Bloggers के लिए 5 free useful Chrome browser extensions
नमस्कार दोस्तो, Google chrome most powerful और most used browser है। कई bloggers google chrome इस्तेमाल करना पसंद करते है,क्योंकि chrome browser extensions कई bloggers के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है। आज हम ऐसे ही 5 useful chrome browser extensions के बारे में बात करेंगे जो blogging में आपको काम आएंगे।
Table of Contents
Chrome browser extensions क्या है?
आसान शब्दो मे बताया जाए तो extension वो होते है जो chrome की functionality को बढाता है। जैसे हम किसी smart phone में apps install करते है या फिर हम अपने WordPress blog में plugins install कर के अपने blog की functionality को बढ़ाते है, ठीक वैसे ही chrome browser extensions आपके chrome browser में कई extra features add कर देता है।
यह chrome browser extensions आपको chrome web store में मिल जाते है। chrome store में हजारों extensions paid या free में उपलब्ध है, जिन्हें आप 1 click में install कर सकते है।
Chrome extensions से bloggers को क्या फायदा मिलता है?
Bloggers के लिए भी कई सारे useful chrome extensions free में उपलब्ध है, जिनसे आप keyword research, Ranking stats, Backlink Profile , SEO जैसे कई काम अपने browser में ही कर सकते है।
इनमेसे top 5 free useful extensions की list नीचे दी गयी है।
जरुर पढ़े – Adsense approval tricks for website in Hindi
Bloggers के लिए 5 free useful Chrome browser extensions
1. Keywords Everywhere
यह एक keyword research chrome browser extensions में से एक है जिससे आप free में किसी भी keywords की monthly search volume, difficulty आदि का पता कर सकते है।
आपको बस यह plugin install करना है। अब आप जब भी Google search में किसी भी keyword को सर्च करे तो search bar के नीचे और related searches में keywords की monthly volume, CPC, difficulty आदि factors दिखा देगा। star mark पर क्लिक कर के आप अपने चुने हुए keywords को bookmark भी कर सकते है।
2. Buffer
Buffer एक social sharing extension है। buffer से आप कई सारी social media sites पर अपनी blog link या post share कर सकते है।
यह extension से आप अपने सभी post को one click में schedule कर सकते है। schedule की गई posts automatically चुने हुए social media पर share हो जाएगी।
जरुर पढ़े – WordPress website को दूसरे storage server पर Auto backup कैसे करे?
3. Awesome screenshot
यह screenshot extension है जो आपको screenshot लेने का काम आसान कर देगा।
यह extension से आप screenshot को अpne हिसाब से crop कर सकते है। annotations और आदि free फीचर्स के साथ यह एक popular screenshot extension है।
4. Google Publisher Toolbar
यह google का official chrome browser extensions है। निससे आप अपने google AdSense की ads की earning देख सकते है। इसके साथ ही ads sizes, publisher name जैसी information भी अपने website page में ही देख सकते है।
जरुर पढ़े – इन 9 steps में page speed को 90% तक बढ़ाये! जानिए कैसे
5. SeoQuake
Semrush की तरफ से develop किया गया यह chrome browser extension कई सारे SEO features के साथ आता है।
आप यह extension से किसी भी web page का On-page SEO audit, Keyword density, Internal and External links, Compare URLs जैसे features की जानकारी पता कर सकते है।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह useful google chrome extensions पसंद आये होंगे। इसी प्रकार में useful articles को पढने के लिए geekhindi.com में पा सकते है, इसीलिए दुबारा visit करना न भूले।
bhut khoob mast usfully extension ha thanks
मुझे खुशी है कि आपको यह chrome browser extensions की post useful लगी।
Nice informations
thanks for compliment , keep visiting
bahut hi badhiya jankari share ki hai aapne mere kam aayegi