Axis net banking online registration फ्री में कैसे करे? Full guide हिंदी में
नमस्कार दोस्तो, अगर आप axis bank के ग्राहक है तो आप axis net banking का उपभोग ले सकते है. axis net banking की मदद से आप अपने computer से बैंक के सभी व्यवहार जैसे money transfer, recharge, axis balance check, statement आदि transactions कर सकते है. आज के article में हम जानेंगे कि कैसे आप घर बैठे Axis Net Banking Registration कैसे करे (Axis Net Banking Registration kaise kare)
हालांकि आप यह काम आपके Axis bank branch में visit करने पर कर सकते है, लेकिन यह offline process होने के कारण इसमें कुछ समय लग जाता है. अगर axis net banking online registration करते है तो आपका काम चुटकी में हो जाएगा और वह भी फ्री में.
Table of Contents
Axis net Banking के जरिए आप क्या क्या कर सकते है?
Axis bank net banking register करने पर मानो पूरी बैंक आपके computer में आ गयी. यह सुविधा से आप कई सारे काम घर बैठे कर सकते है.
- Axis balance check कर सकते है
- E-statement देख सकते है. इसे print कर सकते है.
- Mobile recharge, DTH recharge आप axis net banking के जरिये कर सकते है.
- अगर आपको किसीको पैसे भेजने है तो यह काम आप axis net banking के जरिए चुटकी में कर सकते है. बस आपको आदाता(payee) का account number और IFSC code की जरूरत होगी.
- अगर आपके पास axis bank credit card payment भी आप axis net banking के जरिए चुका सकते है.
- आप internet banking के जरिए online shopping भी कर सकते है.
Axis Net Banking Registration करने के लिए जरुरी चीजे
- Customer ID – लॉग इन आईडी के लिए आपको आपका customer id पता हना जरुरी है. यह id आपको पासबुक में छपा हुआ मिलेगा. अगर आपको अपना axis bank customer id पता करना है तो अपने registered mobile number से message में CustID टाइप करें और 5676782 पर भेजे.
- Registered mobile number – अपने bank में लिंक किया हुआ mobile number आपके साथ रखे.
- Debit Card Number – अपना axis debit card अपने साथ रखे. यह card का number, PIN code, Expiry Date आदि चीजे आपको axis net banking registration करने के process में दर्ज करनी है.
- Password Criteria – Axis Net banking password सेट करते समय कम से कम 8 characters जरुरी है. इसमें से कम से कम 1 अंक और 1 अक्षर होना जरुरी है.
Axis Net Banking online register करने का तरीका
1. सबसे पहले आपको axis net banking के website को अपने computer के browser में open कर करना है.
2. open हो गए Axis Net Banking Registration के पेज से first-time user? Register पर क्लिक करे.
3. अब new window में आपको login ID enter करने को कहा जायेगा. यहाँ पर आपका customer id enter करना है. यह customer id आपके axis checkbook या welcome kit में लिखा हुआ मिल जायेगा.
अगर आपके पास customer ID नही है तो अपने axis registered mobile से message में CustID टाइप करें और 5676782 पर भेजे ( मेसेज के लिए 3 rs charge लगेगा)
जरुर पढ़े –
> सिबिल स्कोर क्या होता है? CIBIL score फ्री में कैसे चेक करें?
4. अगले step में आपको User information fill करनी है.
- Account Number – अपना Axis Bank account number सही सही दर्ज करे.
- Mobile Number – Registered mobile number यहाँ दर्ज करे.
5. 3rd step में आपको कुछ details दर्ज करे.
- Customer id – आपके पासबुक में लिखा हुआ customer id number यहाँ दर्ज करे.
- Axis debit card number – अपने debit card का number यहाँ पर सही सही दर्ज करे.
- ATM PIN number – अपने debit card का ATM PIN number यहाँ पर दर्ज करे.
- Expiry date – card की Expiry date यहाँ दर्ज करे.
- Card currency – Card करेंसी में Indian Rupee (INR) चुने.
सभी details दर्ज करने के बाद Accept option पर tick करे और Proceed button दबाये.
6. 4th step में axis net banking registration password create करे.
- कम से कम 8 digits का password सेट करे.
- Password में कम से कम 1 number, 1 letter होना जरुरी है.
- Password और लॉग इन id एक जैसे ना सेट करे.
इसी step पे आपको OTP एंटर करना है जो आपके registered mobile number में message के जरिये मिल जाएगा.
इसी तरह आप axis net banking में successfully register हो चुके हो.
आप अब यहाँ क्लिक करके axis net bank login पेज से axis bank net banking login कर सकते है.
जरुर पढ़े – Aadhaar card active status कैसे पता करें?
जरुर पढ़े – New Year Shayari in Hindi
मुझे उम्मीद है कि आपको यह यह गाइड पसंद आया होगा और Axis Net Banking Registration kaise karte है यह पता चल गया होगा. अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है तो axis bank customer care या फिर निचे comment में पूछ सकते है.
very nice guie
keep it up
Thank you
Nice article bro keep it up
Hmari bhi apni website hai ek bar jrur dkhe trendsportals.com
Pasand agai lekin net banking se kaise register karna hai?
Aur password kaisa aur kitne digit me dalna hai
Pasand agai lekin net banking se kaise register karna hai?
Aur password kaisa aur kitne digit me dalna hai
Csp
35203530948
band rashan card fir se kaise chalu kre.
hello Naresh, kripya aap ration card dukan par apna aadhar card lekar jaye, wah aapka ration card shuru kar denge