CIF number kya hai? SBI CIF number कैसे पता करे?
Customer Information File (CIF) के बारे में यह article में विस्तार में बताया गया है. CIF number क्या है ( what is cif number), sbi cif number कैसे पता करे इसके बारे में भी step by step जानकारी दी गयी है.
Table of Contents
CIF number क्या है. What is CIF number in Hindi
CIF number का full form Customer Information File यह होता है. Bank के हर एक account holder को यह CIF नंबर दिया जाता है. यह नंबर आपकी एक unique पहचान होती है. CIF नंबर में आपकी personal details, account details, nominee details और बैंक की अन्य सभी आवश्यक details मौजूद होती है.
सभी बैंक खातादारों को CIF नंबर दिया जाता है, लेकिन इसमें मौजूद सारी details गुप्त रखी जाती है.यह details सिर्फ banks के employee ही देख सकते है. आपको बैंक account किसी और बैंक, branch में transfer करना है तो cif number आपको पता होना ज़रुरी है.
SBI bank के खातादारों को sbi cif number पता करने के लिए SBI online या offline तरीके का इस्तेमाल कर सकते है.
ज़रुर पढ़े – Online Voter ID card download कैसे करे
SBI CIF number पता करने के लिए ज़रुरी चीज़े
1. Online तरीके से cif number पता करने के लिए आपके पास internet banking की user id और password होना ज़रुरी है.
2. Offline तरीके से cif number पता करने के लिए SBI account का पास बुक अपने पास रखे.
SBI CIF number कैसे पता करे? How to find CIF number in SBI?
नीचे दी गयी online और offline तरीकों के इस्तेमाल से आप CIF number in SBI का पता कर सकते है.
A. SBI Anywhere app से SBI CIF Number कैसे पता करे
Android और iPhone smartphone के लिए SBI ने SBI YONO Lite app उपलब्ध कराया है. यह app के इस्तेमाल से आप CIF number of SBI का पता कर सकते है
Download SBI Yono Lite app for Android
Download SBI Yono Lite app for iPhone
Step 1: सबसे पहले SBI YONO Lite ( SBI Anywhere app) में लॉग इन करे और मैं screen से Services option पर click करे.
Step 2: अब दिखाए गए लिस्ट में से ऑनलाइन Nomination के option पर click करे.
Step 3: account type और account number select करने के बाद आपको SBI CIF number screen पर दिख जाएगा.
ज़रुर पढ़े – Online Voter ID card download कैसे करे
B. SBI Internet Banking से SBI CIF number कैसे पता करे
आप अपने computer में SBI internet बैंकिंग में login कर के CIF number of SBI का पता कर सकते है.
Step 1: अपने computer के browser में SBI internet banking की website को open करे और अपने login details से आपके account में login हो जाए.
Step 2:अब open हो गए page से view nominee and PAN details पर click करे.
Step 3: आपको screen पर अब CIF नंबर दिख जाएगा.
C. e-Statement के जरिए SBI CIF number कैसे पता करे
e-statement को online check करने पर CIF number वहाँ लिखा होता है.
SBI internet banking में login करे और My account and profile के option पर click करे.
Step 1: अब screen पर मौजूद options में से account statement के option का चुनाव करे.
Step 2: Account number और statement की तिथि चुने और submit button पर click करे.
Step 3: अब आपके screen पर SBI e-Statement दिखाई देगा. इसी statement में SBI cif नंबर भी आपको दिखाई देगा.
D. SBI passbook में cif number लिखा होता है.
अगर आपको ऊपर दी गयी ऑनलाइन तरीकों से cif number पता करने में दिक्कत आ रही है तो आपके passbook की मदद से आप cif number पता कर सकते है. बस आप अपने passbook के सबसे पहले page को open करे . यही पर आपकी account details के साथ cif number SBI लिखा होगा.
ज़रुर पढ़े – Aadhar card को sbi bank account में लिंक कैसे करे
सारांश –
मुझे उम्मीद है की ऊपर दिए गए तरीकों से आप sbi cif number का पता कर सकेंगे. अपने सवाल , सुझाव नीचे comment में या contact us page से ज़रुर बताए.
cif nuber
Hello sir
Central bank account number 3956468721
Yoho account number ka CIF number
Plz send contact number 7588519117
Eaiml id prakashpawara1997@gaiml.com
मेरा अकाउंट नंबर 61312222904 hai mujhe CIF number chahie मेरी डायरी खो गई है और ब्रांच से में 500 km की दूरी पर तो कृपया Mujhe Mera CIF number chahie
kya aap internet banking me login kar sakte hai, agar ha to aap apna CIF number pata kar sakte hai.