Blogger kya hai? Blogger pe blog kaise banate hai?
नमस्कार दोस्तों, क्या आप online पैसे कमाना चाहते है? क्या आप बिना invest किये वेबसाइट बनाना चाहते है? इस गाइड में हम बताएँगे की कैसे आप blogger पे फ्री website बना सकते है।
Table of Contents
Blogger क्या है? What is Blogger?
Blogger एक गूगल द्वारा बनाया गया blogging portal है। blogger पे आप free में blog बना सकते है। इतना ही नहीं आप blogger से पैसे भी कमा सकते है।
Blogger पे blog बनाने के लिए इसी भी तरीके से कोई भी प्रकार के charges नहीं देने पड़ते। blogger पे बनायीं हुई site google के server पर hosted होती है।
आप blogger पे बनाये हुए blog/website पर ads display कराके earnings कर सकते है। यह ads AdSense के द्वारा दिखाई जाती है। AdSense भी google की ही service है जिससे आप किसी भी website या YouTube videos पर ads display कराके earning कर सकते है।
हालाकि google blogger हम फ्री service होने के कारन Ads से कमाए हुए पैसो का ४५% भाग google अपने पास रख लेता है. और एक बात यह भी है की Blogger से बनाये हुए URL में subdomain ( .blogspot) शामिल होता है. जैसे yoursitename.blogspot.com. फिर भी एक नए blogger के लिए बिना invest किये हाय एक बेहतरीन विकल्प है.
Blogger pe blog Kaise Banate hai? How to make blog with Blogger?
Important! Blogger पे blog बनाने से पहले जरुरी चीजे –
आप के पास गूगल का अकाउंट होना चाहिए। ( अगर आप gmail use करते है तो यही आपका google account है।)
Google AdSense में same gmail account से login होना जरुरी है।
आपके पास आपके नाम का Bank account होना जरुरी है, ताकि Blogger से हुई earning आपके Bank Account में transfer हो।
Blogger पे blog या website बनाना बिलकुल आसान है। आप नीचे दिए गए simple निर्देशों को follow करके आसानी से blog बना सकते है।
- सबसे पहले आपको blogger.com पे जाना होगा। यहाँ जाके अपने gmail id से login कर ले
- अब नयी स्क्रीन पर आपको “CREATE NEW BLOG” का option दिखाई देगा। इसे click करे।
- अगले screen पे आपको कुछ चीजें fill करनी होगी पहले option में आपको blog name डालना होगा। अपनी पसंद का और आपके के topic/niche से मिलता जुलता नाम रख ले।
- अब दूसरे option में ब्लॉग का URL लिखें। ध्यान रखे URL कम शब्दों का और unique हो ताकि visitors इसे आसानी से पढ़ पाये और याद रख सके।
- तीसरे option में default theme select करे। यह theme आप बाद में change कर सकते है।
- “Create Blog” button को दबाते ही आपका blog create हो जाएगा और स्क्रीन पर अब ब्लॉग का back end खुल जाएगा।
Blog के back end में आपको left side में कई option दिखाई देंगे जिनसे आप आपकी website को control कर सकते है।
Blogger की कुछ महत्वपूर्ण options और settings
- Posts – यहाँ से आप post लिख सकते है। पहले से बनायीं हुई पोस्ट को आप यहाँ से edit भी कर सकते है।
- Earnings – यहाँ से आप AdSense Ads को control कर सकते है। blog post या pages के किस area में अड़ लगाना है यह आप इस setting से control कर सकते है।
- Pages – यहाँ से आप blog pages बना सकते है। जैसे About Us, Contact, Privacy Policy, etc
- Layout-यहाँ से blog का layout control कर सकते है। जैसे sidebar का position, widgets, footer के content आदि।
- Theme – यहाँ से blog की सजावट को change कर सकते है। हम custom theme को भी यहाँ से upload कर सकते है। अगर आपको html coding का ज्ञान है तो आप theme के हर एक चीज को अपने मर्जी से edit कर सकते है।
- Settings – यहाँ से आप Blogger SEO को मध्य नजर रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते। जैसे blog description , Google Crawler, Indexing, Sitemap etc. इन settings को कैसे optimize करे यह आप नीचे दिए गए लिंक से जान सकते है।
Also Read…..
अब आपका blog earning करने के लिए ready है। नियमित post डालने पर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
बहुत ही अच्छी जानकारी दी है आपने। मुझे बहुत पसंद आई। नए ब्लागर्स के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।
धन्यवाद,ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे
Hello sir mera blog acnt ni ban pa RHA plsss help kijiye meri
Aapko blogger.com pe jaana hai aur apne gmail id se login karna hai
Nice post sir very helpful post
thanks