UAN में e nomination कैसे करे? E nomination in epf online kaise kare in Hindi
UAN में अब आपको इ-नामांकन की सुविधा दी जाती है. अब आप अपने घर वालों के नाम अपने EPF अकाउंट में add कर सकते है और उन्हें नामांकन कर सकते है. यह सुविधा EPFO ने हाल ही में शुरू की है और सभी EPF account धारकों को E-Nomination करना अनिवार्य है. यह लेख में हम जानेंगे की कैसे आप ऑनलाइन तरीके से पीएफ में इ नामांकन कर सकते है. लेख में e nomination in epf online की सभी जानकारी विस्तार में और step by step तरीके में बताई गई है.
Table of Contents
EPF में E-Nomination करने का महत्व
अपने UAN/EPF अकाउंट में इ-नॉमिनेशन करना अनिवार्य है. यह सुविधा EPFO ने इसलिए शुरू की है ताकि आपके मृत्यु पश्चात आपका pf balance में जमा राशि नामांकन व्यक्ति को मिल सकते. अपने परिवार के सभी सदस्य को आप epf e-nomination में जोड़ सकते है और अपने pf का शेयर किसको कितना मिलेगा यह भी चुन सकते है. यह सभी काम आप अब ऑनलाइन कर सकते है और नॉमिनी को भी ऑनलाइन तरीके से पैसे अकाउंट में प्राप्त होंगे.
EPF e nomination के लिए ज़रुरी दस्तावेज़. Documents required for E nomination in EPF online in Hindi
ऑनलाइन तरीके से पीएफ में इ नामांकन करने के किए आपको कुछ ज़रुरी दस्तावेज़ को इकट्ठा करने होंगे. इन सभी डाक्यूमेंट की स्कैन कॉपी आपके पास मौजूद रखे. जाने अपने मोबाइल से डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे करते है.
- UAN अकाउंट और उसका पासवर्ड आपके पास होना ज़रुरी है. अगर आपने अपना UAN अभी तक activate नहीं किया हो और अकाउंट नहीं बनाया हो तो हमारा गाइड UAN activation कैसे करे पढ़े.
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर.
- सदस्य की जन्म तिथि, पूरा नाम, और पता.
- बैंक अकाउंट नंबर, IFSC number, Bank Name.
- पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी जिसकी साइज 3.5 cm x 4.5 cm और फाइल साइज 500 KB के अंदर हो.
सभी डॉक्यूमेंट रेडी हो जाने के बाद अपने फ़ोन अपने फ़ोन/कंप्यूटर में एक फोल्डर में सेव कर ले.
ऑनलाइन तरीके से पीएफ इ नामांकन कैसे करे? How to do E nomination in EPF online in Hindi. PF E nomination kaise kare?
नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण कर के आप यह सुविधा का लाभ ले सकते है और घर बैठे इ नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में या कंप्यूटर में UAN की वेबसाइट को ओपन करे – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
- ओपन हो गए पेज में आपको UAN login करना है. यहाँ पर अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करे. सही CAPTCHA दर्ज करने के बाद SIGN IN बटन पर क्लिक करे.
- लॉगिन हो बाद मेन स्क्रीन पर ही आपको एक पॉप अप नोटिफिकेश में ऑनलाइन इ नॉमिनेशन के बारे में बताया जाएगा. अगर यह पॉप-अप नहीं आता है तो main menu में से Manage option पर क्लिक करे और Sub-menu में से E Nomination option क्लिक करे.
- नए पेज पर अब आपको नॉमिनेशन फॉर्म भरना है, लेकिन अगर आपने अकाउंट में अपना फोटो नहीं लगाया है तो आप epf e nomination form नहीं भर सकते.
- Profile photo लगाने के लिए View tab से Profile ऑप्शन पर क्लिक करे. और अपना फोटो अपलोड करे. यह फोटो की साइज 3.5 cm x 4.5 cm और फाइल साइज 100 KB से कम होनी चाहिए.
- प्रोफाइल फोटो अपलोड हो जाने के बाद अब फिर से E-nomination स्क्रीन पर चले जाए और स्क्रीन पर से सबसे पहला सवाल Having Family? प्रश्न का जवाब Yes or No दे. अगर आपका जवाब Yes है तो अपने फैमिली सदस्य की डिटेल्स आप और अगर आपका जवाब No है तो आप कोई भी रिश्तेदार का नाम e nomination में जोड़ सकते है.
- फ़िलहाल हम परिवार सदस्य को epf e nomination online जोड़ने की प्रक्रिया देखते है. Yes करने पर नीचे और एक फॉर्म ओपन हो जाएगा. यह फॉर्म में पूछी गई सही सही दर्ज करे.
- a. आधार नंबर – सदस्य का आधार नंबर सही सही दर्ज करे.
- b. नाम – सदस्य का पूरा नाम दर्ज करे.
- c. जन्म तिथि – DD/MM/YYYY फ़ॉर्मेट में जन्म तिथि चुने.
- d. Gender – मेनू में से Male, Female, Transgender में से सही विकल्प चुने.
- e. Relation – आपके के साथ क्या रिश्ता है यह लिस्ट में से चुने.
- f. Address – पूरा पता यहाँ पर टाइप करे.
- g. Bank Details – यहाँ पर IFSC code और अकाउंट नंबर सही सही दर्ज करे.
- h. Photo – सदस्य का फोटो साइज 3.5 cm x 4.5 cm और फाइल साइज 100 KB से कम में अपलोड करे.
- एक से ज्यादा सदस्य जोड़ने के लिए Add Row बटन पर क्लिक करे और step 7 में बताई गई जानकारी वह सदस्य के बारे में सही सही दर्ज करे.
- परिवार के सभी सदस्यों को Add करने के बाद अब Save Family बटन पर क्लिक करे और जानकरी सेव कर ले. आप चाहे तो यह जानकारी अभी एडिट कर सकते है और बदलाव कर सकते है. एक बार नॉमिनेशन approve जाने के बाद आप डिटेल्स को change नहीं कर सकते.
- अगले पेज epf शेयर किसको कितना देना है यह चुनना है. हर एक सदस्य के आगे Percentage Share कॉलम में कितना शेयर देना है यह दर्ज करे. प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद Save EPF nomination बटन पर क्लिक करे.
- अब आपका E nomination in epf online का फॉर्म सबमिट हो जाएगा और संबंधित अधिकारी के पास approval के लिए भेज दिया जाएगा और कुछ ही दिन में approve हो जाएगा.
- आप यह फॉर्म को Pending सेक्शन में देख सकते है. approval के पहले आप अपनी डिटेल्स एडिट कर सकते है और अपना फॉर्म प्रिंट भी कर सकते है.
इसी तरह आप अपना UAN e nomination करवा सकते है और online तरीके से नामांकन कर सकते है.
इ-नामांकन को इ-साइन करे. How to E-sign the E-nomination document in EPF online
आपका इ नामांकन पूरा करने के लिए आपको यह डॉक्यूमेंट को e-sign करना होगा. आप यह इ साइन की प्रक्रिया aadhar card के virtual ID से कर सकते है.
- स्क्रीन से e-sign के ऑप्शन पर click करे.
- अब नए विंडो में आपसे aadhar card virtual ID पूछी जाएगी. आप अपने aadhar card की VID यह लिंक से generate कर सकते है. https://resident.uidai.gov.in/vid-generation.
- VID generate करने पर स्क्रीन पर दर्ज करे और SUBMIT बटन पर click करे.
- अब आपके फ़ोन पर OTP प्राप्त होगा. यह OTP सही सही दर्ज करे और वेरीफाई बटन पर click करे.
- आपका डॉक्यूमेंट अब E Sign हो गया है और आपको इसके बारे में EPFO के साईट पर बताया जाएगा.
इसी प्रकार आप अपने e nomination document को E Sign कर सकते है.
सारांश –
लेख में हमने देखा की कैसे आप अपने घर बैठे बिना पैसे खर्च किये ऑनलाइन तरीके से uan e nomination कर सकते है. हमें उम्मीद है की लेख में दी गई E nomination in epf online in Hindi की जानकारी आपको उपयोगी साबित होगी. अगर आपको epf nomination के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताए.
sab karne ke bad bhi e sign nahi ho raha he aur details to show kar raha he nominee to ad ho gaya par esign nahi ho raha he