भामाशाह कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Bhamashah card kaise dekhe in Hindi
पिछले गाइड में हमने देखा की भामाशाह कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे. आप ऑनलाइन तरीके से अपना भामाशाह कार्ड बना सकते है. आज के यह गाइड में Bhamashah card download कैसे करे यह बताया गया है. आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही घर बैठे यह काम कर सकते है. Bhamashah card kaise dekhe इसकी पूरी जानकारी हिंदी में आसान शब्दों में और step by step तरीके से बताई गई है.
भामाशाह कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी चीजे. Documents required for Bhamashah card download
- भामाशाह कार्ड नंबर / रशीद संख्या
- SSO ID. जाने sso id कैसे बनाते है.
- sso पोर्टल password भी आपको पता होना ज़रुरी है. अगर password भूल गए है तो forgot password आप्शन से password reset कर ले.
भामाशाह कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Bhamashah card kaise dekhe in Hindi
नीचे दी गई आसान स्टेप्स का अनुसरण कर के आप अपना card डाउनलोड कर सकते है.
Step1. सबसे पहले अपने फ़ोन/कंप्यूटर की browser में राजस्थान SSO वेबसाइट को खोले – https://sso.rajasthan.gov.in/signin
Step2. Login के आप्शन पर क्लिक करे और SSOID, password दर्ज करे. साथ ही captcha code दर्ज करे और Login पर क्लिक करे.
Step3. खुल है डैशबोर्ड से Bhamashah आप्शन पर क्लिक करे.
Step4. अगले screen से Enrollment आप्शन पर क्लिक करे और आगे E card citizen आप्शन पर क्लिक करे.
Step5. अब खुल गए पेज से आपका के नाम लिस्ट में से चुने. और Generate OTP बटन पर क्लिक करे.
Step6. अब आपके mobile number एक OTP प्राप्त होगा. यह otp screen पर दर्ज करे और Download ECard button पर क्लिक करे.
Step7. screen पर आप भामाशाह कार्ड देखे और डाउनलोड कर ले.
ज़रूर पढ़े –
¶ PF Advance kaise nikale? PF advance कैसे निकाले हिंदी में जानकारी
¶ राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?
¶ पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?
¶ Driving Licence Online Apply कैसे करे
¶ Voter ID Online Registration कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी
सारांश –
Bhamashah card kaise dekhe यह गाइड में हमने देखा की कैसे आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से अपना भामाशाह card डाउनलोड कर सकते है और save कर सकते है. अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें कमेंट में ज़रुर बताए.