cowin vaccination certificate download कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी
COVID-19 की टिका अब पुरे देश में लगाना शुरू हो गयी है. कोवाक्सिन और कोविशिल्ड जैसे टिके सद्य स्थिथि में भारत देश के नागरिकों को दे रहे है. किस किस को टिका दिया गया है और टिके की अगली मात्र डोस) कब है यह सभी का track रखने के लिए भारत सरकार ने Aadhar card का सहारा लिया है. अपने Aadhar card के जरिए और मोबाइल नंबर के लिए आप अपना cowin vaccination certificate download कर सकते है. आज के यह लेख में कोवीन वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में हम विस्तार में हिंदी में स्टेप बाय स्टेप तरीके से जानेंगे.
Table of Contents
Cowin Vaccination certificate download करने के लिए जरुरी चीजे
- आपके पास Mobile number जो की वैक्सीन लेते समय दिया था वह होना जरुरी है.
- Mobile Number एक्टिव होना जरुरी है ता की SMS द्वारा OTP प्राप्त कर पाए.
- फ़ोन में PDF reader होना जरुरी है ता की आप download किया गया certificate खोल सके.
आसान तरीके से Cowin Vaccination Certificate download कैसे करे?
अपना कोविड टिका प्रमाणपत्र download करने के लिए तो तरीके है –
- कोविन वेबसाइट में लॉग इन कर के
- आरोग्य सेतु एप से
हम यह दोनों भी तरीके विस्तार में जानेंगे –
तरीका १ – कोवीन वेबसाइट से Covid-19 Cowin vaccination certificate download कैसे करे?
नीचे दीए गए स्टेप्स का अनुसरण कर के आप आसानी से अपने फ़ोन से ही कोवीन प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है –
- सबसे पहले अपने फ़ोन में कोवीन की वेबसाइट को खोले – https://www.cowin.gov.in/home
- Homepage से Register/Login Yourself बटन पर click करे.
- अब नए विंडो मव एक फॉर्म खुलेगा. यहाँ पर अपना मोबाइल number दर्ज करे (वही number दर्ज करे जो टिका लगते समय दर्ज किया था).
- अब GET OTP बटन पर क्लिक करे. आपके फ़ोन पर अब एक OTP प्राप्त होगा.
- अगले पेज में आपको यह OTP दर्ज करना है. सही सही OTP दर्ज करने के बाद LOGIN बटन पर click करे.
- अगले पेज में अब आपको अपना नाम और Age दिखाया जायेगा और साथ ही अन्य जानकारी दिखाई जाएगी.
- यहाँ पर आप देख सकते है की आपने कब पहला डोस लिया था.
- पहले डोस का certificate download करने के लिए Certificate button पर click करे.
- अब आपके फ़ोन/कंप्यूटर में PDF फाइल download हो जाएगी.
- PDF reader की मदद से आप यह cowin vaccination certificate देख सकते है.
तरीका २ – आरोग्य सेतु एप के जरिए Cowin vaccination certificate download कैसे करे?
लगबघ सभी के smartphone फ़ोन पर आरोग्य सेतु एप इनस्टॉल होता है. आप इसी एप की मदद से अपना कोवीन टिका प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है.
- अपने फ़ोन में Aarogya Setu App को खोले. अगर आपने आपके फ़ोन में अभी तक यह एप नहीं है तो Play Store या App Store से यह एप download कर ले.
- App को ओपन करने के बाद भाषा का चयन करे.
- app के जरिए कुछ जानकारी आपको बताई जाएगी, इसे पढने के बाद Register बटन पर click करे.
- I Agree पर click करे और जरुरी Permission को allow करे. (Location permission को allow करना जरुरी है)
- अब अपना मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दर्ज करे और Submit बटन पर click करे.
- आपके फ़ोन पर अब एक OTP प्राप्त होगा. यह OTP स्क्रीन पर सही सही दर्ज करे.
- अब आपक आरोग्य सेतु एप में लॉग इन हो गए है.
- अब एप में पूछे गए कुछ सवालों के सही सही जवाब दे दे.
- एप के home page से “Vaccination” के विकल्प पर click करे.
- अब अब अपना मोबाइल number सही सही दर्ज करे “Proceed to Verify” button पर click करे.
- आपके फ़ोन पर फिरसे एक OTP आएगा. यह OTP सही सही एप में दर्ज करे और “Proceed to Verify” button पर click करे.
- स्क्रीन पर आपको अपना नाम दिख जायेगा. इस्पे click करते ही स्क्रीन के नीचे और कुछ आप्शन दिखाई देगे.
- यह पर “Dose1 या Dose2 के आगे “View Details” पर click करते ही आपका cowin vaccination certificate download हो जाएगा.
सारांश –
इसी प्रकार से आप अपने फोन इसे ही आपका कोवीन टिका प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते है. अगर आपको लेख में दी गई जानकारी के बारे में किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरुर बताए.