Ayushman bharat yojana list में अपना नाम कैसे खोजे? Ayushman bharat yojana me apna naam kaise khoje hindi me

Ayushman bharat yojana list

आयुष्मान भारत योजना यह प्रधानमंत्री और सरकार द्वारा बनायी गयी एक महत्वपूर्ण योजना है. यह योजना से लगभग 50 करोड़ भारतीय नागरिकों को अस्पताल में सेवा मुफ्त में मील सकेगी. आज के यह लेख में अपने फ़ोन से/कंप्यूटर से Ayushman bharat yojana list में अपना नाम कैसे खोजें यह विस्तार में बताया गया है.(Ayushman bharat yojana me apna naam kaise khoje).

Ayushman bharat yojana list में खोजने के लिए जरुरी चीजे

  1. आपके पास अपना mobile number होना ज़रुरी है.
  2. अपना नाम Ayushman Bharat yojana में धुंडने ले लिए अपने इलाक़े का PIN code पता कर ले.

आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम कैसे खोजे? Ayushman bharat yojana me apna naam kaise khoje hindi me

Ayushman bharat yojana list / PMJAY ने एक website बनायीं है जिससे आप आसानी से अपना नाम Ayushman bharat yojana list में खोज सकते है. आपकी details अपने फ़ोन पे SMS के जरिये भी प्राप्त कर सकते है.

Step1. अपने फ़ोन या कंप्यूटर में  https://mera.pmjay.gov.in/search/login यह वेबसाइट को ओपन करे.

Step2. अब अपना Mobile number दर्ज करे और CAPTCHA code सही सही type करे.

ayushman bharat yojana list in Hindi

Step3. अब GENERATE OTP पे क्लिक करते ही आपके फ़ोन पर 6 अंकों का OTP code प्राप्त होगा जिससे आपको Enter 6 digit OTP के box में दर्ज करना है.

Step4. अब  “By clicking submit, you agree to our Terms & Data Policy” के option के सामने tick करे और OTP दर्ज करे.

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम खोजे

Step5. SUBMIT बटन पर क्लिक करे और login हो जाये.

Step6. लॉग इन होते ही आपके सामने 2 option box दिखाई देंगे. इसमें पहले box में आपको आपके राज्य का चयन करना है.

जरुर पढ़े – Udyog Aadhar Kya hai? Udyog Aadhar registration kaise kare?

Step7. दुरसे box में 4 option दिखाई देंगे. इनसे से आप किस भी option से अपना नाम सर्च करके Ayushman Bharat Yojana eligibility की खोज कर सकते है. या सभी विकल्पों को हम विस्तार में जानेंगे.

A. Search by Name

  1. यह विकल्प में अपना Name, Father name, mother name, आदि दी गयी सभी details सही सही दर्ज करे और SEARCH button पर क्लिक करे.  आपको जो भी details पता है वो भर दे.
    ayushman bharat yojana list search by name
  2. आपके सामने अब आपका नाम दिखाया जाएगा. आपकी Age, Gender और HDD No आदि दिखाया जायेगा.
    ayushman bharat yojana list in hindi
  3. इसी screen पर Family details के बटन पर क्लिक करते ही आपके परिवार के सभी सदस्य की सूची दिखाई जाएगी.

B. Seach By ration card –

यहाँ पर आपका Ration card number दर्ज करे और सर्च बटन दबाते ही आपका नाम और परिवार की details screen पर दिखाई जाएगी.

C. Search by Mobile Number –

यहाँ पर आपना mobile number दर्ज कर के अपना नाम Ayushman Bharat Yojana की लिस्ट में है या नहीं यह देख सकते है.

Step8: screen के बाए तरफ आपको अपनी सभी डिटेल्स दिखाई जाएगी. इसी डिटेल्स के नीचे Get details on SMS बटन पर क्लिक करे.

Step9: अब आपका mobile number और captcha code दर्ज करे और submit button पर क्लिक करे.

Step10: आपके mobile पर अब आपके ayushman bharat yojana की details SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगी.

Ayushman bharat yojana list में अपना नाम ना मिले तो क्या करे?

अगर आपका नाम सूची में नहीं मिल रहा है तो नीचे दिए गए कुछ उपाय करे –

  • अगर आपका नाम search नहीं हो रहा तो हो सकता है आपके नाम गलत दर्ज किया गया हो. यह स्थिति में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम धुंडने का प्रयास करे और उनका नाम मिल जाने पर family details पर क्लिक करे. अब दिखाए गए family list में आपका नाम ज़रुर शामिल किया गया होगा.
  • यह Ayushman bharat yojana list को SECC 2011, याने की २०११ की जनगणना के अनुसार बनाया गया है और यह लिस्ट को अपडेट करने का काम जारी है. अगर आपका नाम आज नहीं दिख रहा है तो कुछ दिन में आप फिर से अपना नाम खोज सकते है.

जरुर पढ़े – Voter ID Online Registration कैसे करे. हिंदी में पूरी जानकारी

सारांश

Ayushman Bharat yojana me apna naam kaise khoje यह लेख में हमने देखा की कैसे आप आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से ही अपना नाम लिस्ट में है या नहीं यह जाँच सकते है. आप चाहे तो Ayushman bharat yojana लिस्ट की डिटेल्स अपने फ़ोन पर SMS के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है ताकि की अस्पताल में जाते समय कोई परेशानी ना हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

One Comment

  1. Sikander ansari says:

    Sir Ayushman card online Karna hai sir please help me kaise karoon