आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करे? ABHA Card download kaise kare? हिंदी में पूरी जानकारी. [Quick 10 minute process]
Ayushman Bharat Digital Mission यह एक डिजिटल इंडिया की नयी सेवा है. भारत सरकार ने अब आयुष्मान भारत योजन की सुरुवात की है. यह सेवा से आप स्वास्थ्य के जुडी सेवाओं को अपने डिजिटल स्वास्थ्य अकाउंट में manage कर सकते है. भारत के हर एक नागरिक को जिसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर है वह अपना Ayushman Bharat Health Account (ABHA) ऑनलाइन तरीके से बना सकते है और आभा संख्या (ABHA number) प्राप्त कर सकते है.
यह लेख में हम ABHA Card download kaise kare इसके बारे में विस्तार में जानेंगे. आयुष्मान हेल्थ अकाउंट को कैसे खोले और अपना PHR रिकॉर्ड देखने के लिए ABHA Address कैसे बनाये यह भी जानेंगे.
Table of Contents
आभा हेल्थ कार्ड के फायदे. Features of ABHA Health ID Card –
1) PHR – निजी स्वस्थ्य रिकॉर्ड (Personal Health Record)
आप अपने आभा account से स्वास्थ्य रिकॉर्ड को साझा कर सकते है और उसे लॉग इन कर के manage कर सकते है.
2) आभा नंबर और अभा एड्रेस –
आप सिर्फ 14 अंक का आभा नंबर से स्वास्थ्य से जुडी सेवाओं का लाभ ले सकते है. Abha Address जो UPI ID जैसे दीखता है उससे आप अस्पताल में या सेवा केन्द्रों में शेयर कर के अपने PHR का रिकॉर्ड आसानी से शेयर कर सकते है. अब आपको कोई भी फाइल या कागजाद साथ में लेके घुमने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
3) निजी हेल्थ रिकॉर्ड (PHR) –
अकाउंट में अपने हेल्थ रिकॉर्ड को आप आसानी से सेव कर सकते है. PHR से डॉक्टरों को रोग निदान, उपचार करने के आसानी होगी.
4) नियंत्रण और सहमति आपके हाथ में –
आभा कार्ड से अपने PHR और निजी जानकारी को आप अपने सहमति से ही डॉक्टर और अस्पताल के साथ शेयर कर सकते है और जितनी जानकरी आप देना चाहते हो उतनी ही जानकारी आप दे सकते है.
जरुर पढ़े – पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?
आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरुरी चीजे –
- आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए.
- आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद हो, ताकि भेजा हुआ OTP आपके प्राप्त हो सके.
- अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो ड्राइविंग लाइसेंस से भी abha number बना सकते है. लेकिन इसके लिए आपको नजदीकी केंद्र में जा कर आपके ड्राइविंग लाइसेंस को वेरिफीय कर सकते है.
हम अब यह हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करते है इसके बारे में देखेंगे.
जरुर पढ़े – इ पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करे? ABHA Card download kaise kare Hindi me puri jankari. हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये?
सबसे पहले आपको आभा नंबर याने की ABHA number के लिए रजिस्टर करना पड़ेगा. उसके बाद आप ABHA नंबर बना ले. अब account में लॉग इन कर के आप अपना अभा कार्ड और PHR Address बना सकते है. हम यह सभी चीजे कैसे करते है यह विस्तार में एक एक कर के जानेंगे.
A] ABHA number kaise banaye?
- सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में भारत साकार की NDHM website का यह पेज ओपन करे – https://healthid.ndhm.gov.in/
- खुल गए पेज से आप चाहे तो भाषा बदल सकते है. इंग्लिश और हिंदी में यह website उपलब्ध है. फ़िलहाल हम हिंदी भाषा का चुनाव करेंगे.
- अब पेज से ‘आभा संख्या बनाए‘ यह बटन पे क्लिक करे.
- अब नए पेज से संख्या बनाने का तरीका चुने. आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक तरीका चुन सकते है. हमने फ़िलहाल आधार कार्ड से आभा संख्या कैसे बनाये यह जानेंगे.
- अगले पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करे. इजी पेज पर “मै सहमत हूँ” और captcha को सही से टिक करे. अब ‘अगला’ यह बटन पे क्लिक करे आगे जाये.
- आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर अब एक OTP आया होगा. यह OTP स्क्रीन पर सही सही दर्ज करे और ‘अगला’ यह बटन पर क्लिक करे.
- आगे आपका नाम और जन्म तिथि स्क्रीन पे दिखाई देगा.
- अगले स्क्रीन पर अब आपको अपना ABHA Number बना हुआ दिखाई देगा.
इसी तरह आपका ABHA number बन गया है.
जरुर पढ़े – UAN activation कैसे करे? UAN registration की पूरी जानकारी हिंदी में
B] अभा पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाये.
नंबर बन जाने के बाद आपको अपना प्रोफाइल (निजी जानकारी) साईट में दर्ज करनी है.
- पोर्टल के बाये तरफ से ‘प्रोफाइल संपादित करे‘ यह विकल्प को चुने.
- स्क्रीन पे एक फॉर्म दिखाई देगा. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य, जिला आदी सभी चीजे सही सही दर्ज करे.
- ‘प्रस्तुत करना‘ यह बटन पे क्लिक करे के अपनी डिटेल सेव कर ले.
- अब ‘ईमेल अपडेट करे‘ यह विकाप पे क्लिक करे, अपना ईमेल आईडी दर्ज करे और ईमेल पे प्राप्त हुए OTP को दर्ज कर के ईमेल वेरीफाई कर ले.
- अब ‘मोबाइल नंबर अपडेट करे‘ यह विकाप पे क्लिक करे, अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और मोबाइल पे प्राप्त हुए OTP को दर्ज कर के नंबर वेरीफाई कर ले.
- इसी स्क्रीन पर आपको पासवर्ड भी बनाना है. अपने पसंद का पासवर्ड सही सही दर्ज करे और ‘जारी रखना‘ यह बटन पे क्लिक करे.
आपका प्रोफाइल और पासवर्ड अब बन गया है.
C] आभा कार्ड डाउनलोड कैसे करे? ABHA Card download kaise kare?
अभा नंबर ban जाने के बाद आप आसानी से अपना कार्ड download करे सकते है.
- साईट में लॉग इन करे यह विकल्प पर क्लिक करे.
- अपना मोबाइल नंबर या और OTP से साईट में लॉग इन करे.
- लॉग इन करते ही आपको होम पेज पे आपका अभा कार्ड दिखाई देगा.
- ‘आभा कार्ड डाउनलोड करे‘ यह बटन पे क्लिक करे.
आपका आभा कार्ड अब इमेज फाइल में download हो गया है.
इसी तरह आपको abha card download kaise kare इसके बारे में पता चल गया होगा. अब हम PHR address कैसे बनाते है यह देखते है.
D] PHR address kaise banaye? आभा एड्रेस कैसे बनाये?
अभा एड्रेस को बनाने के लिए आपको ABHA App की जरुरत पड़ेगी. यह app एंड्राइड फ़ोन के लिए playstore पर फ्री में उपलब्ध है.
- Playstore से ABHA App download करे.
- app को ओपन कर के जानकारी को साझा करे और जरुरी permission दे.
- अब ‘Complete Registration’ यह आप्शन पे क्लिक करे.
- अब मोबाइल नंबर या अधर नंबर in में से आप्शन हुने और OTP प्राप्त करे.
- प्राप्त हुए OTP को app में दर्ज करे.
- अब आप app में लॉग इन हो चुके हो.
- app में आपको ‘Create ABHA Address‘ यह विकल्प दिखाई देगा. यह बटन पे क्लिक करे.
- अब अपने पसंद का ABHA userame चुने और SUBMIT बटन पे क्लिक करे.
- अब आपका अभा address बन चूका है. एड्रेस कुछ इस प्रकार का होगा – username@abdm
ABHA address को आप सेवा लेते समय शेयर कर सकते है जिससे आपका हेल्थ रिकॉर्ड (PHR) चेक कर सकते है.
ABHA Card और ABHA Address के बारे में पूछे जाने वाले सवाल और उसके जवाब (FAQ on ABHA Card download)-
1) App कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है? How to download ABHA App?
हेल्थ रिकॉर्ड्स एप्लिकेशन (ABDM हेल्थ रिकॉर्ड्स, जिसे पहले NDHM हेल्थ रिकॉर्ड्स के नाम से जाना जाता था) को Google Play Store से या इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है: https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ndhm.phr
2) हेल्थ आईडी क्या है? What is ABHA health ID?
जो कोई भी एबीडीएम में भाग लेना चाहता है और उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप से उपलब्ध हैं, उन्हें एक हेल्थ आईडी बनाकर शुरुआत करनी चाहिए. हेल्थ आईडी एक बेतरतीब ढंग से उत्पन्न 14 अंकों की संख्या है जिसका उपयोग विशिष्ट रूप से व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें प्रमाणित करने और उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड (केवल उनकी सूचित सहमति के साथ) को कई प्रणालियों और हितधारकों में फैलाने के लिए किया जाता है.
3) PHR पता क्या है? What is PHR?
PHR (व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड) पता एक स्व-घोषित उपयोगकर्ता नाम है जिसे स्वास्थ्य सूचना विनिमय और सहमति प्रबंधक (HIE-CM) में साइन इन करने की आवश्यकता होती है. डेटा साझाकरण को सक्षम करने के लिए प्रत्येक स्वास्थ्य आईडी को एक सहमति प्रबंधक से लिंकेज की आवश्यकता होगी. वर्तमान में, सभी हेल्थ आईडी उपयोगकर्ता हेल्थ आईडी साइन अप के दौरान अपना स्वयं का पीएचआर पता उत्पन्न कर सकते हैं.
4) मैं हेल्थ आईडी कैसे प्राप्त करूं? How to download ABHA Health ID?
आप हेल्थ आईडी वेब पोर्टल पर स्व-पंजीकरण द्वारा या Google Playstore से हेल्थ रिकॉर्ड्स एप्लिकेशन डाउनलोड करके हेल्थ आईडी प्राप्त कर सकते हैं. आप यहां पंजीकरण कर सकते हैं (https://healthid.ndhm.gov.in/register) या यहां मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं (https://play.google.com/store/apps/details?id=in.ndhm.phr&hl=hi_IN&gl=US) आप एक सहभागी स्वास्थ्य सुविधा में अपनी स्वास्थ्य आईडी बनाने का अनुरोध भी कर सकते हैं, जिसमें पूरे भारत में सार्वजनिक/निजी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र शामिल हो सकते हैं.
4) हेल्थ आईडी के लिए मुझे क्या पंजीकरण करने की आवश्यकता है? How to register for Health ID?
मोबाइल नंबर के माध्यम से स्वास्थ्य आईडी निर्माण के लिए- नाम, जन्म का वर्ष, लिंग, पता, मोबाइल नंबर आधार के माध्यम से स्वास्थ्य आईडी निर्माण के लिए- नाम, जन्म का वर्ष, लिंग, पता, मोबाइल नंबर, आधार संख्या.
6) क्या हेल्थ आईडी बनाने के लिए आधार अनिवार्य है? Is Aadhaar mandatory to create a Health ID?
नहीं, स्वास्थ्य आईडी बनाने की प्रक्रिया में आधार का स्वैच्छिक उपयोग शामिल है. यदि आप स्वास्थ्य आईडी बनाने के लिए अपने आधार का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप स्वयं घोषित जानकारी के साथ अपने मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं.
7) मेरा मोबाइल नंबर मेरे आधार नंबर से लिंक नहीं है. मैं हेल्थ आईडी बनाने के लिए अपने आधार को कैसे प्रमाणित करूं? My Mobile Number is not linked to my Aadhaar Number. How do I authenticate my Aadhaar for Health ID creation?
यदि आप हेल्थ आईडी पोर्टल पर अपना हेल्थ आईडी बनाने के लिए अपने आधार नंबर का उपयोग करते हैं, तो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. यदि आपका आधार किसी मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है, तो यह सुझाव दिया जाता है कि आप निकटतम भाग लेने वाली सुविधा पर जाएँ, और आधार नंबर का उपयोग करके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का विकल्प चुनें. सफल प्रमाणीकरण के बाद, आपको सुविधा पर ही एक स्वास्थ्य आईडी प्राप्त होगी.
8) क्या मैं हेल्थ आईडी बनाने के लिए आधार के अलावा अन्य आईडी दस्तावेजों का उपयोग कर सकता हूं? Can I use ID documents other than Aadhaar for Health ID creation?
वर्तमान में, एबीडीएम मोबाइल या आधार के माध्यम से स्वास्थ्य आईडी निर्माण का समर्थन करता है. एबीडीएम जल्द ही उन सुविधाओं को रोल आउट करेगा जो अन्य आईडी दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि के साथ स्वास्थ्य आईडी निर्माण का समर्थन करेंगे. सहभागी स्वास्थ्य सुविधाओं में सहायक मोड में.
9) पंजीकरण में कितना समय लगेगा? How long will the registration take for ABHA health account?
पूर्ण पंजीकरण में 10 मिनट से भी कम समय लगता है क्योंकि आपको केवल अपना मूल विवरण भरना होता है, और अपना मोबाइल नंबर या आधार नंबर प्रमाणित करना होता है.
10) क्या मुझे कोई भौतिक दस्तावेज जमा करने होंगे? Do I have to submit any physical documents for ABHA Number?
मौजूदा प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, आपको कहीं भी कोई भौतिक दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है. हेल्थ आईडी का नामांकन पेपरलेस और परेशानी मुक्त है. एबीडीएम जल्द ही एक पेपर आधारित तरीके से कम संसाधन सेटिंग्स में स्वास्थ्य आईडी निर्माण का समर्थन करने के लिए एक सुविधा शुरू करेगा. हालाँकि, उक्त प्रक्रिया का दायरा केवल सरकारी स्वास्थ्य लाभ योजनाओं के वितरण तक ही सीमित हो सकता है.
11) क्या मेरी अनुमति के बिना मेरे रिकॉर्ड अन्य डॉक्टरों या स्वास्थ्य सुविधा के साथ साझा किए जाएंगे? Will my records be shared with other doctors or health facility without my permission?
नहीं, आपके द्वारा सहमति प्रदान करने के बाद ही आपके रिकॉर्ड डॉक्टर या स्वास्थ्य सुविधा के साथ साझा किए जाएंगे. अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड के लिए सहमति देते समय, आप डॉक्टर या स्वास्थ्य सुविधा को आपके द्वारा साझा किए गए रिकॉर्ड की अवधि और प्रकार के अनुसार अनुमतियों को अनुकूलित और संपादित कर सकते हैं.
12) क्या मेरे स्वास्थ्य रिकॉर्ड सुरक्षित हैं? Are my health records safe and secure?
ABDM आपके किसी भी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को संग्रहीत नहीं करता है. आपके स्वास्थ्य रिकॉर्ड को स्वास्थ्य सेवा सूचना प्रदाताओं के पास उनकी अवधारण नीतियों के अनुसार संग्रहीत किया जाता है, और आपकी सहमति के बाद ही एन्क्रिप्शन तंत्र के साथ एबीडीएम नेटवर्क पर साझा किया जाता है.
13) अगर मैं अपना पासवर्ड भूल जाऊं तो मैं क्या करूं? What should I do if I forgot my username or password of ABHA account?
आप मोबाइल ओटीपी या आधार लिंक्ड मोबाइल ओटीपी, जैसा लागू हो, के माध्यम से अपनी स्वास्थ्य आईडी में लॉग इन कर सकते हैं और एक नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं. यदि समस्या बनी रहती है, तो कृपया हमसे ndhm@nha.gov.in पर संपर्क करें या हमारे टोल फ्री नंबर – 1800-11-4477 / 14477 पर कॉल करें.
14) व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड (पीएचआर) App क्या है? What is a Personal Health Record (PHR) application?
एक व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड, या पीएचआर, एक इलेक्ट्रॉनिक एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से रोगी अपनी स्वास्थ्य जानकारी को बनाए और प्रबंधित कर सकते हैं.
ABDM/NDHM ने ऐसा ही एक संदर्भ App जारी किया है. इसी तरह की सुविधाओं वाले कई अन्य एप्लिकेशन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.
15) क्या इस App पर स्वास्थ्य आईडी/पीएचआर पता बनाया जा सकता है? Can Health ID/PHR address be created on this application?
हां, इस एप्लिकेशन पर हेल्थ आईडी/पीएचआर पता बनाया जा सकता है.
16) App में कैसे लॉगिन करें? How to login into the application?
उपयोगकर्ता अपने स्वास्थ्य आईडी/पीएचआर पते और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं.
17) अगर मैं अपना उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड भूल गया तो मुझे क्या करना चाहिए? What should I do if I forgot my username or password?
आप “पीएचआर पता भूल गए” पर क्लिक करके अपना उपयोगकर्ता नाम पुनर्प्राप्त कर सकते हैं और सभी अनिवार्य विवरण जैसे पहला नाम*, मोबाइल नंबर*, जन्म तिथि – वर्ष* और लिंग* भर सकते हैं. फिर आपको “रिकवर पीएचआर एड्रेस” पर क्लिक करना होगा और यूजरनेम पुनः प्राप्त हो जाएगा.
आप “पासवर्ड भूल गए” पर क्लिक करके पासवर्ड पुनर्प्राप्त कर सकते हैं और फिर आपको अपना पीएचआर पता दर्ज करना होगा. इसके बाद, आपको पासवर्ड रीसेट करने के लिए अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा.
यदि आप समाधान करने में सक्षम नहीं हैं, तो कृपया हमसे ndhm@nha.gov.in पर संपर्क करें या हमारे टोल-फ्री नंबर 1800-11-4477 / 14477 पर कॉल करें.
18) क्या मैं एक स्वास्थ्य रिकॉर्ड एप्लिकेशन के माध्यम से कई पीएचआर पता बना सकता हूं? Can I create multiple PHR address through one Health Records Application?
हां, एक मोबाइल नंबर का उपयोग करके और हेल्थ आईडी के आसान निर्माण के लिए अपने मोबाइल नंबर से जुड़े आधार के माध्यम से यूनिक हेल्थ आईडी (पीएचआर एड्रेस) रजिस्टर बनाने के लिए कई पीएचआर एड्रेस बनाए जा सकते हैं क्योंकि यह फॉर्म के कुछ फील्ड को ऑटोफिल करेगा.
19) क्या स्वास्थ्य रिकॉर्ड App पर पंजीकरण करने या दी जाने वाली सेवाओं का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क लगेगा? Will there be any charges to register on Health Records Application or use the services offered?
नहीं, एबीडीएम/एनडीएचएम स्वास्थ्य रिकॉर्ड App सभी व्यक्तियों के लिए निःशुल्क है.
20) मैं अपने App/फोन पर अस्पताल से अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूं? How can I get my health records from the hospital to my application/phone?
स्वास्थ्य सुविधा को ऐसे सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना चाहिए जो ABDM/NDHM के साथ संगत हो और रोगी के डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाने में सक्षम हो.
विकल्प 1: स्वास्थ्य सुविधा रोगी की सहमति मांगेगी और उनके स्वास्थ्य आईडी के साथ उनके डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को जोड़ेगी, जिसे रोगी अपने फोन पर पीएचआर अनुप्रयोगों के माध्यम से एक्सेस कर सकता है.
विकल्प 2: पंजीकृत स्वास्थ्य सुविधा को खोज कर और उसके साथ जोड़कर, आप मोबाइल एप्लिकेशन पर विशेष सुविधा से अपना स्वास्थ्य रिकॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं.
21) क्या साझा किए गए रिकॉर्ड हमेशा डॉक्टर के पास रहेंगे? Will the shared records stay with the doctor forever?
नहीं, रिकॉर्ड हमेशा के लिए डॉक्टर के साथ साझा नहीं किए जाएंगे. रिकॉर्ड साझा करने से पहले अवधि को अनुकूलित किया जा सकता है. उपयोगकर्ता द्वारा प्रदान की जा रही सहमति की अवधि के लिए ही रिकॉर्ड डॉक्टर के लिए सुलभ हैं.
22) क्या मैं अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को स्वास्थ्य रिकॉर्ड App में मैन्युअल रूप से अपलोड कर सकता हूं? Can I manually upload my health records to the health records application?
हां, उपयोगकर्ता अपनी स्कैन की गई रिपोर्ट एबीडीएम/एनडीएचएम के अनुरूप स्वास्थ्य लॉकरों में एबीडीएम हेल्थ रिकॉर्ड्स (जिसे पहले एनडीएचएम हेल्थ रिकॉर्ड्स के रूप में जाना जाता था) एप्लिकेशन और किसी भी अन्य संगत पीएचआर एप्लिकेशन के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं.
23) क्या एप्लिकेशन पर अपलोड किया गया डेटा सुरक्षित है? Is the data uploaded on the application secure?
रोगी का अपने डेटा पर नियंत्रण होता है. एबीडीएम/एनडीएचएम के साथ एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य लॉकरों का उपयोग ऐसे लॉकरों में स्वास्थ्य रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए भी किया जा सकता है.
24) क्या मेरे स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी स्वास्थ्य रिकॉर्ड App में जा रही है? Is all my health-related information going into the health records application?
नहीं, केवल डॉक्टरों और उपयोगकर्ता द्वारा बनाए और अपलोड किए गए रिकॉर्ड ही मोबाइल एप्लिकेशन पर होंगे.
25) क्या मैं एबीडीएम/एनडीएचएम पारिस्थितिकी तंत्र से बाहर निकल सकता हूं? Can I opt out of ABDM/NDHM ecosystem?
उपयोगकर्ता के पास https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाकर स्वास्थ्य आईडी को निष्क्रिय/पुनः सक्रिय/हटाने और लॉग इन करने का विकल्प होगा, फिर स्वास्थ्य आईडी को हटाने या निष्क्रिय करने के लिए आगे बढ़ें. कृपया ध्यान दें कि निष्क्रिय आईडी को फिर से सक्रिय किया जा सकता है, लेकिन हटाए गए आईडी को फिर से सक्रिय नहीं किया जा सकता है.
26) क्या मेरे स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मेरी स्वास्थ्य देखभाल में समन्वय स्थापित करने के लिए मेरे व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंच सकते हैं?
हां, लेकिन केवल व्यक्ति से सहमति लेने के बाद, व्यक्ति की सहमति के बिना कोई भी व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच सकता है.
27) हेल्थ आईडी को स्वास्थ्य सुविधाओं से कैसे जोड़ा जा सकता है? How can Health ID be linked with the health facilities?
ABDM/NDHM पारिस्थितिकी तंत्र में पंजीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं को PHR एप्लिकेशन में “लिंक” बटन पर क्लिक करके खोजा जा सकता है. इसके अलावा, उपयोगकर्ता पंजीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है जो स्वास्थ्य सुविधा के साथ स्वास्थ्य आईडी / पीएचआर पते को स्वचालित रूप से लिंक और प्रमाणित करेगा.
28) क्या मैं अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को स्वयं लिंक कर सकता हूँ? Can I link my health records on my own?
हां, उपयोगकर्ता रोगी द्वारा शुरू किए गए लिंकिंग का उपयोग करके अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को लिंक कर सकते हैं जो एबीडीएम/एनडीएचएम हेल्थ रिकॉर्ड्स एप्लिकेशन में प्रदान की गई कार्यक्षमता है. जब भी कोई व्यक्ति अस्पताल जाता है और व्यक्ति की सहमति के बाद अपनी स्वास्थ्य आईडी प्रदान करता है, तो स्वास्थ्य रिकॉर्ड लिंकिंग स्वास्थ्य सुविधा में भी हो सकता है.
सारांश –
हमने यह लेख में ABHA card download kaise kare और आभा एड्रेस कैसे बनाये यह विस्तार में जाना. आप अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से अपना अभा नंबर बना सकते है और आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आगा आपको आभा कार्ड के बारे में कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरुर बताये.