अपने आधार कार्ड जानकारी को सुरक्षित कैसे करे?
नमस्कार दोस्तो, #DigitalIndia की तहत सभी भारतीय नागरिकों के पास Aadhaar Card का होना जरूरी है। लेकिन Aadhaar Card के बढ़ते उपयोग के साथ अपने Aadhaar data को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो गया है। यह पोस्ट में हम जानेंगेे की कैसे Aadhaar Card Biometric data (Thumb Impression और Iris) सुरक्षित कर सकते है।
Table of Contents
Aadhaar card को क्यूँ सुरक्षित करें?
भारत में हुए नोटबंदी के बाद online transactions काफी ज्यादा बढ़ गए है। इसीमे आप अपने Aadhaar card के जरिए भी payment कर सकते है। इसके लिए आपको thumb impression से payment को authenticate करना पड़ता है।
लेकिन इसमें आपका Thumb Impression या biometric data चोरी किया जा सकता है। यह चोरी किया गया data misuse किया जा सकता है जिससे आपको आगे चलकर परेशानी उठानी पड़ सकती है।
इसीलिए हमें सुरक्षित करना बेहद जरूरी हो गया है।
जरुर पढ़े – आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करे?How to link Aadhar Card to PAN card.
Aadhaar card biometric data को सुरक्षित कैसे करे? How to lock Aadhaar Card biometric Data?
Aadhaar Card की official website UIDAI पर अब एक नया option आ गया है। जिससे आप अपने Aadhaar Card Biometric data को lock कर सकते है।
1. सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/biometric-lock वेबसाइट अपने browser में ओपन करनी होगी।
2. अब screen पर Aadhaar card number और CAPTCHA code को दर्ज करें और send OTP पर क्लिक करे।
3. अब अपने Aadhaar card linked mobile number पर OTP मिलेगा। यह OTP स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में डाले। login पर क्लिक करे।
4. अगले स्क्रीन पर अब lock फिर से एक बार कैप्चा कोड डाल दे और enable बटन पर क्लिक करे।
अब आपका biometric data lock हो गया है।
अब आप किसी भी Aadhaar based authentication service में अपना thumb impression लगाते है तब आपको 330 error दिखायेगा। इसका मतलब आपका data लॉक हो गया है और सुरक्षित है।
जरुर पढ़े – GST क्या है? GST की पूरी जानकारी हिंदी में
Aadhaar Card Biometric Data को unlock कैसे करे? How to unlock Aadhaar card Biometric Data in Hindi?
लेकिन कई बार आपको Aadhaar Card Biometric data को unlock करने की जरूरत पड़ेगी। जैसे नया SIM कार्ड लेते समय Thumb impression से SIM activate कर दी जाती है। ऐसे मौके पर आप अपने data को 10 minute के unlock भी कर सकते है।
1. ऊपर दिए गए स्टेप 1 से 3 तक दोबारा दोहराए ।
2. अब यहां पर आपको unlock और disable ऐसे दो option आएंगे।
3. अगर आपको biometric information को 10 मिनट के लिए अनलॉक करना है तो Unlock बटन पर क्लिक करे।
4. अगर आप चाहते है कि अपने डेटा को हमेशा के लिए unlock करना है, ताकि आपको बार बार इसे 10 मिनट के लिए अनलॉक ना करना पड़े, तो Disable बटन पर क्लिक कर सकते है।
मुझे उम्मीद है कि आपको Aadhaar card biometric lock/unlock के बारे में दी गयी जानकारी उपयोगी लगी होगी। आपके सवाल या सुझाव हमे comment के जरिए जरूर बताएं।
Awesome post bro,
time nikal ke karta hu lock.
Nice info
Thanks
Thanks
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने अभिजीत और आपका लिखने का तरीका बहुत अच्छा है
मुझे खुशी हई की आप को यह जांकरी पसंद आयी। धन्यवाद
बहुत भी काम की जानकारी शेयर की है अभिजित जी आपने
मुझे खुशी है कि यह ऑर्टिकल आपको पसंद आया
nice information thanks for sharing
Hi there, just ƅecame aware of yⲟur blog tһrough Google, and foᥙnd tһat it is really informative.
Ι’m gonna watch оut fоr brussels. Ӏ’ll be grateful іf you continue thіs in future.
Many people ԝill Ƅe benefited from yoᥙr writing. Cheers!
Mene Abhi check kiya aadhar number dalkar mere Me enable Likha huaa aa rha h uska Mtlb Kya huaa
Hello Ajeet, enable button par click karne ke baad aapka biometric infi secure ho jaayega. kripya post ki sabhi chije jarur padhe.
nice info
बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर की है शेयर की है आपने
Very nice & useful post