Bank of Maharashtra Net Banking apply कैसे करे? BOM Internet banking login कैसे करे?
Banks of Maharashtra यह महाराष्ट्र राज्य में राज्य में सबसे ज्यादा ग्राहक होने वाली public sector bank है. अगर आप बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ग्राहक है और online banking का आनंद उठाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयुक्त है. Bank of Maharashtra Net Banking के बबरे में यह गाइड में विस्तार में बाते गया है.BOM net banking register कैसे करते है, BOM net banking facilities आदि के बारे में भी बताया गया है.
Table of Contents
Bank of Maharashtra Net Banking के जरिये दी जाने वाली सुविधाए
BOM Net banking के जरोये आप बैंक के लग भाग सभि काम कर सकते है. कुछ महत्वपूर्ण facilities की लिस्ट निचे दी गयी है.
- Online Funds Transfer through IMPS
- Online Funds Transfer through NEFT
- Addhar Linking
- Bank of Maharashtra Balance Enquiry
- Mini statement
- Check Book Request
- Tax Payment
- Utility Bill Payment
- Lic Premium Payment
- Online Shopping / e-Commerce
- Railway Reservation
- SBI Credit Card Payment
- Donations
- MSYP online payment
Bank of Maharashtra Net Banking Registration कैसे करे?
अगर आपने हाल ही में Bank of Maharashtra में खता खोला है तो आपको account kit के साथ Internet Banking की login details मिल जाती है. लेकिन अगर आपका account पुराना है और आप Bank of Maharashtra Net banking के लिए apply करना चाहते है तो निचे दिया गए कुछ steps पढ़े.
- सबसे पहले बैंक के किसी भी ब्रांच से BOM Internet banking form ले आये, या फिर Maharashtra bank website से Bank of Maharashtra Net Banking Form download करे.
- यह form सही सही लिखे और अपना account number, mobile number और email id आदि चीजे दर्ज करे. अगर आपके पास ईमेल id नहीं है तो gmail.com से ५ मिनट में अपनी खुद की ईमेल id बना सकते है
- अब यह form को बैंक ऑफिसर के पास जमा करे.
- कुछ दिन में आपको Bank of Maharashtra Net banking activate हो जायेगी और user id, password और transaction password kit आपको अपने address पे post के जरिये मिल जाएगा.
जरुर पढ़े – Aadhar Card and Bank Account linking status कैसे check करे
Bank of Maharashtra Net Banking Activation कैसे करे?
- user id, password, transaction password kit मिलने के बाद आपको net banking activation करना जरुरी है. बिना एक्टिवेशन के आप net banking login नहीं कर पाओगे.
- Activation करने के लिए अपने mobile से 1800 233 4526/1800 102 2636 यह number पर call करे और बताये गए निर्दोषों का पालन करे. यह कॉल समाप्त होते ही BOM internet banking Activate हो जाएगी.
- अब आप user id और password के जरिये अब Bank of Maharashtra net banking login कर सकते है.
Bank of Maharashtra Net Banking Login कैसे करे
- https://www.mahaconnect.in यह website को computer, smartphone में ओपन करे.
- अब retail tab पे क्लिक करे अगर आप रिटेल customer हो. या फिर corporate tab पर क्लिक करे अगर आप corporate user हो.
- अपना user id, password सही सही दर्ज करे और login button पर क्लिक करे. अगर आप किसी public computer से login कर रहे है तो user id और password type करने के लिए virtual keyboard का इस्तेमाल करे.
ध्यान में रखे – Bank of Maharashtra online banking का इस्तेमाल करने के लिए आपको Mahasecure App को इस्तेमाल करना अनिवार्य है. Mahasecure के बारे में ज्यादा जानकारी निचे दी गयी है.
Mahasecure क्या है? Mahasecure App कैसे activate करे?
Mahasecure App एक Bank of Maharashtra bank के द्वारा दिया गया security App है जो किसी भी device में internet banking करते समय आपके transactions secure कर देगा.
Mahasecure App के कुछ features
- Mahasecure सभी device के लिए उपलब्ध है – जैसे desktops, laptops, tablets & smartphones.
- यह app Windows, MacOS, iOS, Android के लिए उपलब्ध है
- यह app से आपके सभी banking transaction सुरक्षित होगे और फ़ास्ट होगे.
- यह App में मिलिटरी ग्रेड की security दी गयी है जो secure private network (REL-ID Network) से बनायीं गयी है.
जरुर पढ़े – Paytm KYC verification कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में
Mahasecure App download & Activate कैसे करे?
- अपने computer में bank of Maharashtra net banking login करे.
- ओपन हो गए विंडो से download button पर क्लिक करे और download हो गयी MSI file को install करे.
- program install होने के बाद desktop से Mahasecure के icon पर double click करे और use open करे.
- अब net banking का user नाम और password दर्ज करे और login करे.
- आपके फ़ोन पर अब OTP प्राप्त होगा जिससे दिए गए बॉक्स में दर्ज करे और authenticate करे.
- अगले स्क्रीन से आपको security questions पूछे जायेंगे जिसे set करे और उनके जावाब हमेशा ध्यान में रखे.
- अब 4 digit PIN number दर्ज करे और ध्यान में रखे
- यह PIN से आप Mahasecure आप से कभी भी login कर सकते है.
Bank of Maharashtra Online Banking सुरक्षा निर्देश
- Cyber cafe से internet banking कभी भी access न जरे
- अपने computer / फ़ोन से काम होने के बाद सही से log out करे. App को, browser को ऐसे ही minimize न करे.
- अपना password हमेशा difficult रखे. १२३४, अपना नाम, अपनी जन्म तिथि आदि का password की तौर पर ईस्तेमाल न करे
- अपना password किसी को न बताये
- कई सारे fake emails, fake calls, fake SMS के जरिये आपको आपका password पूछा जा सकता है, फर्जी आवेदन का कभी भी जवाब न दे. ध्यान रहे की कोई भी bank ईमेल, SMS या call के जरिये आपको password नहीं पूछती.
मुझे उम्मीद है की Bank of Maharashtra Net Banking कैसे apply करते है और activate करते है यह समाज में आ गया होगा. आपके सवाल, सुजाव आप हमें comment के जरिये जरुर बताये.