EPF passbook download कैसे करे? UAN passbook online कैसे देखे

epf passbook download kaise kare

Employee Provident Fund (EPF) ने सभी employees के लिए अब online सेवाएँ देना शुरू किया है. Digital Indiaकी तहत UAN registration से लेकर EPF balance withdraw करने तक सभी काम अब आप online कर सकते है. यह article में EPF passbook download kaise करे और UAN passbook कैसे देखे यह विस्तार में बताया गया है.

EPF Passbook download करने के लिए जरुरी चीजे –

  1. आपका EPF नंबर आपको पता होना चाहिए.
  2. रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए.
  3. UAN number और password आपको पता हो.

EPF passbook कैसे देखे? EPF Passbook download कैसे करे?

Online EPF balance passbook देखने के लिए EPFO ने कई तरीके उपलब्ध कराए है. यह सभी तरीके हम विस्तार में जानेंगे

  1. EPFO member portal से epf passbook आप देख सकते है और download कर सकते है.
  2. m-epf App से आप अपने smartphone में epf balance passbook देख सकते है.
  3. UMANG app से आप अपने smartphone में EPF member passbook देख सकते है.

तरीका 1 – EPFO Portal से EPF passbook download kaise kare. How to download EPF passbook from EPFO portal in Hindi

EPFO website से EPF passbook download करने के लिए नीचे दिए गए कुछ आसान steps follow करे.

ध्यान में रखे की EPF balance passbook check करने के लिए UAN activation करना ज़रुरी है. निचे दिए गए लिंक से आप आसानी से UAN registration कर सकते है.

ज़रुर पढ़े – EPFO portal से UAN activation कैसे करे? UAN registration की पूरी जानकारी step by step हिंदी में

  1. Step1: EPF portal के website को अपने computer/smartphone में open करे.
  2. Step2: Homepage से e-Passbook option पर click करे.epf passbook download from epfo portal
  3. Step3: अब अपने UAN number और password enter करे, CAPTCHA code सही सही दर्ज करे और login करे.epf passbook download in hindi
  4. Step4: नए screen पर अब member page open हो जाएगा. यहाँ से menu option से EPF account number पर click करे.epf passbook download
  5. Step5: अब आपका EPF passbook download हो जाएगा. किसी भी PDF viewer से आप epf balance passbook देख सकते है या download कर सकते है.

यह 5 आसान steps से आप EPF passbook/UAN passbook देख सकते है और download कर सकते है.

UAN Passbook के अलावा आप EPFO पोर्टल से EPF से जुड़े अन्य कई काम online कर सकते है. EPF online portal से employees निचे दिए गए काम online कर सकते है.

जरुर पढ़े – PF balance check कैसे करे? सभी तरीको की पूरी details हिंदी में

तरीका 2 – m-epf app जरिये EPF passbook download kaise kare

m-epf official app आप UAN activation, epf balance और EPF passbook जैसे काम अपने phone में कर सकते है. नीचे दिए गए steps से आप UAN passbook देख सकते है.

  1. Step1: सबसे पहले आपको play store से m-epf app अपने smartphone में download करे.
  2. Step2: App install करने के बाद इसे open करे. Home screen पे आपको 3 options दिखाई देंगे. EPF passbook दखने के लिए MEMBER option पर क्लिक करे।epf app UAN activation and pf balance check in Hindi
  3. Step3: अब अगले स्क्रीन से BALANCE/PASSBOOK button पर क्लिक करे।epf app UAN activation and pf balance check in Hindi
  4. Step4: अगले screen पर UAN number और mobile number दर्ज करे और SHOW button पर click करे.

अब आपके स्क्रीन पर EPF balance passbook दिखाई देगा.

तरीका 3 – UMANG App के जरिये EPF passbook download kaise kare

UMANG App भारत सरकार द्वारा बनाया गया है. यह आप में कई सारी सरकारी सुविधा एक ही आप में  दी गयी है. यह app android, iOS और windows phones के लिए free में उपलब्ध है.

Download UMANG for Android

Download UMANG App for iOS

UMANG app से आप EPF passbook को बड़े आसानी से देख सकते है. इस के अलावा EPF claim और claim status भी check कर सकते है. नीचे दिए गए steps को follow करने पर आप EPF passbook देख सकते है.

  1. Step1: सबसे पहले आपको UMANG App को अपने smartphone में Download करे.
  2. Step2: अगर आपने UMANG app में पहले से ही रजिस्टर किया है तो login करे. अगर आप UMANG app को पहली बार इस्तेमाल कर रहे है तो आपको सबसे पहले यह app में रजिस्टर करना होगा. आप नीचे दिए गए लिंक से app में रजिस्टर करने की procedure को पढ़ सकते है. MANG app क्या है? UMANG app में रजिस्टर कैसे करे? UMANG app के सभी features हिंदी में.
  3. Step3: App home screen से EPFO के tab पर click करे
  4. Step4: अब employee-centric services पर click करे और view passbook पर click करे.
  5. Step5: अब अपना UAN number दर्ज करे और फिर से आपके phone पर OTP आएगा, यह otp सही सही दर्ज करे
  6. Step6: आपके screen पर अब EPF passbook दिखाया जाएगा.

सारांश –

EPF passbook अब आप online download कर सकते है या देख सकते है. ऊपर दिए गए 3 तरीकों से आप EPF passbook download कर सकते है और देख सकते है. मुझे उम्मीद है की आपको यह article से आप UAN passbook आप आसानी से देख सकेंगे. अपने सवाल और सुझाव हमें नीचे comment में ज़रुर बताए. आप हमें contact us page से contact भी कर सकते है. geekhindi के साप्ताहिक email newsletter अपने email में पाने के लिए email subscription form भरना ना भूले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

5 Comments

  1. bahut acche se samjaya hai aapne

  2. sorathiya.dhirajlal says:

    After login your sent link .My passbook is not showing in system please help me.

  3. Hari Sankar Mandal says:

    Bohot kuch janne ko mila….. Thank you sir

  4. Hanif Mohammad says:

    My name mistake p f main

    JK white cement

  5. sandeep kumar singh says:

    thank you