एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल पैकेज लिस्ट कैसे बनाए | Airtel DTH pack kaise banaye
नए TRAI नियमों के अनुसार अब आप अपने channel खुद चुन सकते है.अब आपका उतने ही पैसे देंगे जितने channel आप देखेंगे. कोई भी ज्यादा channel मज़बूरी में अपने pack में रखने की जरुरत अब नहीं है. आप चाहे तो कोई भी channel को किसी भी समय जोड़ सकते है या निकाल सकते है. आज के यह गाइड में हम Airtel tv में DTH pack कैसे बनाए यह बताया है. Airtel DTH pack kaise banaye इसके बारे में सभी जानकारी आपको Hindi में आसान शब्दों में और step by step तरीके से दी गई है.
एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल पैकेज लिस्ट बनाने के लिए ज़रुरी चीजें
- Airtel customer id आपके पास मौजूद रखे.
- Airtel tv में register किया हुआ mobile number आपके पास मौजूद रखे.
- आप अपना Airtel DTH pack online बनाना चाहते है तो फ़ोन या कंप्यूटर से कर सकते है. इसके लिए फ़ोन/कंप्यूटर में internet connection होना ज़रुरी है.
- आपका कितना बजट है और आपको कौन कौन से channel की जरुरत है उसकी एक लिस्ट पहले से बना ले.
ज़रूर पढ़े – Airtel Smartbyte की मदद से Airtel Broadband data usage कैसे चेक करे
एयरटेल डिजिटल टीवी पैक कैसे बनाए? How to create Airtel DTH channel pack in Hindi | Airtel DTH pack kaise banaye
आप अपना channel pack खुद से अपने घर बैठे-बैठे कर सकते है. यह काम आप ऑनलाइन तरीके कर सकते है. लेकिन अगर आपके पास channel pack बनाते समय या channel add करने के समय किसी कारण इंटरनेट डाटा मौजूद नहीं है तो यह काम आप टीवी-रिमोट से भी कर सकते है.
यह दोनों तरीकों में से ऑनलाइन तरीके से channel list चुनना आसान है, इसीलिए हम ऑनलाइन तरीके से airtel dth pack kaise banaye यह जानेंगे.
Step1. सबसे पहले अपने phone/computer के browser में Airtel DTH की वेबसाइट को खोले – https://www.airtel.in/digital-tv/
Step2. अब खुल गए पेज से लॉग इन आइकॉन पर क्लिक करे.
Step 3. नए पेज पर अब अपना mobile number या airtel customer id दर्ज करे और OTP generate करे.
Step 4. आपके फ़ोन पर अब sms प्राप्त होगा. यह otp अब दिए गए जगह पर सही सही दर्ज करे और Login बटन पर क्लिक करे.
Step 5. अब आपके अकाउंट में आप लॉग इन हो गए है. यहाँ पर दाएँ बाजु के menu में से active connection पर क्लिक करे.
Step 6. अब खुल गए नए पेज पर आपको आपके मौजूदा प्लान के बारे में दिखाया जाएगा. यहाँ पर Connections tab से Change Plan विकल्प पर क्लीक करे.
ज़रूर पढ़े – एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन SIM को जिओ में पोर्ट कैसे करे?
Step 7. नए popup window में अब आपको आपके प्लान बदले के बारे में पूछा जाएगा. Yes, change pack बटन पर क्लिक करे यह पक्का करे की आपको अपना मौजूदा pack बदलना है.
Step 8. अब अगले स्क्रीन पर आपको एयरटेल द्वारा बनाए गए packs दिखाए जाएँगे. अगर आपको यह pack पसंद आए तो कोई भी एक चुने. लेकिन अगर आपको अपना खुद का प्लान बनाना है तो Create your own pack पर क्लिक करे.
Step 9. अब आपके सामने सभी चैनल्स की लिस्ट, ब्रॉडकास्टर की स्पेशल pack की लिस्ट आ जाएगी. आपके पसंद की और अपने बजट अनुसार चैनल्स का चुनाव करे.
Step 10. सभी चैनल्स/pack चुनने के बाद अब आप Review and Buy बटन पर क्लिक कर सकते है.
Step 11. अब स्क्रीन पर अब channel summary दिखाई जाएगी. यहाँ से Confirm बटन पर क्लिक कर के अपना pack सुनिश्चित कर ले.
Step 12. अब screen पर एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल पैकेज लिस्ट की request accept की जाने के बारे में बताया जाएगा और एक Reference number भी दिया जाएगा. कुछ ही समय में आपका प्लान active हो जाएगा और इसके बारे में आपको SMS के द्वारा अनुसूचित किया जाएगा.
इसी तरह आप airtel dth pack kaise banaye की यह प्रक्रिया आसान 12 स्टेप्स में पूरी कर सकते है.
ज़रुर पढ़े – आधार कार्ड को बैंक अकाउंट में लिंक कैसे करे?
सारांश –
हमें उम्मीद है की आप यह गाइड की मदद से Airtel DTH pack kaise banaye इसके बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. अगर आपको एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल पैकेज लिस्ट बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो हमें नीचे कमेंट में ज़रुर बताए.