की समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए तरीके से UAN passbook download कर सकते है.
ज़रूर पढ़े – EPF UAN name, gender and date of birth correction ऑनलाइन कैसे करे
2. UMANG App की मदद से UAN passbook download करे और “Error! UAN password not available” की समस्या से छुटकारा पाए
आप UMANG app के जरिये आसानी से अपना UAN passbook देख सकते है और download भी कर सकते है. UMANG app को इस्तेमाल करने का तरीका निचे दिया गया है –
- Step1: अपने फ़ोन में UMANG app को download करे. यह app play store पर फ्री में उपलब्ध है.
- Step2: अब अपने Aadhar card या mobile number से app में लॉग इन करे.
- Step3: अब main स्क्रीन से all services तब पर क्लिक करे और EPFO service को सर्च करे.
- Step4: EPFO option पर क्लिक करने के बाद Employee Centric Services option को चुने.
- Step5: अब View Passbook option पर क्लिक करे.
- Step6: अपना UAN number दर्ज करे और get OTP option पर क्लिक करे.
- Step7: अपने registered mobile number पर OTP प्राप्त होने के बाद दिए गए box में OTP दर्ज करे और Login बटन पर क्लिक करे.
अब आप अपना UAN Passbook अपने फ़ोन पर देख सकते है और इसे download भी कर सकते है.
इसी तरह Error! UAN password not available की समस्या आपको नहीं आएगी और आप आसानी से अपने फ़ोन में PF passbook देख सकते है.
जरुर पढ़े – EPFO member portal से UAN KYC update कैसे करे? step by step पूरी जानकारी हिंदी में
सारांश –
PF passbook देखने के लिए जब आप वेबसाइट में लॉग इन करते है तो कई बार Error UAN password not available error की समस्या आ जाती है. यह समस्या को solve करने के लिए यह आर्टिकल में दो तरीके दिए गए है. इन दोनों तरीके से आप आसानी से Error! UAN password not available की समस्या से छुटकारा पा सकते है.
अगर आपको यह आर्टिकल के संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो निचे कमेंट में हमें ज़रुर बताए.