Aadhar card link to sbi bank account कैसे करे? पूरी जानकरी हिंदी में
Government के नए नियमो के अनुसार सब को अपना Aadhar card और PAN card , बैंक अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य है. SBI अकाउंट holders को भी इसी तरह के SMS आये होंगे. Prevention of Money Laundering Act (PMLA) के नियम के तहत Aadhar card को बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, PAN नंबर जैसे अन्य important document के साथ लिंक करना अनिवार्य है. PAN card और Aadhar card को SBI account से link लिंक करने के लिए customers को ३१ दिसम्बर २०१७ तक मोहलत दी गयी है. यह आर्टिकल में Aadhar card link to sbi bank account कैसे करते है इसके बारे में डिटेल में बतया गया है.
Table of Contents
Aadhar card link to sbi bank account- How to Do it. Aadhar card को SBI account में लिंक कैसे करते है
Aadhar number को SBI account में लिंक करने के लिए बैंक की तरफ से ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध कराइ गई है. आप Aadhar card link to sbi bank account का यह कम आप कुल ४ तरीकों से कर सकते है.
1. online SBI (SBI Internet Banking) की मदद से Aadhar card link to sbi bank account कैसे करे.
अगर आप SBI की online इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हो तो यह option सबसे बेस्ट है. SBI internet banking की पोर्टल में लॉग इन करने पर services tab पर क्लीक करे.
यहाँ से Link your Aadhaar Number पर क्लिकऔर अपना प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करे. अब नए विंडो में अपना Aadhar card number डाले और mobile नंबर पर आये हुए OTP को दर्ज करे.
Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Aadhar card link to sbi bank account का application SBI को भेज दिया जाएगा और यह डिटेल्स mobile में SMS के द्वारा प्राप्त होगी.
जरुर पढ़े – Aadhaar card PDF password हमेशा के लिए remove कैसे करे?
2. SMS के जरिये Aadhar card को SBI account से link कैसे करे.
SBI account से registered mobile नंबर से SMS के द्वारा भी कुछ ही minutes में Aadhar card link to sbi bank account का काम कर सकते है. अपने bank में registered mobile नंबर से निचे दिया हुआ text SMS में टाइप करे.
UID Aadhaar number Account number
यह SMS 567676 यह नंबर पर भेज दे. ध्यान रहे की यह SMS chargable है , इसलिए अपने mobile में sufficient बैलेंस होने की पुष्टि करे.
aadhar number वेरीफाई होने की पुष्टि आपको SMS द्वारा कुछ दिन में भेज दी जायेगी. अगर किसी कारन aadhar card वेरीफाई/ लिंक नहीं हुआ तो इसके बारे में SMS के द्वारा बताया जाएगा. ऐसे समय आप अपने branch में aadhar card के साथ जा कर आकोउंत से लिंक करा सकते है.
जरुर पढ़े – Aadhar card update कैसे करे? Aadhar card correction online step by step guide हिंदी में
3. SBI ATM के द्वारा aadhar card link to sbi bank account कैसे करे
SBI ATM सर्विस के जरिये आप aadhar card link to sbi bank account कr सकते है. इसके लिए आपके पास valid SBI Debit/Credit card होना जरुरी है.
किसी भी SBI ATM में अपना aadhar card स्वाइप करे और ATM PIN enter करे. अब स्क्रीन पर दिखाए गए मेनू से services option पर क्लीक करे और Aadhar registration चुने.
account type (Savings/current/other) को चुनने पर aadhar card number दर्ज करे. next स्क्रीन पर आपको दुबारा अपना aadhar card number दर्ज करना है.
registered mobile में आपको Aadhar card link to sbi bank account status के बारे में SMS प्राप्त हो जाएगा.
जरुर पढ़े – Tez app क्या है? Google payment app की पूरी details हिंदी में।
4. SBI branch में विजिट कर के Aadhar card link to sbi bank account कैसे करे.
offline method में सीधे अपने branch में जा कर Aadhar card link to sbi bank account form के जरिये aadhar card लिंक कर सकते है.
आपके aadhar card के xerox copy को फॉर्म के साथ जोड़े और branch में सबमिट करे. verification के बाद registered mobile पे Aadhar card link to sbi bank account status की जानकारी SMS के द्वारा कुछ ही दिन में प्राप्त होगी.
aapki har baar puri jankari ke sath post hoti hai
Hello Yashdeep, Thanks and keep visiting
Hello sir, thanks to keep visiting
Sir mere account se aadhar link krna he pese nhi nikal rhe he sbi bank dharampuri please help me
very nice sir thanku