Aadhaar card PDF से पासवर्ड कैसे निकाले? Remove password from Aadhar card pdf file

Remove password from Aadhar card pdf

नमस्कार दोस्तों, पिछले पोस्ट में हमने देखा था कि आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते है. लेकिन यह ई-आधार PDF file को ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होती है, वो भी हर समय open करते वक्त. इसी में अगर आप आधार कार्ड का password भूल जाते है तो वह फ़ाइल आप ओपन नही कर पाओगे. लेकिन क्या आप जानते है कि आप Aadhaar card pdf password आप हमेशा के लिए remove कर सकते है. आज के post में हम Remove password from Aadhar card के बारे में step by step जानेंगे.

Aadhar card PDF से पासवर्ड निकलने के लिए ज़रुरी चीज़े

  1. आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप या एक स्मार्टफ़ोन होना ज़रुरी है.
  2. Aadhar card की PDF download कर ले. जाने Aadhar card download कैसे करते है.
  3. अपने कंप्यूटर में Google chrome browser install कर ले. Download google chrome browser. (फ़ोन से यह काम आप नहीं के सकते)

क्या आप आधार कार्ड पासवर्ड भूल गए है?

अगर आप Aadhar card PDF का पासवर्ड भूल हाय है तो इसे खोलना बहुत आसान है.

Aadhar card password 6 अंको का होता है , जो आपके area का pin code है. लेकिन अब ( 11 Oct 2017 से आगे) UIDAI portal के नए नियमों के अनुसार Aadhar card password 8 अंकों का हो गया है.

नए password के पहले 4 अंक आपके नाम के पहले 4 अंक है, और आखिरी चार अंक आपके जन्म तिथि का साल होगा. तो आपने हाल ही में आधार कार्ड डाउनलोड किया है तो आपको 8 डिजिट का कोड डालना है. उसके बाद आप नीचे दिए गए गाइड से हमेशा के लिए  Aadhaar card PDF password remove कर सकते है.

विस्तृत जानकारी के लिए हमारा यह गाइड पढ़े –

ज़रूर पढ़े –  मेरे Aadhar Card का पासवर्ड क्या है

Aadhar card PDF password हमेशा के लिए remove कैसे करे? How to Remove password from Aadhar card PDF file in Hindi

नीचे दिए गए steps को follow करने पर आप Aadhar card pdf password remove कर सकेंगे.

Step 1: सबसे पहले uidai portal से आधार कार्ड download और सेव की गई फ़ाइल को computer में locate करना है.

Step 2: अब pdf file पे right-click करे और open with – chrome browser के option पर क्लिक करे.

Remove password from Aadhar card pdf

Step 3: अब यह pdf file को ओपन करे और password डाल दे और file ओपन कर ले.

Remove password from Aadhar card pdf

Step 4: अब आपको pdf file के options में print के icon पर क्लिक करना है. या फिर Ctrl+P shortcut use करे.

aadhaar card pdf password remove in hindi

Step 5: ओपन हो गए settings से change option पर क्लिक करे.

aadhaar card pdf password remove in hindi

Step 6: अब दिखाई गई options में से  Save as pdf का option select करे.

aadhaar card pdf password remove in hindi

Step 7: Save button पर क्लिक करते ही new pdf सेव हो जाएगी जिसे आप बिना password के ओपन कर सकेंगे.

aadhaar card pdf password remove in hindi

इन 7 आसान steps से आप Remove password from Aadhar card की प्रक्रिया पूरी कर सकते है.

जरुर पढ़े – Aadhar card update कैसे करे? Aadhar card correction online step by step guide हिंदी में

>> Aadhar card से जुडी सभी जानकरी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है – https://geekhindi.com/aadhar-card/

>> Digital India के तहत ऑनलाइन दस्तावेज download कैसे करे इसके बारे में सभी जानकारी यहाँ से पढ़े – https://geekhindi.com/digital-india/

सारांश

मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. Remove password from Aadhar card के बारे में दी गई जानकारी के सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए आप नीचे comment में पूछ सकते है.

More Related Articles -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

6 Comments

  1. sir apne bhut he badiya jankari share kari ha , Ap Ayse He Acche Post likhte Rahiye
    good work , keep it up

  2. Muze khushi hai ki aapko yah post se fayda hua.

  3. Thanks, keep visiting

  4. sir apne bhut hi badiya jankari share kari hai , Ap Ayse He Acche Post likhte Rahiye