Airtel Smartbyte की मदद से Airtel Broadband data usage कैसे चेक करे

steps to get airtel smartbyte

Internet का इस्तेमाल करने वाले लोगो की संक्या अब भारत में कई ज्यादा बढ़ गयी है. इसी में Office या business क्षेत्र में internet के लिए broadband का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है. Airtel broadband एक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर है. हाल ही में Airtel ने इस्तेमाल किया हुआ data देखने के लिए Airtel smartbyte का feature launch किया है. यह आर्टिकल में smartbyte की मदद से Airtel Broadband usage check कैसे करे यह विस्तार में बताया गया है.

Airtel Smartbyte क्या है?

Smartbyte एक Airtel broadband का feature है इससे आप आपने अपने broadband plan से अभी तक कितना data usage किया है और अभी कितना data balance बचा यह यह one click में पता कर सकते है.

Airtel smartbyte की मदद से निचे दिए गए balance features आप एक ही स्क्रीन पर देख सकते है.

  • Airtel Broadband usage check
  • Alerts on data usage
  • Airtel Broadband Data balance check
  • Quick Topup
  • Check Airtel broadband plans
  • Keep Watch on your daily airtel broadband data usage.

जरुर पढ़े – Online Electricity bill payment कैसे करे? हिंदी में पूरी जानकारी

How to check Airtel Broadband Usage using Airtel SmartByte in Hindi

  1. Smartbyte की मदद से Airtel Broadband data usage check करने के लिए सबसे पहले आपको airtel broadband Internet से connect होना जरुरी है.
  2. कृपया ध्यान दे की Airtel Smartbyte सिर्फ Broadband connection के लिए ही म करता है, और यह feature से आप mobile internet का airtel data usage नहीं check कर सकते.
  3. अपने कंप्यूटर/phone के browser में http://www.airtel.in/forme/home/smartbytes/ यह पेज को ओपन करे और Broadband के logo पर click करे.
    check airtel broadband usage using smartbyte
  4. अब अपने user id और password से login करे.
  5. अगले स्क्रीन पर आपको airtel broadband usage दिखाया जाएगा.
  6. इसी स्क्रीन पर आप remaining balance, top up recharge आदि कर सकते है.
steps to get airtel smartbyte
image credit – https://www.airtel.in

Airtel Broadband Plans 

Airtel Smartbyte screen से आप अलग अलग broadband plans भी चुन सकते है. अब आपको सभी airtel broadband plans के साथ 1000 GB तक का bonus data भी दिया जाता है.

अपने Circle/area में मौजूद Best Airtel Broadband plans के आप https://www.airtel.in/broadband से देख सकते है.

जरुर पढ़े – Driving Licence Online Apply कैसे करे

Airtel Broadband connection speed कैसे check करे

Official website से आप अपने broadband connection speed हेस्क कर सकते है.

  1. http://speed.ncr.airtelbroadband.in/ यह website अपने कंप्यूटर/phone में ओपन करे.
  2. speed test START करे और process पूरा होने तक wait करे.
  3. कुछ ही seconds में आपको अपने broadband का connection speed बताया जाएगा.

ऊपर दिए गए 6 आसान steps से आप airtel smartbyte page से Airtel Broadband usage check कर सकते है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.