Adsense approval tricks for website in Hindi. Fastly Approve adsense account in Hindi
नमस्कार दोस्तों, क्या आपका खुद का वेबसाइट है और आप उस website से पैसे कमाना चाहते है? क्या आपका AdSense application reject हो गया है? अगर हां तो आप इस गाइड को जरूर पढ़े। इस गाइड में आपको कुछ ऐसी टिप्स मिलेगी जिन्हें इस्तेमाल करके आप AdSense approval जल्दी और 1st attempt में approve कर सकते है।
Google Guidelines अनुसार India के लिए AdSense application करने के लिए domain age 6 months होना चाहिए। फिर भी आप अच्छा content लिखे और नीचे दिए गए guidelines को follow करे तो domain खरीदने के 1 महीने में ही AdSense approval हो सकता है।
Table of Contents
AdSense approval Tricks for fast approve
1) Good Niche of website
– Niche का मतलब होता है साइट पे डाली जाने वाली पोस्ट का एक जनरल subject जैसे tech,fashion,photography,health tips,etc। अपने साइट का नाम अच्छा दे। अगर हो सके तो website के नाम को 10 words से कम रखे।
2) Good Content
– website पे अच्छी content वाले post लिखे जिससे visit करने वाले user का फायदा हो और उनके सवालो का solution उनको मिले। साइट के नाम (niche) से जुड़े ही post लिखे। सभी विषयों की post को एक ही website में मत डाले। अगर आप अलग विषयों पर post लिखनी है तो नयी वेबसाइट शुरू करे।
3) Mandatory Pages in Website
-
About Us Page
– AdSense approve होने के लिए यह सबसे जरुरी page है। अपने site पे about us पेज को use करना न भूले। इसमें आप अपने website के विषय के बारे में लिख सकते है। इसके अलावा website के author profile के बारे में भी लिख सकते है जिससे AdSense fast approve होने में मदद होगी।
-
Contact Us Page
– इस page में आप contact details लिखे जिसमे contact form का use करे। email id , social media pages link भी आप use कर सकते है।
-
Privacy Policy Page
-यह एक AdSense approval must have page है। कई sites का AdSense application privacy policy ना होने की वजह से reject हो गया है। privacy policy के होने से website कोई spam content नहीं है और website valid है इसकी पुष्टि होती है। इसमें आप आपके site पे कोई spam content और कोई copyright content use नहीं किया है इसके बारे में लिख सकते है। Google के नए update के अनुसार, अगर आपके site में cookies का इस्तेमाल किया जा रहा है तो इसके बारे में user को बताना जरूरी है।
इन pages के अलावा आप sitemap, comment policy, guest post जैसे pages को भी इस्तमाल कर सकते है। additional pages को use करने पर आपके site professional लगेगा और AdSense approval में मदद होगी।
4) Copyright Content
– website पे कोई भी content copy ना करे। google guidelines के अनुसार copyright content का use करने पर आपकी site block भी हो सकती है। भले ही आपके पोस्ट का title same हो , post का content आप अपने शब्दो में लिखे।
5) Webmaster Integration
– आपने website का sitemap webmaster पर upload करना ना भूले। अपने website का sitemap generate करे और उसे webmaster ले अपलोड करे।
Sitemap क्या है? इसे webmaster पे कैसे upload करते है इसके बारे में पूरी जानके पाने के लिए नीचे दिए guide को follow करे।
6) Regular Post Update
– website पे regularly post डालते रहे। google guidelines के अनुसार website को regular update ना करने पर search engine ranking पे penalty भी आ सकती है।
7) Blog Design
– अपने blog की theme simple रखे ताकि users को अच्छा user experience आये। अपने site की design और content में निचे दिए गये points को याद रखे।
- Simple and professional
- Easy to navigate
- Proper menus
- No useless items in sidebar or footer
- Search engine friendly
- Fast loading
ऊपर दिए गये सभी points को आप अगर follow करे। इससे आपका AdSense Approval जल्दी होगा और आप अपने website से पैसा कमा पाएंगे।
Very nice post … Now I will follow all these steps
Plz visit my blog & tell me how to improve this
Seems like it is good to apply for adsense..You can apply for adsense.
Very nice article & very helpfully
thank you
shi kaha aapne …….great aritcle help for blogger..thanks